दुमका : लायंस क्लब का चार दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर संपन्न, 136 रोगियों का हुआ इलाज
दुमका : लायंस क्लब दुमका के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय निःशुल्क सुजोक एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर बुधवार को अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ। शिविर में 136 रोगियों का इलाज किया गया जिनमे 96 महिला एवं 40 पुरुष रोगी शामिल थे। सभी रोगियों का इलाज थैरेपिस्ट गोपाल मिश्रा, उमेश प्रसाद एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया गया।
एक्यूप्रेशर द्वारा चिकित्सा शिविर में ज्यादातर जोड़ों के दर्द का मरीज, कमर दर्द, सरवाईकल, स्वोडिलाएटिस, गठिया से संबंधित रोगी मिले। इसके अलावा शिविर में नर्वस सिस्टम के भी रोगी मिले जिनमें उपचार के बाद सकारात्मक नतीजा देखने को मिला। शिविर में एक्यूप्रेशर बीज तथा रंग चिकित्सा के अलावे मशीन द्वारा इलाज किया गया।
अध्यक्ष डॉक्टर शमीम अंसारी ने बताया कि एक्यूप्रेशर विधि में कुछ खास बिंदुओं पर दबाव देकर किसी भी बीमारी का इलाज बहुत ही सहजता पूर्वक किया जाता है। क्लब के जन-संपर्क पदाधिकारी रमण कुमार वर्मा ने बताया कि एक्यूप्रेशर उपचार में दबाव हम उस खास बिंदु पर एक्यूप्रेशर उपकरण मैग्नेट आदि के द्वारा भी देते हैं, जिससे उसे रोग से संबंधित बिंदु ऊर्जान्वित करता है और रक्त संचार करके बीमारी दूर की जाती है। मौके पर क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार अग्रवाल, डॉ मनोज कुमार घोष, अखिलेश कुमार सिन्हा, प्रदीप्तो मुखर्जी, डॉ अमिता रक्षित, राकेश सिंघानिया, चंदन साह, रजनी सिंघानिया, नीरज कोठारीवाल, सतीश कुमार, सुभाष कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार जयसवाल सहित कई रोगी एवं उनके अभिभावक मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Oct 12 2023, 20:31