स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा सम्मेलन का आयोजन, अपने क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाली आशाओं को किया गया सम्मानित
मुजफ्फरनगर- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज पंजाबी बारात घर भोपा रोड में आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निवा॔ल के द्वारा किया गया।
आशा सम्मेलन में आशाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने कहा कि आशा बहनें स्वास्थ्य विभाग की नींव है। जिनके द्वारा स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ प्रत्येक जनमानस को उनकी चौखट पर पहुंचकर दिलवा कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मिसाल कायम कर रही हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल द्वारा आशाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आशाओं द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य अतुलनीय,अत्यंत प्रशंसनीय व सराहनीय है।
आशा बहनों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा की आशाएं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष रूप से योगदान कर रही है, न्यूनतम मानदेय मिलने के बावजूद भी वह बहुत ही अच्छा कार्य अपने क्षेत्र में कर रही हैं, जिससे हमारा जनपद मुजफ्फरनगर पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं में अग्रणी स्थान पर है।
मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने आशाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग को पूरे प्रदेश में सभी कार्यक्रमों के अंतर्गत ऊंचे पायदानों में पहुंचने में आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है वर्तमान में चल रहे आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत भी जनपद की आशाएं बहुत अच्छा कार्य कर रही है।
आशा सम्मेलन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में खतौली ब्लॉक की आशाओं को समूह नृत्य- कहते हैं प्यार से हमको इंडिया वाले, नगरीय क्षेत्र की आशाओं मातृ स्वास्थ्य पर नाटक तथा जानसठ से ब्लॉक की आशाओं के द्वारा हिंदुस्तान की बेटी समूह नृत्य तथा डॉक्टर आनंदी घोष पर नाटिका का मंचन किया गया कार्यक्रम में एस डी ग्लोबल स्कूल की छात्राओं के द्वारा आरंभ है प्रचंड गीत पर भी समूह नृत्य किया गया गया।
इसके साथ ही प्रत्येक ब्लॉक की तीन आशाओं को सर्वोत्तम कार्य करने पर प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया गया प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आशाओं को ₹5000 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली आशाओं को ₹3000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आशाओं को ₹2000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सहारनपुर मंडल की अपर निदेशक डॉक्टर ज्योत्सना वत्स ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार , मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉक्टर आभा आत्रे, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉक्टर लोकेश गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार, डॉ राजीव निगम, डॉक्टर प्रशांत कुमार , मंडलीय रीजनल मैनेजर रंजीत कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, डीपीएम विपिन कुमार, सहित समस्त ब्लॉकों के चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा द्वारा किया गया।
Sep 30 2023, 18:28