*महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने पर जताई असमर्थता, जानें क्या बताई वजह*
तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा 31 अक्टूबर को एथिक्स कमेटी के सामने पेश नहीं हो पाएंगी।इसको लेकर महुआ मोइत्रा ने लोकसभा की आचार समिति को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने समिति को बताया कि वह 31 अक्तूबर को पूर्व व्यस्तताओं के कारण उपस्थित नहीं हो सकती।
लोकसभा की आचार समिति ने ‘कैश के बदले संसद में सवाल’ पूछने के गंभीर आरोप के मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पूछताछ के लिए व्यक्तिगत रूप से पेश होने कहा है। इस दिन महुआ मोइत्रा ने बताया कि वह उस दिन हाजिर नहीं हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल दुर्गा पूजा का विजया सम्मेलनी में बंगाल में व्यस्त हैं।इस कारण वह हाजिर नहीं पाएंगी। मोइत्रा ने कहा कि 31 अक्टूबर को दिल्ली में उपस्थित होना उनके लिए संभव नहीं है। उस दिन उनका पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है। हालांकि, वह 5 नवंबर के बाद किसी भी दिन, किसी भी समय समिति के सामने उपस्थित हो सकती हैं।
महुआ ने कहा कि वह भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहद्राई द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों पर खुद को निर्दोष साबित करने के लिए निष्पक्ष सुनवाई चाहती हैं, लेकिन कमेटी ने उन्हें अवैध तरीके से तलब किया और शिकायतकर्ताओं की बात पहले ही सुन ली।
वहीं, तृणमूल सांसद ने मांग की कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी को भी समिति के सामने पेश होना चाहिए और उन विभिन्न महंगे उपहारों की एक विस्तृत सूची सौंपनी चाहिए।जो उन्होंने मुझे देने की मांग की है।
बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया है। उन्होंने स्पीकर और लोकपाल को पत्र देकर टीएमसी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी सांसद ने देश की सुरक्षा को खतरे में डाला है और क्रिमिनल काम किया है। जिसके बाद मामला लोकसभा की आचार समिति के पास पहुंचा है।
Oct 27 2023, 20:08