“एक तारीख एक घंटा” स्वच्छता अभियान सुबह दस बजे होगी शुरू
मुज़फ्फरनगर- भारत सरकार द्वारा कार्यक्रम ”स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार एक तारीख एक घंटा स्वच्छता अभियान के लिए जिले में अधिकारीयों ने कमर कस ली है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा शहर के रामलीला टीला एवं दिल्ली-मेरठ रोड पर विकास प्राधिकरण कार्यालय के पास पहुंचकर ”एक तारीख एक घंटा स्वच्छता अभियान के लिए” कार्यक्रम हेतु सफाई कार्यो का निरीक्षण किया है।वहीं नगर पालिका परिषद मु0 नगर में भी ईओ के नेतत्व में आज सभी सभासदों के साथ आवश्यक बैठक लेकर कल होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई है।
बता दें भारत सरकार द्वारा जारी कार्यक्रम ”स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत1 अक्टूबर को एक तारीख एक घंटा स्वच्छता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसके चलते आज जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप के साथ रामलीला टीला स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिशाषी अधिकारी को कल होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा के संबंध में निर्देशित किया एवं उन्होनें आम जन से अपील करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शासन द्वारा समाज में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कल एक अक्तूबर को एक एक घंटा श्रमदान करके सफाई अभियान चलाये।उन्होंने शहर की जनता से अपील की है कि आम जन को भी बडी संख्या मे प्रतिभाग कर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छांजलि में भाग लेना चाहिए।
यहां अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा के साथ दिल्ली-मेरठ रोड पर विकास प्राधिकरण कार्यालय के समीप अस्थायी डलाव घर को सुन्दर बनाने एवं कल के कार्यक्रम के दृष्टिगत स्वच्छ बनाये जाने हेतु निरीक्षण अधिशाषी अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाए पूर्ण करने के संबंध मे निर्देशित किया है। तो वहीं एस डी एम सदर परमानंद झा ने पुरकाजी नगर पंचायत में पहुंचकर सम्भ्रांत लोगो से कल श्रमदान के लिए अपील की।उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जारी कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कल होने वाले एक तारीख एक घंटा स्वच्छता के लिए कार्यक्रम के लिए पुरकाजी के सम्भ्रांत लोगो की एक मीटिंग नगर पंचायत कार्यालय में ली जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी ने की।
एस डी एम सदर परमानंद झा ने लोगो से समाज में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कल एक अक्तूबर को एक एक घंटा श्रमदान करके सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया उन्होंने कहा की यह कार्यक्रम गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छांजलि होगी। एसडीएम सदर ने अपने सामने पुरकाजी में सफाई अभियान चलवाया इस मौके पर चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी,समर बाबू, यशपाल मास्टर जी, रवि बोहरा ,मनीष गोयल, सोबान, तौकीर गोड, जीतराम मास्टर जी,आशिक अली, संदीप, विशाल आदि लोग मौजूद रहे।
तो वहीं नगर क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा, अधिशाषी अधिकारी हेमराज, नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
उधर नगर पालिका परिषद में भी नगर पालिका के सभी सभासद गनों के साथ ईओ नगर पालिका हेमराज द्वारा एक मीटिंग आहूत कर सभी को कल होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाए जाने की बात कही तो वही सभी से सहयोग की भी अपील भी की गई है।
Oct 02 2023, 16:48