/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png StreetBuzz *लूट के मामले में वांछित तीन युवक गिरफ्तार* Ambedkarnagar
*लूट के मामले में वांछित तीन युवक गिरफ्तार*

अंबेडकर नगर।।मुखबिर की सूचना पर कटका पुलिस ने लूट के मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को न्यायालय भेज दिया है।

पुलिस के दावे के अनुसार एसआई संतोष कुमार अपनी टीम के साथ न्योरी बाजार में हाइवे के पास गश्त कर रहे थे,तभी मुखबिर ने 20 दिन पहले कुसौरा पुल के पास दूध व्यवसाई से हुई लूट में संलिप्त आरोपियों के बारे में सूचना दी।पुलिस टीम ने पिकियवा नदी पुल के पास से घात लगाकर बैठे बदमाशों को दबिश देकर पकड़ा।

युवकों की पहचान तेजापुर आजमगढ़ निवासी गुलशन और प्रमोद एवम कटका, अम्बेडकर नगर निवासी अभिषेक के रूप में हुई।गिरफ्तार युवकों को थाने पर स्थानीय कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।

*आगामी त्योहारों की तैयारी को लेकर डीएम ने बैठक में दिए निर्देश*

अम्बेडकर नगर ।जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर विभिन्न विभागों की सभागार में आयोजित बैठक में तैयारियों को लेकर विमर्श किया।इस दौरान विद्युत की ढीली तार को सही कराते हुए टूटे खंभों को बदलने के निर्देश के साथ नगर पालिका में साफ सफाई, फॉगिंग, एंटीलार्वा छिड़काव हेतु अधिशाषी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, फॉगिंग, एंटीलार्वा छिड़काव हेतु डीपीआरओ को निर्देश दिया गया।

नवरात्रि के समय रोड पर मीट,मछली की दुकान लगाना वर्जित होने के साथ पंडाल में सीसीटीवी कैमरा 200 लीटर पानी का ड्रम, बाल्टी, चार बोरी बालू सहित सुरक्षा के अन्य मानक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि एंबुलेंस की व्यवस्था 24 घंटे रहे।

किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर डीएम ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

*निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैम्प का आयोजन*

अंबेडकर नगर।आई.एम. होप फाउंडेशन एवं कलम कबीला ने निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैम्प का आयोजन किया,जिसमे बड़ी संख्या में पात्रों ने सुविधा का लाभ उठाया।

जलालपुर के जाफराबाद स्थिति मदरसा पंजतानी में नौ सौ से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।इस से पूर्व

मुख्य अतिथि डॉ ज़ीशान हैदर ने कैंप का उद्घाटन फीता काटकर किया। साथ में मौजूद इब्ने अब्बास, डॉ मोहम्मद असद आदि मौजूद रहे।

इस मौके पर आई. एम. होप फाउंडेशन के अबू तोराब, फैज़ान मेहदी,हुसैन मेहदी, मोहम्मद अब्बास, फैज़ मेहदी, नासिर अली, असगर तथा

क़लम क़बीला के संस्थापक मोहम्मद अज़ीम और अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम मौजूद रहे।

हिन्द एजुकेशनल ट्रस्ट के मोहम्मद ओसामा उपाध्यक्ष मक़सूद आलम आदि लोगों ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली।

*समूह दीदी दर्शन कार्यक्रम में योगी सरकार की मंत्री ने लिया हिस्सा*

अंबेडकर नगर। बीजेपी के नारी तू नारायणी और समूह दीदी दर्शन कार्यक्रम में योगी सरकार की मंत्री ने हिस्सा लिया।

यह कार्यक्रम अवधेश द्विवेदी के संयोजन और अनंतराम मिश्र के संचालन में नगर स्थित निजी मैरिज हाल में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और प्रदेश मीडिया प्रभारी चेतना पांडेय मौजूद रहे।

महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिंकल सिंह रघुवंशी,उपमा पांडेय,आराध्या सिंह,सुभाष राय,संजीव मिश्र एवम प्रज्ञा त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने नारी को नारायणी का रूप बताया साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर चल रही योजनाओं की जानकारी देते हुए देश की प्रगति में अपना अधिकतम योगदान देने की अपील की।कार्यक्रम के अंत में एक बार पुनः बीजेपी सरकार बनाने की अपील के साथ जिलाध्यक्ष ने समापन की घोषणा की।

इस मौके पर छाया पाठक,आराधना सिंह,शीतल रानी,राजेश सिंह,सीमा गुप्ता,केतकी शर्मा,सरिता निषाद,धर्मेंद्र सिंह,विकास निषाद,सुनीता,अंजू पांडेय आदि मौजूद रहे।

*छह किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान दबोचा*

अंबेडकर नगर।नशे के कारोबार पर लगाम कसने की कवायद में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।छह किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान धर दबोचा।

पुलिसिया दावे के अनुसार भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मुमताज देवान निवासी कगली जनपद बेतवा,बिहार के रूप में हुई,जिसे अलीगंज थाने की पुलिस ने इनामिया पुल के पास से गिरफ्तार किया है।

बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन तीस लाख बताई जा रही है

इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

*लगातार मोटरसाइकिल चोरी की हुई वारदातों का पुलिस ने किया खुलासा,आधा दर्जन बाइक बरामद*

आशुतोष श्रीवास्तव

अंबेडकर नगर। चोरी की मोटर साइकलो के साथ चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है।मामला मालीपुर थाना क्षेत्र का है,जहां नवागत थाना प्रभारी के आने के बाद क्षेत्र में लगातार मोटर साइकिल चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चोरों ने चुनौती दी थी,वही पुलिस सक्रियता के साथ हो खुलासे के प्रयास में लगी हुई थी।

इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग चोरी की मोटर साइकिल ले कर क्षेत्र में घूम रहे हैं।पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अलग अलग प्रदेश और जिले की 6 मोटर साइकिले बरामद हुईं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अंकुर,पवन,संदीप और सोनू को मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय रवाना कर दिया है।सभी युवक मालीपुर थाना क्षेत्र के सैरपुर उमरन गांव के निवासी हैं।इस संबंध में सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार युवको के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय रवाना कर दिया गया है।

*महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता एवं महिला उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*

अंबेडकरनगर। जलालपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत सुरक्षा, आत्मरक्षा, महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता प्रशिक्षण आत्मरक्षा संबंधित एवं महिला उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

दयानंद आर्य कन्या विद्यालय में आयोजित इस छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता राम प्रकाश यादव और नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं को प्रशिक्षण किट वितरित की गई।

संचालिका संध्या श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं को संवैधानिक, मौलिक अधिकार, सुरक्षा, सम्मान, समानता व नारी स्वावलंबन की जानकारी देते हुए  महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा एवं उत्पीड़न से संबंधित बचाव एवं कानून पर चर्चा की गई।

प्रशिक्षण में सावित्री ,विमलेश शर्मा, रिंकी, रेनू ,कविता ,पूनम, नंदिनी समेत आदि महिला तथा छात्राएं मौजूद रही।

इस दौरान पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर अध्यक्ष जितेंद्र कश्यप,सभासद आशीष सोनी,बेचने पांडेय,गोलू जायसवाल, विकास निषाद आदि मौजूद रहे।

स्वच्छता अभियान को लेकर अधिकारियों से लेकर आम जन तक दिखा उत्साह

अंबेडकर नगर। गांधी जयंती के एक दिन पहले अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। गांव से लेकर शहरों तक स्वच्छता अभियान में जुटे लोग स्वच्छता के माध्यम से बापू को श्रद्धांजलि देते हुए दिखे।

सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम सचिव प्रांजल यादव की अध्यक्षता और डीएम अविनाश सिंह की मौजूदगी में कांशीराम आवास अकबरपुर,टांडा तहसील के चिंतौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में सामूहिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई।कांशीराम आवास के रहवासियों और मौजूद नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

अधिकारियों ने केंचुआ पालन, आरसी सेंटर,सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए।

एडीएम, डीपीआरओ समेत प्रशासनिक अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।

जलालपुर में एसडीएम सुनील कुमार तहसीलदार संतोष कुमार ने तहसील परिसर में सफाई अभियान चलाया और मौजूद लोगों ने स्वच्छता की शपथ उठाई।

नगर पालिका समेत अन्य स्थानों पर छात्र-छात्राओं एनसीसी कैडेट समेत आमजन स्वच्छता अभियान में जुटे रहे।

तहसीलदार संतोष कुमार की मौजूदगी में चेयरमैन प्रतिनिधि अबुल बशर अंसारी,भाजपा जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा, सभासद आशीष सोनी, अजीत निषाद समेत अनेक लोगों ने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने की शपथ उठाई।

शतायु मतदाताओं को समारोह पूर्वक किया गया सम्मानित

अंबेडकर नगर।अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर जलालपुर विधानसभा के शतायु मतदाताओं को समारोह पूर्वक तहसील सभागार में सम्मानित किया गया।

उप जिलाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में हुए ऐसा आयोजन में पूरी तहसील का प्रशासनिक अमला और गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को अंग वस्त्र फलों की टोकरी और प्रमाण पत्र से सम्मानित करते हुए उप जिलाधिकारी ने ऐसे मतदाताओं के लोकतंत्र में आज तक किए गए योगदान को लेकर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर तहसीलदार संतोष कुमार,नायब तहसीलदार हुबलाल समेत लोग मौजूद रहे।

जमकर चली तबादला एक्सप्रेस, ताश के पत्तों की तरह फेंटे गए उप निरीक्षक

अम्बेडकर नगर।सीएम योगी के पुलिस कप्तानों की समीक्षा बैठक के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर दिए गए सख्त निर्देशों का असर दिखाई पड़ना शुरू हो गया है।

पुलिस विभाग की तबादला एक्सप्रेस जमकर चली और दो दर्जन से अधिक उपनिरीक्षक ताश के पत्तों की तरह फेंट दिए गए।

बीती 30 सितम्बर को देर शाम आदेश जारी कर एसपीअजीत कुमार सिन्हा ने दो दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव कर दिया है।

एसएसआई टाण्डा सर्वेन्द्र अस्थाना को बसखारी थाना का एसएसआई बनाया गया है। जलालपुर के एसआई वेद प्रकाश यादव को टाण्डा कोतवाली का एसएसआई बनाया गया है।

टाण्डा कोतवाली के मुबारकपुर चौकी प्रभारी कमलेश यादव को आलापुर भेजा गया है जबकि आलापुर उप निरीक्षक नासिर कुरैशी को मुबारकपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है।

पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक शिव कुमार को प्रभारी चौकी जेल पर तैनात किया गया है। निरीक्षक हीरालाल यादव को बेवाना से निरीक्षक अपराध एवं विवेचना जलालपुर भेजा गया है।

अरिया चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा को मेडिकल कालेज व मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी प्रियांशु भट्ट को अरिया चौकी प्रभारी बनाया गया है। अलीगंज में तैनात उप निरीक्षक अशरफ अली को अकबरपुर कोतवाली व सुनील कुमार को जलालपुर कोतवाली भेजा गया है।

इसी प्रकार दो दर्जन से अधिक उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में पुलिस कप्तान ने कानून व्यवस्था को अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से फेरबदल किया है।