*यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज के भाई फरमान और पिता ने रची खौफनाक साजिश*
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने यूट्यूब सिंगर फरमानी नाच के चचेरे भाई की हत्या के मामले में मंगलवार दोपहर एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज़ के सगे पिता और भाई फरमान के साथ चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक फरमानी नाज़ के पिता आरिफ और भाई फरमान ने अपने चचेरे भाई खुर्शीद की इस लिए चाकुओं से गोदकर हत्या की थी क्योंकि मृतक खुर्शीद के फरमान की साली से अवेध संबंध थे ।
दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र का है जहां 5 अगस्त 2023 को यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज़ के चचेरे भाई खुर्शीद की गन्ने के खेत में घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने उसे समय चाकू से गोल करने में हत्या कर दी थी जब मृतक खुर्शीद अपने घर से जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गया था। मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर रतनपुरी पुलिस और एस ओ जी की संयुक्त टीम इस हत्या के मामले में कई बिंदुओं पर काम कर रही थी।
रतनपुरी पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर जब शक्ति से पूछताछ की तो इस हत्या के पीछे अवैध संबंध की बड़ी वजह सामने आई और समाज में बेइज्जत होते हुए देख पिता और बेटे ने चार अन्य लोगों को साथ लेकर एक खौफनाक साजिश रचते हुए अपने ही परिवार के एक युवक को मौत के घाट उतार दिया।
रतनपुरी पुलिस ने आज मंगलवार को यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई खुर्शीद की हत्या के मामले में सनसनी खेज खुलासा करते इस मामले में फरमानी नाज़ के सगे पिता आरिफ और भाई फरमान के साथ दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है इस घटना में शामिल दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर बताए जा रहे।
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि 5 अगस्त 2023 को रतनपुरा क्षेत्र में खुर्शीद नामक एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी आज इस हत्या के अनावरण में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। रतनपुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारो अभियुक्त आरिफ, फरमान, शाकिर, फरियाद, और जाकिर को हत्या के मामले जेल भेजा जा रहा है ।
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज़ के चचेरे भाई खुर्शीद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी इस मामले में जब आरोपियों से शक्ति से पूछताछ की गई तो अभियुक्त फरमान और आरिफ ने बताया कि मृतक युवक खुर्शीद के फरमान की साली से अवैध संबंध थे और अक्सर वह फोन पर उसकी साली से बात करता था जिससे समाज में उनकी बेज्जती हो रही थी इसीलिए हमने एक साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी।
Oct 10 2023, 19:38