दुमका : नौनीहालों के निवाले पर डाका! MDM के 101.50 क्विंटल खाद्यान्न का गबन, BEEO पर गिरी गाज
दुमका : दुमका में पीएम पोषण शक्ति निर्माण (पूर्व में एमडीएम) योजना में अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है। मामले में दुमका सदर के प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधकारी सह एमडीएम गोदाम प्रभारी कैलाशपति पातर के खिलाफ स्थानीय थाना में गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है।
श्री पातर पर एमडीएम के तहत पोषाहार वितरण में लापरवाही एवं गड़बड़ी बरतने एवं करीब 101.50 क्विंटल खाद्यान्न का गबन का आरोप लगा है।
उपायुक्त के निर्देश पर दुमका प्रखण्ड परिसर स्थित एमडीएम गोदाम में पड़े अवशेष खाद्यान्न व पोषाहार की जॉच प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,राजेश कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। विदित हो कि इसी वर्ष अप्रैल 2023 से विद्यालयों में मध्याहन भोजन योजना के तहत खाधान्न व पोषाहार की आपूर्ति जिला शिक्षा कार्यालय से चयनित एजेंसी के द्वारा किया जा रहा है।
पूर्व में एमडीएम गोदाम प्रभारी सह प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा था। यह सूचना प्राप्त हुआ था कि प्रखण्ड परिसर स्थित एमडीएम गोदाम में काफी मात्रा में खाद्यान्न पड़ा हुआ है, जिसके लिए एमडीएम गोदाम प्रभारी कैलाशपति पातर को इसका उठाव कर संबंधित एजेंसी के माध्यम से विद्यालयों में आपूर्ति कराने का निदेश प्रखण्ड स्तरीय स्टेयरिंग कमिटी की बैठक में दिया गया था परन्तु एमडीएम गोदाम प्रभारी श्री पातर के द्वारा न तो इसका वितरण कराया गया और न ही यह सूचना दिया गया कि एमडीएम गोदाम में कुल कितनी मात्रा में खाद्यान्न अवशेष के है रूप में पड़ा हुआ है।
इसके लिए एक प्रखण्ड स्तरीय गठित टीम गठित कर एमडीएम गोदाम का भौतिक सत्यापन एमडीएम गोदाम प्रभारी सह प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, कैलाशपति पातर की उपस्थिति में किया गया। भौतिक सत्यापन में कुल 1057 बोरा ( प्रति बोरा लगभग 50 कि०ग्रा० ) यानि 528.5 क्विंटल खाद्यान्न पाया गया। एमडीएम गोदाम प्रभारी सह प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, श्री पातर द्वारा उपलब्ध कराये गए वितरण पंजी से श्री पातर के कार्यकाल मे वितरण हुए खाद्यान्न व पोषाहार का मिलान किया गया। कुल 101.50 क्विंटल खाद्यान्न पोषाहार की मात्रा एमडीएम गोदाम मे कम पाया गया। प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कार्यालय के वितरण पंजी का भी जाँच करने पर वितरण पंजी में छेड़छाड़ और ओवरराइटिंग पाया गया। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि मामले में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधकारी सह एमडीएम गोदाम प्रभारी कैलाशपति पातर को दो बार स्पष्टीकरण करा तथ्यों को स्पष्ट करने का अवसर दिया गया लेकिन श्री पातर के द्वारा इस संबंध में कोई भी तथ्य प्रस्तुत नहीं किया गया। इससे यह साफ हो गया कि एमडीएम गोदाम प्रभारी द्वारा जानबुझकर और सोचसमझकर वितरण पंजी में छेड़छाड़ और ओवरराइटिंग कर वितरण कार्य में भारी अनियमितता करते हुए कुल 101.50 क्विंटल खाद्यान्न / पोषाहार का गबन किया गया है। कहा कि मामले में स्थानीय थाना में श्री पातर के खिलाफ गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है तथा इनके विरूद्ध विभागीय कारवाई के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक से अनुरोध किया जा रहा है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Sep 22 2023, 20:20