*टप्पेबाजी और ठगी को रोकने के लिए पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान*
अम्बेडकर नगर।टप्पेबाजी और ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की कड़ी में जलालपुर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।पुलिसिया अभियान के दौरान राहगीरों और वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
यातायात नियमों के अनुपालन और सुरक्षा को लेकर सतर्क पुलिस द्वारा सीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में जमालपुर चौराहे समेत स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
पुलिस द्वारा न केवल चारपहिया वाहनों को रुकवाकर सघन चेकिंग की गई बल्कि दोपहिया वाहनों की डिक्की खुलवाकर तलाशी ली गई।
विद्यालयों समेत स्थानों पर सीओ ने स्वयं संदिग्धों की चेकिंग करते हुए पूछताछ की।इस दौरान वाहन चालक मुख्य सड़क छोड़ गलियों का रास्ता ढूंढते दिखाई दिए।
इस संबंध में सीओ देवेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि सुरक्षा के मद्देनजर संदिग्ध दिख रहे लोगों,दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई।बिना काम के इधर उधर घूम रहे लोगों को सख्त चेतावनी दी गई तथा बगैर हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए अगली बार कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
Sep 25 2023, 16:45