वायु प्रदूषण से रहें सावधान हो सकते हैं बीमार संदर्भ : राजधानी पटना का एक्यूआई लेवल 200 के पार
वायु प्रदूषण का मतलब हवा में किसी भी भौतिक, रासायनिक या जैविक परिवर्तन है । यह हानिकारक गैसों और धूल द्वारा वायु का प्रदूषण होता है, जो मनुष्यों, जानवरों और पेड़ - पौधों पर असर डालता है । ज्ञात हो कि वायुमंडल में गैसों का निश्चित प्रतिशत मौजूद है । इन गैसों की संरचना में वृद्धि या कमी मानव अस्तित्व के लिए हानिकारक है । इस असंतुलन के कारण पृथ्वी के तापमान में वृद्धि हुई जिसे ग्लोबल वार्मिंग के नाम से जाना जाता है।
वायु प्रदूषण के कारण : आवागमन के साधनों से निकलने वाली गैस पर्यावरण को प्रदूषित करती हैं । वाहन ग्रीन हाउस गैसों के प्रमुख स्रोत हैं । इसके साथ ही कारखाने- उद्योग भी कार्बन मोनोऑक्साइड ,कार्बनिक यौगिक, हाइड्रोकार्बन और रसायनों के मुख्य स्रोत है । इन्हीं से हवा की गुणवत्ता खराब होती है । वहीं घरेलू सफाई उत्पाद और पेंट में जहरीले रसायन होते हैं जो हवा में आसानी से फैल कर उसे प्रदूषित कर देते हैं ।
दूसरी ओर हवा में नमी बढ़ने के कारण वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है । नम हवा में धूल कणों की मात्रा धीरे-धीरे बढ़ने लगी है ।
क्या पड़ता है प्रभाव : वायु प्रदूषण के कारण मनुष्यों में श्वसन संबंधी बीमारियां ,हृदय रोग ,फेफड़ों के कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं ।वहीं प्रदूषित क्षेत्रों के आसपास रहने वाले बच्चों में निमोनिया और अस्थमा का खतरा अधिक रहता है । साथ ही प्रदूषण का असर पेड़ - पौधों और जानवरों पर भी पड़ता है ।
क्या हो निदान : वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग किया जाए । दूसरी ओर ई वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाए । वहीं पेट्रोल और डीजल चालित वाहनों का प्रयोग बंद किया जाए और उसकी जगह सीएनजी वाले वाहनों को उपयोग में लाया जाए । साथ ही गोइंग ग्रीन जीवन शैली को अपनाना होगा अपनाना होगा ।
पौधे लगाएं : पेड़ - पौधे हवा की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं, इसलिए अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए साथ ही हमें सौर ऊर्जा का आधिकारिक प्रयोग करना चाहिए। और अंत में वायु प्रदूषण को कम करना किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है । इसके लिए सभी को संवेदनशील होना होगा । वैसे सरकार भी इस समस्या को लेकर पहले से ही प्रयासरत है । सरकार की तरफ से वायु प्रदूषण कम करने के लिए सड़कों पर एंटी स्मोक गन से पानी का छिड़काव किया जाता है।
Oct 31 2023, 20:01