किसान क्रान्तिसेना की अपीलः आम लोगों के लिए बनाए जिला अस्पताल के अलावा सस्ते व सुलभ चिकित्सा केन्द्र बने
मुजफ्फरनगर- जहां एक ओर दीपावली नजदीक आ रही है और प्रदूषण की समस्या दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में एक विकराल रूप धारण किए हुए हैं वहीं दूसरी ओर एक लंबे समय से पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में डेंगू-चिकनगुनिया और अन्यत्र कई तरह के बुखार ने अपने साम्राज्य का विस्तार किया हुआ है। ऐसे में आम लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आज स्थिति यह है कि कोई घर ऐसा नहीं बचा जहां बुखार से पीड़ित न हो। शासन व प्रशासन द्वारा ऐसे कड़े उपाय किए जाने चाहिए जिससे आम जनमानस को कुछ राहत मिल सके। जिला अस्पताल से लेकर व्यक्तिगत अस्पताल तक शासन व प्रशासन द्वारा कोरोना काल की तरह इलाज में आम जनमानस को छूट मिलनी चाहिए क्योंकि एक तरफ जहां त्योहारों का खर्चा आमजन झेल रहे हैं दूसरी तरफ बीमारी की पीड़ा दूर करने के लिए भी मोटा खर्च आमजन को भुगतना पड़ रहा है।
इन सब मामलों को देखते हुए किसान क्रान्तिसेना शासन व प्रशासन से मांग की है की आम जनमानस की समस्या को देखते हुए जिला अस्पताल के अलावा भी अन्य मुफ्त इलाज केंद्र जिले के प्राइवेट अस्पतालों में खोल देने चाहिए जिससे आम जनमानस को इलाज करवाने में आसानी हो सके। साथ ही आम जनमानस से किसान क्रान्तिसेना अपील की है कि प्रदूषण के खतरे को देखते हुए दीपावली जैसे त्यौहार को पटाखा मुक्त दीपावली के रूप में मनाए।जिससे कि धन हानि और स्वास्थ्य हानि से बचा जा सके और पर्यावरण प्रदूषण न हो और आम जनमानस को समस्याओ का सामना न करना पड़े।
Nov 04 2023, 11:00