दुमका : बरमसिया में बनेगा पार्क, शोधार्थियों को आकर्षित करेगी यहाँ मिली विशाल चट्टान, क़ृषि मंत्री ने दिया भरोसा
दुमका : जिले के जरमुंडी प्रखंड के झनकपुर पंचायत के बरमसिया गाँव में स्थित एक विशाल चट्टान के संरक्षण की पहल शुरू कर दी गयी है। चट्टान के संरक्षण, घेराबन्दी और पार्क निर्माण के लिए पर्यटन विभाग को पत्र लिखा जाएगा।
क़ृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि यह एकलौती ऐसी जीवाश्म चट्टान है जो विश्व के शोधार्थियों को आमंत्रित करती हुई जीवसृष्टि और सभ्यता के विकास के रहस्यों को खोलती दिखती है।
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने गुरुवार को दुमका परिसदन में पुरातत्तवविद् सह लेखक पंडित अनूप कुमार वाजपेयी के साथ वार्ता के दौरान उक्त बातें कही।
वार्ता के दौरान पंडित वाजपेयी ने मंत्री बादल पत्रलेख को अपनी पुस्तकें भेंट कीं।
क़ृषि मंत्री ने कहा कि दुमका जिला में पर्यटन की सम्भावनाओं को देखते हुए झनकपुर पंचायत के बरमसिया गाँव में स्थित विशाल चट्टान के संरक्षण के कार्य किये जायेंगे। इस चट्टान में जीवाश्मरूप में अनेक जीव-जन्तु समाहित हैं। इस जीवाश्म चट्टान के प्रति पर्यटन विभाग के संज्ञान में बात लायी गयी है। चट्टान में एक साथ आदिमानवों की पदछापें, हिरण के खुर की छापों के अलावा गिलहरी, मछली आदि समाहित हैं।
मंत्री श्री पत्रलेख ने कहा कि इस जीवाश्म चट्टान की सुरक्षा एवं इससे जुड़े क्षेत्र के विकास के लिये कृत संकल्प हूँ, जो भी बन पड़ेगा करूँगा। उन्होंने चट्टान के खोजकर्ता पंडित वाजपेयी को बधाई देते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यहाँ सुदूर क्षेत्र के शोधार्थी आयेंगे। मौके पर कांग्रेस नेता श्यामल किशोर सिंह, महेश राम चन्द्रवंशी, भरत कापरी, अरविंद कुमार, सत्यनारायण यादव, सौरभ यादव आदि मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Oct 26 2023, 21:11