/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png StreetBuzz दुमका : अंतर्राष्ट्रीय एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप की ट्रॉफी का भव्य स्वागत, लोगों ने बरसाए फूल dumka
दुमका : अंतर्राष्ट्रीय एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप की ट्रॉफी का भव्य स्वागत, लोगों ने बरसाए फूल


दुमका : जिला प्रशासन और हॉकी दुमका के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को कन्वेंशन सेंटर के प्रशाल में अंतर्राष्ट्रीय एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप 2023 के ट्रॉफी का भव्य स्वागत करते हुए अनावरण किया गया। 27 अक्टूबर से होने वाले अंतर्राष्ट्रीय एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप के ट्रॉफी का दुमका में पांचवा पड़ाव है।

 ट्रॉफी के अनावरण के बाद 

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने हरी झंडी दिखाकर ट्रॉफी को रवाना किया जिसे आमलोगों के अवलोकनार्थ नगर भ्रमण कराया गया जिसका पूरे शहर के विभिन्न चौक चौराहों में स्कूली बच्चों और लोगों ने कतारबद्ध होकर फूल बरसाते हुए भव्य स्वागत किया। 

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को पुष्प गुच्छ देने के बाद स्वागत गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा किया गया। स्वागत संबोधन में हॉकी दुमका के सचिव संदीप कुमार जय बमबम ने पहली बार दुमका की धरा पर अंतर्राष्ट्रीय ट्रॉफी के आगमन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एफ०आई०एच० के प्रेसिडेंट दातो तैयब इकराम, हॉकी इंडिया के प्रेसिडेंट पद्मश्री डॉ० दिलीप तिर्की और महासचिव सह अध्यक्ष झारखंड हॉकी भोलानाथ सिंह के प्रति आभार जताया और कहा कि इतने बड़े आयोजन को झारखंड की धरती पर आयोजित करने के साथ ट्रॉफी टूर का कार्यक्रम सभी जिलों में खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में नई ऊर्जा भरेगी।

 कार्यक्रम के दौरान संथाल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कन्वेंशन सेंटर में ट्रॉफी का अनावरण कर उपस्थित सभी खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और गणमान्य नागरिकों को एशियन ट्रॉफी का अवलोकन कराया और उपस्थित सभी लोगों के साथ बारी-बारी से फोटो खिंचवाया। डीआईजी श्री मंडल ने कहा कि दुमका की धरती पर ट्रॉफी का आगमन ही अभूतपूर्व है। यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है, ऐसे कार्यक्रमों से निश्चय ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होगा। उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने अपने संबोधन में दुमका हॉकी को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि दुमका से कई खिलाड़ी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में भी विभिन्न खेलों में यहां का नाम रोशन कर रहे हैं।

 खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए जिससे और ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी यहां से निकाल कर आगे आ सके। अपने संबोधन के दौरान ही उपायुक्त ने मंच से ही जिला खेल पदाधिकारी को जिले में एस्ट्रो ट्रफ मैदान के लिए जगह उपलब्ध कराने को कहा जिस पर खेल पदाधिकारी ने जगह उपलब्ध होने की बात कही। 

 तब उपायुक्त ने उन्हें एस्ट्रो ट्रफ मैदान के लिए डीपीआर बनाने को निदेशित किया। उपायुक्त के खेल के प्रति अभिरुचि और समर्पण की उपस्थित लोगों ने सराहना की। इस अवसर पर झारखंड कला केंद्र के सचिव ऋतुराज के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया जिसमें उन्होंने स्वागत नृत्य, देशभक्ति नृत्य एवं हॉकी खेल पर आधारित एकल नृत्य चक दे इंडिया की प्रस्तुति दी। इसमें शिल्पा मंडल, अनुष्का, अनन्या, आनंदिता सेन, लक्ष्मी प्रियदर्शिनी ने भाग लिया।

बाद में हॉकी टीम के उपाध्यक्ष पत्रकार गौतम कुमार, सचिव संदीप कुमार जय बमबम व खेल प्रेमी प्लस टू वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल के निदेशक अजय दुबे ने अपने नेतृत्व में

आमलोगों के अवलोकनार्थ एशियन ट्रॉफी 2023 को खुली गाड़ी में लेकर नगर भ्रमण कराया। 

 मौके पर डीएसपी विजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी तूफान पोद्दार, जिला संपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, मुफ्फसिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बीके जयमाला, बीके रेखा, जिला परिषद सदस्य चिंता देवी, जिला कुश्ती संघ के संरक्षक राधेश्याम वर्मा, ग्रीन माउंट एकाडमी के सचिव करुण कुमार राय, हॉकी दुमका के उपाध्यक्ष प्रदीप्तो मुखर्जी, अमरेंद्र यादव, मनोज कुमार घोष, मोहन साह, उमाशंकर चौबे, देवीधन टुडू, फरीद खान, अमरनाथ चौधरी मौजूद थे। 

  

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : बाल विवाह मुक्त जिला बनाने का लिया संकल्प, जिले भर में निकाली गयी जागरूकता रैली


दुमका : उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे के निर्देश पर सोमवार को जिला प्रशासन के सौजन्य से सभी प्रखंडों, विद्यालयों, पंचायतों, आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल विवाह के विरुद्ध एक दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

विद्यालय के बच्चों द्वारा बाल विवाह के विरुद्ध प्रभात फेरी निकाली गई एवं बाल विवाह के विरुद्ध शपथ लिया गया । बच्चों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर एवं दीप प्रज्जवलित कर बाल विवाह मुक्त जिला बनाने का संकल्प लिया गया। 

जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन यूएस के सहयोग से राजकीयकृत कन्या उच्च विद्यालय में बाल विवाह के विरुद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ० अमरेंद्र कुमार ने कहा कि पहली बार सभी विभाग सामूहिक रूप से समन्वय स्थापित कर बाल विवाह के विरुद्ध एक साथ खड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक अभिशाप है यह हमारे समाज को खोखला करता है, इससे बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरूद्ध होता है। साथ ही उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि अगर कहीं भी बाल विवाह होने की संभावना हो या बाल विवाह हो रहा हो तो तुरन्त इसकी सूचना बाल कल्याण समिति, डीसीपीयू, बीडीओ, सीओ, बीईओ, सीडीपीओ सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं टोल फ्री नंबर 112 पर सूचना दी जाए।

बाल कल्याण समीति के सदस्य डॉ राज कुमार उपाध्याय ने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह करने व करवाने वाले पर तीन वर्ष की सख्त सजा और दो लाख रुपए का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है ।  

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र की अगुवाई में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय दुमका सदर के द्वारा भी बाल विवाह के विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें किशोरियों ने बाल विवाह के विरुद्ध चित्रकला, लेखन, नुक्कड़ नाटक, नृत्य, गायन कर व बाल विवाह के विरुद्ध रैली निकाला व शपथ लेकर समाज को जगाने का प्रयास किया। 

संध्या बेला में स्वयंसेवी संस्था ग्राम ज्योति के कार्यक्रम प्रबंधक आभा जी के द्वारा ग्राम गांदो में एसएचजी ग्रुप, सेविका, सहिया, सहायिका एवं ग्रामीणों के बीच बाल विवाह के विरुद्ध कैंडल मार्च निकालकर व बाल विवाह के विरुद्ध शपथ करने का भी कार्य किया गया जिससे समाज के बीच इस बाल विवाह के कुप्रथा के जंजीर को तोड़ा जा सके।

कार्यक्रम का संचालन ग्राम ज्योति के मुकेश कुमार दुबे ने किया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल कल्याण समिति के सदस्य, जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी, सदस्य, शिक्षा विभाग, पंचायती विभाग, जेएसएलपीएस, पुलिस प्रशासन सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वार्डन एवं शिक्षिकाएं, ग्राम ज्योति के कार्यकर्ता, जिले के स्वयंसेवी संस्था प्रवाह, मानवी, लोक कल्याण सेवा केंद्र, लहंती,जबाला, चाइल्ड फंड, प्रयास फाउंडेशन सहित कई सीएसओ, ग्राम के मुखिया, प्रधान, वार्ड सदस्य, सेविका, सहिया, सहायिका, स्वयं सहायता समूह, ग्राम सखी, किशोरी समूह, ग्रामवासी एवं किशोर किशोरियां ने अहम भूमिका निभाई।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : चैम्बर ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, ऑनलाइन कारोबार के विरोध का लिया संकल्प

दुमका : दुमका चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नव निर्वाचित सदस्यों को रविवार को शपथ दिलायी गयी। अग्रसेन भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में 

चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सत्र 2023-2025 के लिए चुने गए अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों को मुख्य संरक्षक सियाराम घिड़िया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि फेडरेशन की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रीतम गाड़ियां ने कहा कि व्यवसायियों को एकजुटता का परिचय देते हुए ऑनलाइन कारोबार का विरोध करना होगा क्योंकि ऑनलाइन कारोबार के प्रचलन से हम व्यवसायियों का बड़ा नुकसान हो रहा हैं।

शपथ लेने वालों में अध्यक्ष - मुस्ताक अली उर्फ खोखन, सचिव डॉ मनोज कुमार घोष, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल गोयल, कार्यकारिणी सदस्य में सियाराम घिड़िया, संजय भालोटिया, प्रवीण मेहरिया, अजीत दारूका, पवन भालोटिया, सुनील कुमार कोठारीवाल, कन्हाई मुकीम, रमण कुमार वर्मा, चंदन भुवानिया, अजय मोहनका, राजीव हेतमपुरिया, अमित जोशी, सुदीप अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, विष्णु झुनझुनवाला, गोपाल मेहरिया, कमलेश कोठारीवाल, लोकेश दारूका, कैलाश केसरी, राजेश राऊत, आनंद केशरी, कृष्ण मुरारी माउंडीया, देवाशीष दास गुप्ता ने शपथ लिया। समारोह में उपस्थित लोगों का स्वागत भाषण अध्यक्ष मुस्ताक अली व मंच संचालन संजय भालोटिया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण मेहरिया ने किया। मौके पर मुख्य रूप से लायंस क्लब दुमका के अध्यक्ष डॉ शमीम अंसारी, अखिलेश कुमार सिन्हा, सतीश कुमार, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विजय कुमार सोनी, अग्रसेन भवन के अध्यक्ष बिपिन कुमार अग्रवाल, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष दिव्या वर्मा, सदाशिव गुप्ता सहित अन्य व्यवसायी मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर सह विधिक जागरूकता मेला में करोड़ों की परिसम्पति का वितरण, समाज मे महिलाओ की भागीदारी जरुरी - रमेश चंद्रा


दुमका : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर झारखण्ड राज्य विधिक प्राधिकार के तत्वावधान मे रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिले के सभी दस प्रखंडो मे विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर सह विधिक जागरूकता मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे जिले के सभी न्यायधीश अलग अलग दस प्रखंडो मे कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को सरकार द्वारा मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने पर जोर दिया। 

 साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत मुफ्त कानूनी सेवा का विस्तार से जानकारी देकर लोगों को इसका लाभ उठाने की सलाह दी। इस दौरान दुमका, मसलिया, रानेश्वर, जरमुंडी, जामा, सरैयाहाट, शिकारीपाड़ा, काठीकुंड, गोपीकांदर आदि सभी विभिन्न प्रखंडो मे लाखों रूपये का परिसम्पतियों का वितरण लाभुकों के बीच किया। शिकारीपाड़ा मे जिला सत्र एवं अपर न्यायधीश-प्रथम रमेश चंद्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। 

इस दौरान न्यायाधीश श्री चंद्रा ने 15 हजार 545 लाभुकों के बीच पांच करोड़ एक लाख 59 हजार 200 रूपये की परिसम्पति का वितरण किया। प्रखंड द्वारा स्वीकृति मे से मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पैशन के 396, मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन 23, मुख्यमंत्री विधवा सम्मान पेंशन 113, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वालंवण 55, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 49, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तीन हजार 87, प्रधानमंत्री बन्दना एक हजार 189, दिव्यांग यन्त्र 13, आदि वितरण किया गया। न्यायाधीश श्री चंद्रा ने सांकेतिक रूप से तीन अम्बेडकर आवास, पांच को पेंशन, जेएसपीएल के द्वारा सखी मंडल महिला ग्रुप को करीब छह लाख रूपये का चेक, तीन लाभुक को बिरसा सिंचाई कूप मिशन प्रमाण पत्र, पांच को जॉब कार्ड दिया गया।

 वहीं अंचल कार्यालय से आपदा राहत मे वज्रपात से हुई गाय की मौत से लाभुक को 30 हजार रूपये जबकि बाल विकास परियोजना कार्यालय से एक को ट्राइसाईकिल दिया गया और माताओ को गोद भराई और बच्चों का अन्नाप्राशन किया गया। इस मौके पर न्यायाधीश रमेश चंद्रा ने कहा कि आज के समाज मे महिलाओ की भागीदारी जरुरी है इसके लिए महिलाओ को आगे आने की जरुरत है। उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाए चलाती है। इसका लाभ उठाने की जरूरत है। न्यायाधीश ने शिक्षा, रोजगार पर बल देते हुये कहा कि आज के दौर मे शिक्षा का होना जरुरी है। इसके लिए जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने शिकारीपाड़ा मे अवैध खदान और उससे जुड़े बिचौलियों से बचने की सलाह दीं। उन्होंने डालसा द्वारा मिलने वाली मुफ्त कानूनी सेवा को लाभ उठाने की अपील की। मौके पर एलएडीसी अंकित कुमार सिंह, बीडीओ ऐजाद आलम , सीओ कपिल देव ठाकुर एवं थाना प्रभारी वकार हुसैन, एलइओ तेरेसा मुर्मू , सीडीपीओ कुमारी रंजना, पीएलवी विकास प्रसाद , शुशीला हेमब्रम, प्रदान संस्था के प्रतिनिधि धीरेन्द्र कुमार एवं जेएसपीएल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।वहीं दुमका प्रखंड मे जिला अपर सत्र न्यायधीश द्वितीय राकेश कुमार मिश्रा , जामा मे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एस पी ठाकुर, गोपीकान्दर मे डालसा सचिव विश्वनाथ भगत, एल ए डी सी रोबिन कुमार, मसलिया, सिविल जज द्वितीय ऋतविका सिंह, रामगढ सिविल जज चतुर्थ उत्तम सागर राणा, सरैयाहाट सिविल जज पंचम अर्पणा कुमारी, जरमुंडी प्रखंड जुडीसियल मजिस्ट्रेट प्रथम विजय कुमार यादव, रानीश्वर जुडीसियल मजिस्ट्रेट प्रथम सार्थक शर्मा एवं परिधि शर्मा एवं काठीकुण्ड जुडीसियल मजिस्ट्रेट प्रथम शैलेन्द्र कुमार नापित शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक एवं अंचल, स्वास्थ्य और बाल विकास परियोजना कार्यालय के कर्मी सहित जेएसपीएल की काफ़ी संख्या मे महिलायें उपस्थित थी।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : सूबे के विकास से घबरा गयी है भाजपा, सीएम को फंसाने की साजिश में जुटी है केंद्र सरकार : नलिन सोरेन


दुमका : झामुमो विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार की लोक कल्याणकारियों योजनाओं को देखकर भाजपा घबरा गई है। कहा कि इसी घबराहट की वजह से भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सीएम हेमंत सोरेन को अपनी एजेंसियों के माध्यम से फंसाने का काम कर रही है। 

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को कोई खतरा नहीं है और राज्य में आने वाले समय में भी झामुमो की ही सरकार बनेंगी। झामुमो विधायक श्री सोरेन शिकारीपाड़ा विधानसभा अंतर्गत पलासी पंचायत के जामकांदर गाँव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह संगठन सशक्तिकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव के समय भाजपा एवं अन्य पार्टियां यहाँ की जनता को बरगलाने का प्रयास करेंगी लेकिन यहाँ की जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी।

 उन्होंने लोगों से झामुमो को मजबूत कर शिबू सोरेन के सपनों के झारखंड का निर्माण करने की अपील की।

केंद्रीय समिति सदस्य आलोक कुमार सोरेन ने झारखंड में समाज की दिशा एवं दशा सुधारने के लिए युवाओं से आह्वान किया और कहा कि भाजपा जैसी संकीर्णतावादी पार्टियों के काले सच को जनता के सामने उजागर करने के लिए युवाओं की जरूरत है।

जिला प्रवक्ता अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार गैर भाजपाई राज्यों के अधिकारों एवं हक व अधिकार के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि झामुमो की जब से झारखंड में सरकार बनी है तब से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार जनता के विकास के लिए काम कर रहे हैं। 

उन्होंने झारखंड सरकार के द्वारा लोक कल्याणकारी कार्यों को गिनाते हुए कहा कि राज्य में गरीबों को 100 यूनिट बिजली फ्री करने, बच्चियों को सावित्रीबाई फुले योजना अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि देने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण युवाओं को रोजगार तलाश करने एवं अपने पैरों में खड़े होने के लिए सरकार लगातार मदद कर रही है। सभा को स्थानीय मुखिया सुनीता हेंब्रम तथा पंचायत समिति सदस्य शीतल यादव सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कई कार्यकर्ताओ ने झामुमो का दामन थामा।

मौके पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेंब्रम, सचिव प्रभुनाथ हांसदा, कोषाध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी, प्रखंड कमिटी सदस्य सत्यनारायण हेम्ब्रम, ललका मियां, तमीजुदिन अंसारी, भवतारण गोस्वामी, पंचायत अध्यक्ष राजीव लोचन साह, सचिव अब्बास अंसारी, मीडिया प्रभारी कलीम अंसारी, मुस्तफ़ा मियां, मनोज मुर्मू, चार्लेस बास्की, निकोलस हेम्ब्रम, जितेंद्र मिर्धा, नईम अंसारी, असीम मंडल, 

दिवाकर गोस्वामी, विपिन बास्की, खलील अंसारी, मोजाहिद अंसारी, फरीद अंसारी, मेराज अंसारी, रामेश्वर टुडू, मंगल हेंब्रम, कमीशन हेंब्रम, रजनीश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : घर के बाहर ख़डी स्कॉर्पियो को ले उड़े चोर, चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद, पुलिस जुटी जांच में


दुमका : दुमका नगर थाना अंतर्गत शिव सुंदरी रोड से बीती रात एक स्कोर्पिओ की चोरी का मामला सामने आया है। 

चोरी हुई स्कोर्पियो (OD02Z-0208) ओड़िशा का बताया जा रहा है। चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।

जानकारी के मुताबिक चोरी की गयी सफेद रंग की स्कोर्पिओ ओड़िशा के भुवनेश्वर की कंपनी एशियाई जियोटेक रिसर्च सर्विलेंस कंपनी की है। 

कंपनी के इंजीनियर दुमका-रामपुरहाट सड़क का सर्वे का काम कर रहे है। स्कोर्पिओ चोरी मामले में कंपनी के इंजीनियर अजीत कुमार राणा ने नगर थाना में लिखित शिकायत की है।

शिकायत के मुताबिक गुरुवार की रात इंजीनियर अजीत कुमार राणा सर्वे का काम कर नगर थाना क्षेत्र के शिव सुंदरी रोड स्थित अपने घर पहुँचे और घर के बाहर स्कोर्पिओ खड़ी कर खाना खाकर सो गए।

दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह सो कर उठे तो घर से बाहर से स्कोर्पिओ गायब थी। गाड़ी गायब होने के बाद उसकी काफी खोजबीन की गयी लेकिन गाड़ी नहीं मिली। श्री राणा के मुताबिक स्कोर्पियो में सर्वे से संबंधित कागजात एवं कुछ अन्य जरुरी सामान भी था। चोरी हुई स्कोर्पियो ओड़िशा के भुवनेश्वर निवासी हर मोहन दास के नाम से रजिस्टर्ड है। 

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जाँच में जुट गयी है। पुलिस को स्कोर्पिओ चोरी से संबंधित सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें चोरों की करतूत कैद हो गयी है। पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नगर थाना को जाँच शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : पीजेएमसीएच में बढ़ेंगी सुविधाए, ICU वार्ड को कम्प्यूटरीकृत करने की प्रक्रिया शुरू

दुमका : फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आईसीयू वार्ड को कम्प्यूटरीकृत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। गुरुवार को उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने उप विकास आयुक्त को अस्पताल में मौजूद सुविधाओं एवं कमियों को दूर करने के लिए चल रहे प्रयासों से अवगत कराया। अधीक्षक ने बैठक के डीडीसी को बताया कि पंजीयन काउन्टर एवं दवा वितरण काउण्टर पर भीड़ को कतारबद्ध करने के लिए सेपेरेटर लगा दिया गया है। आईसीयू वार्ड में सभी बेड पर पर्दा, औषधि टेबल एवं मोनिटर स्थापित किया गया है। ओपीडी में अतिरिक्त कुर्सी की व्यवस्था की जा रही है।

प्रसव वार्ड में मरीज के आवागमन के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था कर दी गई है। उप विकास आयुक्त ने आईसीयू वार्ड में क्षमता के अनुरूप बैट्री व इनवर्टर अविलम्ब लगाने एवं क्रय किये गये आधुनिक जीवन रक्षक मशीनों को वार्ड में अधिष्ठापित करने का निदेश दिया।

ग्लूकोमा जाँच मशीन एवं शिशु रोग विभाग में खराब पड़े रेडियांट वार्मर तथा इन्क्यूबेटर को भी ठीक कराने का निदेश दिया गया। सिविल सर्जन को थैलेसेमिया जाँच शुरू कराने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरा करने का निदेश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन, फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक, जिला योजना पदाधिकारी, आदि उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : एसपी ने जनता दरबार में लोगों की सुनी फरियाद, कहा-रानेश्वर थाना में बांग्ला भाषी पुलिस पदाधिकारी की जल्द होंगी प्रतिनियुक्ति

दुमका : जिले के रानेश्वर थाना में स्थानीय लोगों से संवाद करने के लिए एक बांग्ला भाषी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने रानेश्वर थाना क्षेत्र के ग्रामीणों की सुविधा के और पुलिस एवं जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए क्षेत्रीय भाषा में बोलने वाले एक बांग्ला भाषी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया। इस बाबत एसपी श्री खेरवार ने परिचारी प्रवर को जल्द ही बांग्ला भाषी पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया।

गुरुवार को रानेश्वर थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में स्थानीय लोगों की मांग पर एसपी ने उक्त निर्णय लिया। मौके पर झामुमो विधायक नलिन सोरेन भी मौजूद थे।

जनता दरबार में एसपी ने रानेश्वर थाना क्षेत्र के सभी मुखिया, जनप्रतिनिधि, परिषद सदस्य एवं आमलोगों की समस्याओं को सुना एवं ऑन द स्पॉट उनका निराकरण किया। कई मामलों में उन्होने स्थानीय लोगों की समस्याओं का जल्द निराकरण का भरोसा दिया।

जनता दरबार में जनप्रतिनिधियों ने भी अपने क्षेत्र से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के सामने रखा।

एसपी ने सरलता से जनता के समस्याओं को सुलझाया एवं उनके सवालों का जवाब भी दिया। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिनिधियों से कहा कि घरेलू विवाद एवं छोटी छोटी समस्याओं को अपने स्तर से गाँव में ही सुलझाएं। कहा कि ग्रामीणों को बालू की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही उपायुक्त के स्तर से पंचायत में योजना लागू कर बालू उपलब्ध कराई जाएगी।

ट्रैफिक व्यवस्था के मामले में उन्होंने बाइक चालकों से हेलमेट का इस्तेमाल करने एवं यातायात के नियमों का पालन करने का जनता से अपील की। एसपी श्री खेरवार ने कहा कि थाना में शिकायत रजिस्टर बनाया गया है जिसमें जनता द्वारा दिए गए आवेदन पर क्या कार्रवाई हुई है इसकी जानकारी उपलब्ध रहेगी। पुलिस के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : लायंस क्लब का चार दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर संपन्न, 136 रोगियों का हुआ इलाज


दुमका : लायंस क्लब दुमका के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय निःशुल्क सुजोक एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर बुधवार को अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ। शिविर में 136 रोगियों का इलाज किया गया जिनमे 96 महिला एवं 40 पुरुष रोगी शामिल थे। सभी रोगियों का इलाज थैरेपिस्ट गोपाल मिश्रा, उमेश प्रसाद एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया गया।

 एक्यूप्रेशर द्वारा चिकित्सा शिविर में ज्यादातर जोड़ों के दर्द का मरीज, कमर दर्द, सरवाईकल, स्वोडिलाएटिस, गठिया से संबंधित रोगी मिले। इसके अलावा शिविर में नर्वस सिस्टम के भी रोगी मिले जिनमें उपचार के बाद सकारात्मक नतीजा देखने को मिला। शिविर में एक्यूप्रेशर बीज तथा रंग चिकित्सा के अलावे मशीन द्वारा इलाज किया गया। 

अध्यक्ष डॉक्टर शमीम अंसारी ने बताया कि एक्यूप्रेशर विधि में कुछ खास बिंदुओं पर दबाव देकर किसी भी बीमारी का इलाज बहुत ही सहजता पूर्वक किया जाता है। क्लब के जन-संपर्क पदाधिकारी रमण कुमार वर्मा ने बताया कि एक्यूप्रेशर उपचार में दबाव हम उस खास बिंदु पर एक्यूप्रेशर उपकरण मैग्नेट आदि के द्वारा भी देते हैं, जिससे उसे रोग से संबंधित बिंदु ऊर्जान्वित करता है और रक्त संचार करके बीमारी दूर की जाती है। मौके पर क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार अग्रवाल, डॉ मनोज कुमार घोष, अखिलेश कुमार सिन्हा, प्रदीप्तो मुखर्जी, डॉ अमिता रक्षित, राकेश सिंघानिया, चंदन साह, रजनी सिंघानिया, नीरज कोठारीवाल, सतीश कुमार, सुभाष कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार जयसवाल सहित कई रोगी एवं उनके अभिभावक मौजूद थे।

     

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन को मिला बीमा के दस लाख का चेक


सरायकेला : चांडिल प्रखंड के खुंटी निवासी तारापोदो महतो का विगत दिनों चौका कांड्रा मार्ग पर पालगम के समीप सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। वही सड़क दुर्घटना में मृतक तारापोदो महतो ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक खुंटी एस शाखा चौका में व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा करा रखा था। 

जिसके तहत बैंक के और से बुधवार को खुंटी पंचायत भवन परिसर में बीमा राशि दस लाख रुपये का चेक भुगतान शाखा प्रबंधक गणेश लाल साव के द्वारा जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी के हांथो उनके नॉमिनी पत्नी सितली देवी के हाथों में दस लाख का चेक सौपा गया। 

इस दौरान शाखा प्रबंधक गणेश लाल साव ने लोगों से व्यक्तिगत जीवन पर बीमा कर रखने का अपील किया जिससे असमय पर लोगों को सहारा मिल सके। इस अवसर पर एसबीआई जेनरेल से सिंभूम क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक रुपेश कुमार एवं प्रबंधक अहमर मिर्जा, बिनोद जी आदि उपस्थित थे।