दुमका : जमीन विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में लगायी आग, घर को किया गया सील, 1 आरोपी गिरफ्तार
दुमका : दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के लोधना गाँव में रविवार को जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी के घर में आग लगा दी।
हत्या का आरोप गाँव के ही मुश्ताक शेख और फरीद शेख पर लगा है। दोनों आरोपी रिश्ते में साला-बहनोई है। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए फरीद शेख को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुश्ताक शेख सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर फरीद शेख और उसके बहनोई मुश्ताक
शेख व अन्य लोगों ने अपने घर के पास खड़े फारुख शेख को पहले लाठी डंडे से पीटा और फिर फरीद और मुश्ताक ने पिस्टल से तीन गोलियां मारी जिससे 55 साल के फारुख शेख की मौत फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही जरमुंडी एसडीपीओ आमोद नारायण सिंह एवं जामा थाना प्रभारी उत्तम कुमार पासवान के अलावा अन्य तीन थाना के पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तबतक आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पुलिस को घटनास्थल से गोली का तीन खोखा भी मिला है। वहीं फारुख शेख की मौत से गुस्साए परिजनों ने आरोपी मुश्ताक शेख के घर में आग लगा दिया। मौके पर पहुँचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं पूरे इलाके में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी भी ली। जामा अंचलाधिकारी की मौजूदगी में आरोपी के घर की तलाशी के बाद घर को सील कर दिया गया। इधर पूरे मामले में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार ने कहा कि दोनों परिवारों के बीच पूर्व से ही भूमि विवाद चल रहा था।
संबंधित अंचल एवं अनुमंडल में इसका प्रतिवेदन भी दिया गया था। आज एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान फरीद और मुश्ताक ने फारुख पर गोली चला दी। गोली लगने से फारुख की मौत हो गयी। उन्होने कहा कि फरीद को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुश्ताक सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Oct 22 2023, 19:02