दुमका : घर के बाहर ख़डी स्कॉर्पियो को ले उड़े चोर, चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद, पुलिस जुटी जांच में
दुमका : दुमका नगर थाना अंतर्गत शिव सुंदरी रोड से बीती रात एक स्कोर्पिओ की चोरी का मामला सामने आया है।
चोरी हुई स्कोर्पियो (OD02Z-0208) ओड़िशा का बताया जा रहा है। चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक चोरी की गयी सफेद रंग की स्कोर्पिओ ओड़िशा के भुवनेश्वर की कंपनी एशियाई जियोटेक रिसर्च सर्विलेंस कंपनी की है।
कंपनी के इंजीनियर दुमका-रामपुरहाट सड़क का सर्वे का काम कर रहे है। स्कोर्पिओ चोरी मामले में कंपनी के इंजीनियर अजीत कुमार राणा ने नगर थाना में लिखित शिकायत की है।
शिकायत के मुताबिक गुरुवार की रात इंजीनियर अजीत कुमार राणा सर्वे का काम कर नगर थाना क्षेत्र के शिव सुंदरी रोड स्थित अपने घर पहुँचे और घर के बाहर स्कोर्पिओ खड़ी कर खाना खाकर सो गए।
दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह सो कर उठे तो घर से बाहर से स्कोर्पिओ गायब थी। गाड़ी गायब होने के बाद उसकी काफी खोजबीन की गयी लेकिन गाड़ी नहीं मिली। श्री राणा के मुताबिक स्कोर्पियो में सर्वे से संबंधित कागजात एवं कुछ अन्य जरुरी सामान भी था। चोरी हुई स्कोर्पियो ओड़िशा के भुवनेश्वर निवासी हर मोहन दास के नाम से रजिस्टर्ड है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जाँच में जुट गयी है। पुलिस को स्कोर्पिओ चोरी से संबंधित सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें चोरों की करतूत कैद हो गयी है। पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नगर थाना को जाँच शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Oct 15 2023, 18:49