*खत्म नहीं हो रही है आप की मुश्किलें, अब पंजाब में विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा पर कसा शिकंजा, ईडी हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ*
#aam_aadmi_party_mla_jaswant_singh_gajjanmajra_ed_raid
आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के अमरगढ़ से विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ गत साल से ईडी जांच कर रही थी।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2014 दौरान बैंक से लिए करीब 40 करोड़ रुपये के कर्जे के मामले की जांच चल रही है, जिसमें उनसे सीबीआई व ईडी द्वारा पहले भी पूछताछ की गई है। ईडी द्वारा उन्हें कुछ समय पहले भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद सोमवार को अचानक उन्हें ईडी ने हिरासत में ले लिया है। ईडी की टीम उन्हें हिरासत में लेने के बाद जालंधर ले गई है।
सितंबर 2022 में ईडी की एक टीम ने गज्जनमाजरा के घर के अलावा अमरगढ़ में उनके परिवार द्वारा संचालित एक स्कूल और एक पशु चारा फैक्टरी पर छापा मारा था। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पिछले साल 40.92 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में उनकी संपत्तियों की छापेमारी की थी, जिसके बाद ईडी ने उनके खिलाफ पीएमएलए मामला दर्ज किया था।
सीबीआई ने कहा था कि तलाशी के दौरान16.57 लाख की राशि, 88 विदेशी मुद्रा नोट और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। याद रहे कि लुधियाना स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा द्वारा मालेरकोटला के गौंसपुरा में गज्जनमाजरा की फर्म के खिलाफ शिकायत के बाद सीबीआई जांच की गई थी। बैंक की शिकायत में कहा गया है कि उसके निदेशकों के माध्यम से फर्म ने बंधक स्टॉक को छुपाया था और गलत और बेईमान इरादे से बही ऋणों को डायवर्ट किया था। ताकि इसे लेनदार बैंक को निरीक्षण के लिए और सुरक्षित लेनदार के रूप में वसूली के लिए उपलब्ध न कराया जा सके।
बता दें कि दिल्ली से लेकर पंजाब तक आम आदमी पार्टी के नेता ईडी और सीबीआई के रडार पर हैं। दिल्ली में कथित शराब घोटाले में सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सलाखों के पीछे हैं। ईडी ने अपनी जांच में इन नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाया है। इन नेताओं में से कई को तो सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिल पाई है।








Nov 06 2023, 19:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.5k