दुमका : एसपी ने जनता दरबार में लोगों की सुनी फरियाद, कहा-रानेश्वर थाना में बांग्ला भाषी पुलिस पदाधिकारी की जल्द होंगी प्रतिनियुक्ति
दुमका : जिले के रानेश्वर थाना में स्थानीय लोगों से संवाद करने के लिए एक बांग्ला भाषी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने रानेश्वर थाना क्षेत्र के ग्रामीणों की सुविधा के और पुलिस एवं जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए क्षेत्रीय भाषा में बोलने वाले एक बांग्ला भाषी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया। इस बाबत एसपी श्री खेरवार ने परिचारी प्रवर को जल्द ही बांग्ला भाषी पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया।
गुरुवार को रानेश्वर थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में स्थानीय लोगों की मांग पर एसपी ने उक्त निर्णय लिया। मौके पर झामुमो विधायक नलिन सोरेन भी मौजूद थे।
जनता दरबार में एसपी ने रानेश्वर थाना क्षेत्र के सभी मुखिया, जनप्रतिनिधि, परिषद सदस्य एवं आमलोगों की समस्याओं को सुना एवं ऑन द स्पॉट उनका निराकरण किया। कई मामलों में उन्होने स्थानीय लोगों की समस्याओं का जल्द निराकरण का भरोसा दिया।
जनता दरबार में जनप्रतिनिधियों ने भी अपने क्षेत्र से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के सामने रखा।
एसपी ने सरलता से जनता के समस्याओं को सुलझाया एवं उनके सवालों का जवाब भी दिया। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिनिधियों से कहा कि घरेलू विवाद एवं छोटी छोटी समस्याओं को अपने स्तर से गाँव में ही सुलझाएं। कहा कि ग्रामीणों को बालू की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही उपायुक्त के स्तर से पंचायत में योजना लागू कर बालू उपलब्ध कराई जाएगी।
ट्रैफिक व्यवस्था के मामले में उन्होंने बाइक चालकों से हेलमेट का इस्तेमाल करने एवं यातायात के नियमों का पालन करने का जनता से अपील की। एसपी श्री खेरवार ने कहा कि थाना में शिकायत रजिस्टर बनाया गया है जिसमें जनता द्वारा दिए गए आवेदन पर क्या कार्रवाई हुई है इसकी जानकारी उपलब्ध रहेगी। पुलिस के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Oct 12 2023, 20:32