*अदालती कामकाज होने से आक्रोशित हड़ताली अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन*
अम्बेडकरनगर।हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन जलालपुर के अधिवक्ताओ ने तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।एसडीएम कोर्ट के अरदली द्वारा पहली पुकार होते ही अक्रोशित अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कार्य बहिष्कार किया।
विगत गुरुवार शाम को यूपी बार एसोसिएशन के हड़ताल वापस लेने की सूचना पर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के साथ ही अन्य कोर्ट में कामकाज शुरू कर दिया गया।
अदालती कामकाज के दौरान अर्दली द्वारा मुकदमे में नाम पुकारते ही अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और बार अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों अधिवक्ताओं ने उप जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर जमकर नारेबाजी शुरू कर दिया।
नारेबाजी देख मजिस्ट्रेट अपने अपने चैंबर में वापस चले गए और अदालत का कामकाज पुनः बंद हो गया।प्रदर्शन में गिरिजेश श्रीवास्तव,सुनील सिंह,कुंवर बहादुर यादव,पंकज मिश्रा,राजू पांडेय,जगदीश यादव समेत अन्य सभी मौजूद रहे।
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अभी भी हड़ताल चल रही है हड़ताल संबंधित पत्र कार्यालय में भेजा गया था इसके बावजूद अदालती कामकाज किया जा रहा था जिसका पुरजोर विरोध किया गया है।वहीं इसी संबंध में उप जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार ने कहा कि यहां पर 30 से 40 वर्ष तक के मुकदमे लंबित है,वादकारियों को न्याय दिलाना प्राथमिकता है। आवश्यकता पड़ने पर अधिवक्ताओं और वादकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में अदालतें चलाई जाएंगी।
Sep 22 2023, 16:31