*राम बारात की निकाली गई भव्य यात्रा, जगह-जगह की गई आरती*
मुजफ्फरनगर। श्री रामलीला कमेटी रामपुरी के तत्वाधान में हो रहे श्री रामलीला मंचन में 17 अक्टूबर 2023 को प्रभु राम की बारात बड़े सुंदर और मनमोहक रूप में रामपुरी व मुजफ्फरनगर शहर के मुख्य मार्ग से बड़े भव्य रूप से निकाली गई राम बारात के मनमोहक दृश्य को देखकर जगह-जगह प्रभु राम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और कलाकारों द्वारा किए गए ।
इस अभिनय को सभी ने खूब सराहा और जब तक राम बारात शहर का भ्रमण करती रही जगह-जगह शहर के नागरिकों ने आरती कर प्रभु राम, लक्ष्मण, भारत की शत्रुघ्न और विश्वामित्र को भोग भी लगाया और उनके हाथों द्वारा प्रसाद ग्रहण भी किया सभी ने प्रभु राम को चारों भाइयों और विश्वामित्र के साथ देख कर बड़े भाव विभोर हो आशीर्वाद लिया ।राम बारात के प्रारंभ होने पर सर्वप्रथम श्री राम लीला मंचन स्थल पर प्रभु राम, लक्ष्मण, भरत की शत्रुघ्न, विश्वामित्र की आरती की गई सर्वप्रथम मोहन तायल भाजपा नेता व जगपाल शर्मा ने रामपुरी वासियों के साथ मिलकर अपने निवास पर प्रभु राम की आरती की और समस्त कमेटी का और बच्चों का स्वागत कर खान-पान का प्रबंध किया ।
उसके पश्चात सर्राफा बाजार में सभी व्यापारियों ने मिलकर आरती की व भोग लगाया उसके पश्चात सर्राफा बाजार में जगह-जगह आरती की गई और मोती महल स्थित गणेश डेरी वालो आरती कर भोग लगाया पुनः रामपुरी में बरात आगमन पर मोहल्ले वासियों ने जगह-जगह आरती की और रामपुरी स्थित अखिलेश जिंदल एडवोकेट के निवास पर सीता स्वयंवर का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया गया और खान-पान का उचित प्रबंध किया गया उसके पश्चात रामपुरी में ही उरेंद्र त्यागी के निवास पर उन्होने पत्नि सहित प्रभु राम की माता जानकी सहित आरती कर भोग लगाया गया और सभी को भाव के साथ रात्रि भोजन भी कराया और फिर श्री रामलीला मंचन स्थल पर राम बारात यात्रा संपन्न हुई पूरी राम बारात यात्रा में नागरिकों द्वारा जो स्वागत बारात का किया गया उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो अभिनयकर्ताओं के रूप में स्वयं प्रभु राम और माता जानकी पृथ्वी पर उतर आए हो ।
प्रभु राम के अभिनय में शिवम त्यागी माता जानकी के अभिनय में श्याम त्यागी उर्फ श्याम दासी , लक्ष्मण के अभिनय में रवी धीमान ,भरत के अभिनय में शौर्य सिंह ,शत्रुघ्न के अभिनय में वंश और विश्वामित्र का अभिनय लक्की ने किया इस पूरे श्री राम बारात यात्रा में मुजफ्फरनगर के जिला प्रशासन का पूरा पूरा सहयोग रहा प्रशासन द्वारा पुलिस बल की उचित व्यवस्था की गई और समय-समय पर अधिकारियों द्वारा श्री राम बारात का जायजा लिया गया इस अवसर पर श्री रामलीला कमैटी रामपुरी के अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह के साथ कोषाध्यक्ष दिवाकर त्यागी निर्देशक व महामंत्री नीरज कौशिक कमेटी संरक्षक प्रमोद पाल निर्देशक सत्येंद्र त्यागी राकेश कुमार, मंत्री सक्षम त्यागी , उधम सिंह, अक्षित चौधरी, मनोज लैमन, देवशरण शास्त्री, गगन जिंदल, आदित्य धीमान, कार्तिक मयंक हर्ष रुपेश, सोनू, आदि के साथ साथ सैंकड़ों की संख्या में बच्चे व नगरवासी उपस्थित रहे।
Oct 19 2023, 16:57