दुमका : हाई टेंशन पोल पर युवक का 'हाई वोल्टेज' ड्रामा, कड़ी मशक्कत के बाद बचाव दल ने किया रेसक्यू
दुमका : दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र और देवघर के पालोजोरी थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित बास्कीडीह - आमगाछी गाँव में बने बिजली के हाईटेंशन पोल पर एक युवक के चढ़ने के बाद हड़कंप मच गया।
युवक को NDRF, मैथन डैम और बिजली विभाग की टीम द्वारा करीब सात घंटे तक चलाए गए जॉइन्ट रेसक्यू के बाद सकुशल उतारा गया। बिजली के हाईटेंशन पोल पर चढ़नेवाला युवक अमित महतो देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र के शिमला गाँव का रहनेवाला बताया जाता है। फिलहाल अमित महतो को हाईटेंशन पोल से सकुशल उतारने के बाद मेडिकल जाँच के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बास्कीडीह - आमगाछी गाँव में बने बिजली हाई टेंशन पोल पर शुक्रवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने एक युवक को देखा। युवक हाई टेंशन पोल के काफी उच्चाई तक पहुंच चुका था। मैथन से कहलगांव जाने वाली 400 केवीए का ट्रांसमिशन लाइन के पोल पर चढ़े युवक की ड्रामेबाजी देखकर स्थानीय लोगों की साँसे थम गयी। जिस समय युवक पोल पर चढ़ा उस वक्त ट्रांसमिशन लाइन में करंट दौड़ रही थी लेकिन गनीमत रही कि युवक उक्त करंट की चपेट में नहीं आया। जानकारी के मुताबिक युवक अमित महतो रात से ही
ट्रांसमिशन लाइन के टावर पर चढ़ा हुआ था। सुबह जैसे ही गांव वालों को इस बात की जानकारी मिली पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना और सारठ विधायक रणधीर सिंह को दी। आनन फ़ानन ने संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुँचे।
वहीं मौके पर पहुँचे विधायक रणधीर सिंह ने देवघर के उपायुक्त विशाल सागर से बात कर युवक के सकुशल रेस्क्यू आॅपरेशन करने को कहा। जिसके बाद उपायुक्त ने तुरंत मैथन के अधिकारियों से बात कर आनन-फानन में एक बचाव दल को रवाना किया। मैथन से आये अधिकारियों, तकनीकी इंजीनियर और डॉक्टर की टीम सुबह साथ बजे से ही वहाँ कैम्प कर गयी और रेसक्यू शुरू किया। बचाव दल ने सबसे पहले युवक को रस्सी के सहारे पोल पर स्थिर किया ताकि वह नीचे गिर न सके। इस बीच जब तक एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तब तक तमाम स्थिति पर नजर बनाकर रखी गयी। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुँचने के बाद लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल नीचे उतारा। सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि युवक पारिवारिक विवाद की वजह से गुस्से में हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया था। युवक के रेसक्यू में बचाव दल में शामिल अधिकारियों एवं जवानों के साथ स्थानीय लोगों का काफी सहयोग रहा। इधर दुमका के डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार ने कहा कि युवक के हाई टेंशन पोल पर चढने की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की गयी। फिलहाल युवक को सकुशल उतार लिया गया है और मेडिकल जाँच के लिए भेजा गया है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Oct 28 2023, 19:51