दुमका : समस्या से परेशान है! तुरंत दर्ज कराये अपनी शिकायतें, डीसी ने जारी किया Toll Free नंबर 18003452789..
*
दुमका : अब आमलोगों को अपनी समस्याओं के लिए सरकारी दफ़्तरों का चक्कर नहीं लगाना होगा। अपनी समस्याओं का निदान लोग अब घर बैठे ही कर सकते है। बस एक नंबर डायल करना है और उस नंबर पर अपनी शिकायतें दर्ज करवानी है। दुमका जिला प्रशासन ने आमलोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए शनिवार को एक टॉल फ्री नंबर जारी किया।
इस टॉल फ्री नंबर पर दुमका के लोग अपनी कोई भी शिकायत या समस्या दर्ज करवा सकते है। झारखण्ड में पहली बार किसी जिले में इस तरह की पहल की शुरुआत की गयी है।
दुमका के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने ई-निदान टोल फ्री नम्बर 18003452789 को आज जारी करते हुए कहा कि
टॉल फ्री नंबर पर मिली शिकायतो एवं समस्याओं का जल्द से जल्द निदान किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों के समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नं0 18003452789 जारी किया गया है। इस नम्बर पर कॉल कर दुमका जिला के नागरिक अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं। इस पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। निर्धारित समय में एवं जल्द से जल्द समस्याओं का निदान किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि निराकरण के बाद इसकी सुचना भी दी जाएगी।शिकायत की गोपनीयता बरकरार रखी जायेगी। सभी शिकायतों की मासिक समीक्षा भी की जायेगी। टॉल फ्री नं० जारी होने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को जिला कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठे समस्याओं का समाधान हो जायेगा। कहा कि विशेष अभियान चलाकर टोल फ्री नं0 का प्रचार प्रसार किया जाएगा ।
इस दौरान उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, प्रशिक्षु आईएएस, निदेशक डीआरडीए, अपर समाहर्ता, नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Oct 08 2023, 21:18