*कलीम के घर पहुंचा जमीयत उलेमा ए हिंद का प्रतिनिधिमंडल, परिवार को पचास हजार की आर्थिक सहायता दी*
मुजफ्फरनगर- खानजहांपुर गांव में 25 दिन पहले कुछ शरारती लोगों ने कलीम उर्फ गुडु को इतना मारा की वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान बीते दिन कलीम की मौत हो गई। जमीअत उलेमा के प्रतिनिधिमंडल ने मुजफ्फरनगर एसएसपी से मुलाकात की और कलीम के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक लिखित शिकायत सौंपी।
एसएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। एसएसपी से मुलाकात के दौरान मौलाना मुकरम कासमी, हाजी अजीजुररहमान, मौलाना अब्दुल खालिक, मौलाना जुबैर फलत, प्रतिनिधिमंडल में कारी शाहदा हुसैनी, मौलाना अब्दुल्ला, मुफ्ती ऐनुद्दीन कासमी आदि शामिल हुए।
इसके बाद मौलाना मुकर्रम कासमी के नेतृत्व में जमीयत उलमा मुजफ्फरनगर का एक प्रतिनिधिमंडल कलीम के घर पहुंचा, जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और उन्हें धैर्य रखने की सलाह दी और न्याय दिलाने का वादा किया। मौलाना अब्दुल खालिक हाजी अजीजुल रहमान, मौलाना इमरान, हाफिज शेरदीन मौलाना मुनीस, कारी नईम शामिल हैं।
Sep 30 2023, 17:19