*आकांक्षात्मक विकासखंड की प्रगति को लेकर चिंतन शिविर का आयोजन,विभिन्न बिंदुओं पर हुआ विमर्श*
अंबेडकर नगर।जलालपुर तहसील के आकांक्षात्मक विकासखंड भियांव के मिर्जापुर ग्राम में नीति आयोग के निर्देशानुसार एसडीएम की अध्यक्षता में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने विकासखंड में लागू विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विचार विभक्ति करते हुए सभी संबंधित विभागों से समन्वय के साथ काम करने की अपील की। विकास पार्क योजनाओं को लेकर उन्होंने मौजूद लोगों के साथ विमर्श किया।
खंड विकास अधिकारी अंजली भारती ने मौजूद लोगों को नीति आयोग के 39 और उत्तर प्रदेश सरकार के 75 इंडिकेटर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।बाल विकास परियोजना विभाग, स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग के सभी इंडिकेटर के बारे में बताया गया।
इस दौरान विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा स्वास्थ्य,पोषण, शिक्षा,जल संसाधन,पेयजल, स्वच्छता, आधारभूत संरचना और सामाजिक विकास पर लोगों संग चर्चा की गई।
कार्यक्रम की समाप्ति पर स्वच्छता ही सेवा मिशन के अंतर्गत उपस्थित अधिकारीयों कर्मचारियों एवम ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
Sep 23 2023, 14:31