*दूसरे दिन भी गंगा में डूबे बच्चों की तलाश जारी, निराशा लगी हाथ*
रायबरेली।गोकना गांव स्थित चांदी बाबा की कुटी घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक बालिका समेत किशोरी गंगा नदी में डूब गई थी।
प्रशासन द्वारा गोताखोर व नाव नाविक की मदद से खोज कराई गई। सफलता न मिलने पर बृहस्पतिवार को लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम मंगाई गई। कुशल गोताखोरों के साथ पुलिस विभाग की टीम द्वारा स्टीमर (पुलिस नाव) की मदद से खोज बीनकी गई। लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला है।
गोकना गांव स्थित चांदी बाबा की कुटी निवासी राकेश कुमार की पुत्री गुंजा उर्फ पायल तथा रामलाल का बेटा अभिषेक बुधवार को कुटी के पास बने पक्के घाट पर स्नान करने गए थे। जहां पानी का तेज बहाव होने के कारण दोनों बच्चे नदी में डूब गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा नाव व नाविक के सहारे काफी खोजबीन की लेकिन कहीं भी अता-पता नहीं चल सका।
शुक्रवार को क्षेत्राधिकारीवकोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने डीआरएम टीम के प्लाटून कमांडर मोइन खान के साथ गोकना घाट पहुंचे। जहां 11 गोताखोरों ने बच्चों की खोजने के लिए गंगा नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद प्लाटून कमांडर ने इंजन संचालित पुलिस नाव पर सीओ, कोतवाल व गांव के एक व्यक्ति के साथ गंगा नदी में खोजबीन शुरू कर दी।
दिन ढलने तक तलाश जारी रही लेकिन नदी में दुबे बच्चों का कहीं पता नहीं चल सका। इस दौरान फतेहपुर की सीमा की झाड़ियां में एक किशोर का शव पाया गया। परिजनों से जिसकी शिनाख़्त कराई गई। माता-पिता द्वारा पहचान से इनकार करने पर शव फतेहपुर पुलिस को सौंप दिया गया। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि काफी खोजबीन के बावजूद भी गंगा नदी में डूबे बच्चों का पता नहीं चल पाया है।बच्चों के मिलने तक गंगा नदी में तलाश जारी रहेगी।
Sep 22 2023, 19:19