दुमका : शरद पूर्णिमा पर बासुकिनाथधाम में श्रद्धालुओं का लगा तांता, ग्रहण की वजह से 9 बजे रात से बंद हो जाएगा पट
दुमका :- शरद पूर्णिमा पर शनिवार की देर रात से शुरू होनेवाले चंद्र ग्रहण का असर बाबा बासुकिनाथधाम में भी देखने को मिलेगा। शनिवार की शाम चार बजे से सूतक काल लगने से श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा बासुकिनाथ की पूजा अर्चना में जुटे रहे।
चंद्र ग्रहण के दौरान बाबा बासुकिनाथ का पट श्रृंगार पूजा के साथ रात नौ बजे से बंद हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक रात एक बजकर पांच मिनट से आंशिक चंद्र ग्रहण की शुरुआत होगी। रात एक बजकर 44 मिनट में ग्रहण का मध्य रहेगा और दो बजकर 24 मिनट पर बजे ग्रहण खत्म हो जाएगा।
इस दौरान परम्परा औऱ मान्यता के अनुसार चंद्रग्रहण में ग्रहण लगने के चार घंटे पूर्व बाबा बासुकिनाथ का पट बंद कर दिया जायेगा।
बासुकिनाथधाम के प्रधान पुजारी एवं पंडा धर्मरक्षणी के अध्यक्ष मनोज पंडा की माने तो चंद्रग्रहण के दौरान बाबा बासुकिनाथ की अपनी परम्परा रही है। सूर्यग्रहण से 12 घंटे और चन्द्र ग्रहण से चार घंटे पूर्व बाबा फ़ौजदारीनाथ का पट बंद करने की परंपरा है।
उन्होंने कहा कि चन्द्रग्रहण आज रात के एक बजकर पांच मिनट में लग रहा है जो दो बजकर 26 मिनट में समाप्त होगा। चंद्र ग्रहण के दौरान किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर नही निकलना चाहिए।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Oct 29 2023, 21:14