रायबरेली में पहले दिन 10508 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, जिले के 26परीक्षा केन्द्रों पेट परीक्षा हुई आयोजित
रायबरेली। शनिवार को पहले दिन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा की लिखित परीक्षा संपन्न हुई। यह परीक्षा दो दिन आयोजित होनी है। आज भी यह परीक्षा संपन्न होनी है। पहले दिन में दो पालियों में यह परीक्षा संपन्न हुई। आज भी यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। पहले दिन प्रत्येक पाली में 12312 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।जिसमे दोनो पाली में 24624 पंजीकृत परीक्षार्थी के सापेक्ष 14116 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। जबकि दोनो पालियों में 10508 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा छोड़ दी।जिसमे 57.38 प्रतिशत परीक्षार्थी ही सम्मिलित हुए । जबकि 42.71 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। जिले के 26 परीक्षा केन्द्रों यह परीक्षा आयोजित हुई।
असुविधा के लिए बना कंट्रोल रुम
कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु शनिवार को सुबह 5 बजे से शाम तक कार्रवाई होने तक जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम नं 9454418979 स्थापित किया गया है।जिनमें डा० रजनीश प्रकाश तिवारी जिनका मो० नं०- 9415742693 है। सुरेश कुमार मिश्रा जिनका मो नं 9415054521 व डा विनोद कुमार त्रिपाठी मो नं० 9621373372 है इस टीम में शामिल है।
जिला प्रशासन रहा मुस्तैद
शनिवार को परीक्षा शुरु होने बाद से उनके सील्ड बक्स जमा होने तक प्रशासन सक्रिय रहा। तैनात कन्ट्रोल रूम के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि वह समय से पूर्व तैनाती स्थल पर पहुंचकर अनवरत प्राप्त सूचनाओं या समस्याओं को एक रजिस्टर में अंकित कर निराकरण करें।ये लोग किसी भी गड़बड़ी की स्थिति की सूचना तत्काल अपर जिलामजिस्ट्रेट प्रशासन,नगर मजिस्ट्रेट,अपर पुलिस अधीक्षक के नंबरों पर अवगत कराएंगे।
आज भी 26 केंद्रों पर होगी परीक्षा
आज भी प्रथम और द्वितीय पाली में प्रत्येक पाली में 12312 परीक्षार्थी शामिल होंगे कुल 24624 परीक्षार्थी इस परीक्षा में आज भी सम्मिलित होंगे।
रेलवे स्टेशन पर रही परीक्षार्थियों की भारी भीड़
शहर के इकलौते रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भारी संख्या दिखाई पड़ी। हालत ये थी की तिल रखने की जगह नही थी। पूरे समय धक्का मुक्की ही रही। किसी तरह परीक्षार्थी अपने गंतव्य को गए। रेलवे स्टेशन में परीक्षार्थियों के अलावा कोई दिखाई नही दे रहा था। जिन लोगो को कोई विशेष जरुरी कार्य नही था वह भीड़ देख के ही वापस लौट गए।
बस स्टेशन के पास पूरे दिन रही जाम की स्थिति
बस स्टेशन के पास पूरे दिन लगभग जाम की स्थिति बनी हुई थी। भीड़ का तांता टूटने का नाम ही नही ले रहा था। पूरे शहर में टेट के परीक्षार्थियों की ही भीड़ दिख रही थी। भीड़ के चलते पूरे दिन दिक्कत बनी रही। शहर में निकले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Oct 29 2023, 12:15