*जिलाधिकारी बनी टीचर लगाई बच्चों की क्लास,बच्चों से पढ़वाई किताब और पूछे सवाल*
रायबरेली। सोमवार को प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था को देखने निकली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर प्राथमिक विद्यालय जगदीश पुर में बच्चों के बीच पहुंची तो उनके अंदर का छिपा अध्यापक का रुप बाहर निकल आया। बच्चो के बीच जाकर वह उनकी टीचर बन गई। इतना ही नही जिलाधिकारी ने बकायदा इन बच्चों की क्लास शुरु कर दी।
जिलाधिकारी ने बच्चो से थोड़ी किताब पढ़वाई और पढ़ाया साथ ही कई बच्चों से कई तरह के सवाल किए। कुछ जबाव तो बच्चे दे पाए बाकी हड़बड़ी में उनके मन में ही रह गए। जिलाधिकारी ने वहा पढ़ाई के स्तर और बच्चो के ज्ञान को भी परखा। किसी को दलबल के साथ इस तरह आया देख बच्चे भी हैरान थे कौन आया है की विद्यालय में एकदम सन्नाटा है।
जिलाधिकारी का यह रुप देखकर बच्चो को लगा की शायद कोई नई टीचर आ गई है जो उन्हे बता रही हैं। विद्यालय के शिक्षक तो थोड़ा सहमे नजर आए और बच्चो को ठीक से बैठने और बोलने का इशारा भी करते रहे लेकिन बच्चे तो बच्चे उन्हें क्या फर्क पड़ता है कोई अपनी नई मैम को देख रहा था तो कोई मेज के सहारे लेटा था उठा ही नही अपने काम में पूरी तरह मस्त और क्या हो रहा है उससे पूरी तरह अनजान दिखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बच्चो के बीच उनके मनोभावों को समझती रही और फिर स्कूल के अध्यापकों को जरुरी निर्देश देकर वहां से निकल गई।
डीएम ने दिए निर्देश लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने प्राथमिक विद्यालय गोरा बाजार और जगदीशपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था देखी। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि विद्यालय में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था हो। जिलाधिकारी ने बच्चों से बात करते हुए पठन पाठन और उन्हें दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता जांची।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील के संबंध में भी रसोई का निरीक्षण किया और मिड डे मील बनाने वाली रसोइयों से भी बात की और भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने हेडमास्टर को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। साथ ही सभी अध्यापक नियमित रूप से विद्यालय आएंगे। बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की ढीलाई न बरती जाए।अन्यथा लापरवाही करने वाले किसी भी जिम्मेदार को बख्शा नहीं जायेगा सभी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Nov 01 2023, 20:24