दुमका : चैम्बर ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, ऑनलाइन कारोबार के विरोध का लिया संकल्प
दुमका : दुमका चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नव निर्वाचित सदस्यों को रविवार को शपथ दिलायी गयी। अग्रसेन भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सत्र 2023-2025 के लिए चुने गए अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों को मुख्य संरक्षक सियाराम घिड़िया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि फेडरेशन की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रीतम गाड़ियां ने कहा कि व्यवसायियों को एकजुटता का परिचय देते हुए ऑनलाइन कारोबार का विरोध करना होगा क्योंकि ऑनलाइन कारोबार के प्रचलन से हम व्यवसायियों का बड़ा नुकसान हो रहा हैं।
शपथ लेने वालों में अध्यक्ष - मुस्ताक अली उर्फ खोखन, सचिव डॉ मनोज कुमार घोष, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल गोयल, कार्यकारिणी सदस्य में सियाराम घिड़िया, संजय भालोटिया, प्रवीण मेहरिया, अजीत दारूका, पवन भालोटिया, सुनील कुमार कोठारीवाल, कन्हाई मुकीम, रमण कुमार वर्मा, चंदन भुवानिया, अजय मोहनका, राजीव हेतमपुरिया, अमित जोशी, सुदीप अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, विष्णु झुनझुनवाला, गोपाल मेहरिया, कमलेश कोठारीवाल, लोकेश दारूका, कैलाश केसरी, राजेश राऊत, आनंद केशरी, कृष्ण मुरारी माउंडीया, देवाशीष दास गुप्ता ने शपथ लिया। समारोह में उपस्थित लोगों का स्वागत भाषण अध्यक्ष मुस्ताक अली व मंच संचालन संजय भालोटिया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण मेहरिया ने किया। मौके पर मुख्य रूप से लायंस क्लब दुमका के अध्यक्ष डॉ शमीम अंसारी, अखिलेश कुमार सिन्हा, सतीश कुमार, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विजय कुमार सोनी, अग्रसेन भवन के अध्यक्ष बिपिन कुमार अग्रवाल, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष दिव्या वर्मा, सदाशिव गुप्ता सहित अन्य व्यवसायी मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Oct 16 2023, 19:53