आखिर कब तक सताएगी बिजली उपभोक्ता हो रहे परेशान,विद्युत आपूर्ति को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही समस्याएं
-
रायबरेली। बिजली को लेकर आए दिन धरना प्रदर्शन होते रहते हैं पर विभाग पर इसका कोई खास असर नहीं होता। शहर से लेकर गांव तक विद्युत विभाग की आपूर्ति को लेकर ग्रामीण परेशान रहते है। अभी तक इसका कोई स्थाई हल नही मिला है। जहां भी फाल्ट होती है विभाग उसे दूर करने में अपनी ऊर्जा लगा देता है।
हालत ये है की ग्रामीण क्षेत्रों में ये भी नही पता की आखिर कब बिजली आयेगी और कब कटेगी।खैर अभी उम्मीद है की विद्युत विभाग अपनी जर्जर लाइन बदल देगा तो विद्युत आपूर्ति कुछ हद तक सही हो जायेगी।बिजली की समस्या से परेशान प्रधान प्रतिनिधि हरिकेश सिंह ने कहा कि गांव के लोग विद्युत विभाग की तानाशाही और अघोषित कटौती से परेशान हैं। उमस भरी गर्मी में बिजली नहीं मिल रही है।बिजली कब आयेगी और कब जायेगी इसका ठिकाना नहीं है।यह सब कुछ तब है जबकि मुख्यमंत्री का आदेश है की अगर गांव में ट्रांसफार्मर जल जाए तो उसे 24 घंटे में बदल देना होगा।अधिकारी खुद सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
करीब सौ गांवो में छाया रहा अंधेरा,रात से ग्रामीण रहे परेशान
जगतपुर। क्षेत्र के करीब सौ गांवो में 10 घंटे से बिजली नदारद रही। विभाग ने मोबाइल पर मैसेज डाला की लाइन ब्रेकडाउन में चली गई है। लाइनमैन को जानकारी दे दी गई है ।भीषण गर्मी में ब्रेकडाउन का बहाना बात कर करीब सौ गांव रात में अधेरा छाया रहा । जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उमरी फीडर व थुुलरई फीडर के सौ गांव शंकरपुर, जमोडी, उमरी, उड़वा,सिंघापुर, हेवतहा नेवढिया ,थुलरई फीडर के तहत अलावलपुर, मेलखा,बैरिसाल का पूरवा, सुल्तानपुर जनौली आदि गांव में रात 11 से ब्रेकडाउन के नाम पर विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई थी। ग्रामीणों ने बिजली न आने की जानकारी करने पर विभाग द्वारा बताया गया लाइन ब्रेकडाउन में चली गई है। लाइनमैन को जानकारी दे दी गई है।
शासन का निर्देश है कि ग्रामीण अंचलों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए।विभाग की लापरवाही की वजह से 8 से 10 घंटे ही विद्युत आपूर्ति मिल पा रही है। इस उपभोक्ताओं में खासा आक्रोश है। विभाग के लापरवाही की वजह से उपभोक्ताओं को सही सलामत बिजली नहीं मिल पा रही है। अवर अभियंता चंद्रेश कुमार ने बताया कि बरसात होने से लाइन ब्रेकडाउन में चली गई है। ठीक कराई जा रही है। जैसे ही ठीक हो जाएगी सप्लाई बहाल हो जाएगी।
ढीले और जर्जर तारों को दुरस्त कराने के लिए लिखा पत्र
ऊंचाहार।ढीले व तथा जर्जर तारों को दुरुस्त कराये जाने को लेकर पीड़ित किसान ने अधिशासी अभियंता को प्रार्थना पत्र दिया है।मामला क्षेत्र के खंधारीपुर मजरे जब्बारीपुर का है,गाँव निवासी श्रीराम किसान है। उसका कहना है। कि हमारे खेत से एच टी लाइन का तार गया हुआ है, जो अत्यधिक ढीले व जर्जर हो गये है।जिसके कारण किसी भी वक्त अप्रिय घटना हो सकती है।पीड़ित का कहना है। कि उसने कई बार बिजली विभाग से मामले की शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।अप्रिय घटना के डर से उसने खेत की जुताई व बुवाई भी नही कराई है।शुक्रवार को पीड़ित किसान ने अधिशासी अभियंता को प्रार्थना पत्र देकर तारों को दुरुस्त कराने की मांग की है।अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर टीम भेजकर तारों का दुरुस्तीकरण कराया जायेगा।
Sep 24 2023, 20:00