स्वच्छता अभियान को लेकर अधिकारियों से लेकर आम जन तक दिखा उत्साह
अंबेडकर नगर। गांधी जयंती के एक दिन पहले अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। गांव से लेकर शहरों तक स्वच्छता अभियान में जुटे लोग स्वच्छता के माध्यम से बापू को श्रद्धांजलि देते हुए दिखे।
सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम सचिव प्रांजल यादव की अध्यक्षता और डीएम अविनाश सिंह की मौजूदगी में कांशीराम आवास अकबरपुर,टांडा तहसील के चिंतौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में सामूहिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई।कांशीराम आवास के रहवासियों और मौजूद नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
अधिकारियों ने केंचुआ पालन, आरसी सेंटर,सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए।
एडीएम, डीपीआरओ समेत प्रशासनिक अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।
जलालपुर में एसडीएम सुनील कुमार तहसीलदार संतोष कुमार ने तहसील परिसर में सफाई अभियान चलाया और मौजूद लोगों ने स्वच्छता की शपथ उठाई।
नगर पालिका समेत अन्य स्थानों पर छात्र-छात्राओं एनसीसी कैडेट समेत आमजन स्वच्छता अभियान में जुटे रहे।
तहसीलदार संतोष कुमार की मौजूदगी में चेयरमैन प्रतिनिधि अबुल बशर अंसारी,भाजपा जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा, सभासद आशीष सोनी, अजीत निषाद समेत अनेक लोगों ने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने की शपथ उठाई।
Oct 05 2023, 13:55