*आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन*
मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी सोमवार को आम आदमी पार्टी की मुजफ्फरनगर इकाई ने जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद यूपी प्रभारी संजय सिंह की ईडी द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तारी से क्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर इकट्ठा होकर केंद्र सरकार की तानाशाही और दम कारी कार्रवाई के खिलाफ जिला मुख्यालय पर भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
दरअसल आपको बता दे कि जनपद मुजफ्फरनगर के आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान ने बताया कि मोदी सरकार लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई को अंजाम दे रही है जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर पूर्व में कार्रवाई की गई हाल ही में देश के सर्वोच्च सदन में गरीबों की बुलंद आवाज राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर ईडी की कार्रवाई होती है 4 तारीख को प्रातः 7:00 बजे ईडी के अधिकारी उनके घर पहुंचते हैं छानबीन करते हैं और शाम 5:00 बजे बिना किसी पूर्व नोटिस के अचानक गिरफ्तार कर लिया गया यह एक बार प्रकार की राजनीति की भावना से की गई कार्रवाई है।
जिला महासचिव अजय चौधरी ने कहा है कि तथाकथित शराब घोटाला पूर्णतया पिछले 1 साल में हजार से ज्यादा रेड डाली गई 6 महीने पहले इसी ईडी द्वारा संजय सिंह से लिखित में माफी मांगी गई लेकिन क्योंकि 2024 का चुनाव मोदी हार रहे हैं यह उनकी बौखलाहट और हताश है संजय सिंह लगातार नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों को सड़क से लेकर देश के सर्वोच्च सदन तक उठते रहे जिसमें मणिपुर का मामला हो अडानी की लूट का मामला हो कल कृषि कानून का मामला हो 700 से ज्यादा किसानों की शहादत की बात हो अग्नि वीर भारती का मामला हो जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही देश की पहलवान बेटियों की आवाज बुलंद करनी हो पुरानी पेंशन बहाली का मामला हो हर सवाल पर मोदी सरकार को घेरने के चलते उनके नेता संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता नेता अरविंद केजरीवाल के मजबूत सिपाही हैं डरने वाले नहीं है पूर्व में भी संजय सिंह के सहयोगी के घर दफ्तर पर रेड मारी गई है लेकिन आज तक कुछ नहीं मिला आज के प्रदर्शन में आए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा है कि मोदी सरकार की गलत नीतियों को घेरने के चलते आम आदमी पार्टी सांसद संजय को गिरफ्तार किया है 2024 के चुनाव में मोदी चुनाव हार रहे हैं और बौखलाहट में जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हार के डर से देश में जांच एजेंसियों के माध्यम से अघोषित आपातकाल का माहौल बना रहे हैं सभी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी इन सब घुड़कियों से डरने वाले नहीं है उन्होंने कहा है कि व मोदी सरकार की इन षड्यंत्रकारी नीतियों के खिलाफ लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी आज के इस विरोध में प्रदर्शन किया गया।
Oct 09 2023, 20:14