दुमका : 30 को सीएम देंगे कई सौगात, तैयारी पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य के सबसे लंबे पुल का होगा लोकार्पण
दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को दुमकावासियों को राज्य के सबसे लंबे पुल की सौगात देंगे। इस दौरान सीएम पथ निर्माण विभाग की कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे।
सीएम श्री सोरेन सोमवार की दोपहर एक बजे हेलीकाप्टर से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। सीएम कुमड़ाबाद के नजदीक मयूराक्षी नदी पर बने करीब 2.34 किलोमीटर लम्बी उच्चस्तरीय पुल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा सीएम दुमका जिला अंतर्गत अन्य पथ परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।
इधर सीएम के आगमन को लेकर रविवार को उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में संबंधित कार्यक्रम को लेकर ब्रीफिंग किया गया। ब्रीफिंग कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस दंडाधिकारी उपस्थित थे। ब्रीफिंग का मुख्य उद्देश्य 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर था।
इसके लिए उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को उनके दायित्वों से संबंधित निर्देश दिया। सभी को ससमय कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहने को कहा। कहा कि कार्यक्रम में आए लोगो को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष खयाल रखा जाए। लोगों के सुविधा के लिए पुल से लेकर हेलीपैड, धरमपुर, मुख्य कार्यक्रम स्थल के समीप कई पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया है। जगह जगह पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की गई है। ब्रीफिंग कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने दायित्वों के अनुसार अपने स्थल पर तैनात रहे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Oct 30 2023, 21:22