जमकर चली तबादला एक्सप्रेस, ताश के पत्तों की तरह फेंटे गए उप निरीक्षक
अम्बेडकर नगर।सीएम योगी के पुलिस कप्तानों की समीक्षा बैठक के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर दिए गए सख्त निर्देशों का असर दिखाई पड़ना शुरू हो गया है।
पुलिस विभाग की तबादला एक्सप्रेस जमकर चली और दो दर्जन से अधिक उपनिरीक्षक ताश के पत्तों की तरह फेंट दिए गए।
बीती 30 सितम्बर को देर शाम आदेश जारी कर एसपीअजीत कुमार सिन्हा ने दो दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव कर दिया है।
एसएसआई टाण्डा सर्वेन्द्र अस्थाना को बसखारी थाना का एसएसआई बनाया गया है। जलालपुर के एसआई वेद प्रकाश यादव को टाण्डा कोतवाली का एसएसआई बनाया गया है।
टाण्डा कोतवाली के मुबारकपुर चौकी प्रभारी कमलेश यादव को आलापुर भेजा गया है जबकि आलापुर उप निरीक्षक नासिर कुरैशी को मुबारकपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक शिव कुमार को प्रभारी चौकी जेल पर तैनात किया गया है। निरीक्षक हीरालाल यादव को बेवाना से निरीक्षक अपराध एवं विवेचना जलालपुर भेजा गया है।
अरिया चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा को मेडिकल कालेज व मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी प्रियांशु भट्ट को अरिया चौकी प्रभारी बनाया गया है। अलीगंज में तैनात उप निरीक्षक अशरफ अली को अकबरपुर कोतवाली व सुनील कुमार को जलालपुर कोतवाली भेजा गया है।
इसी प्रकार दो दर्जन से अधिक उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में पुलिस कप्तान ने कानून व्यवस्था को अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से फेरबदल किया है।
Oct 01 2023, 16:35