*जमीयत उलेमा ने किया मीटिंग का आयोजन*
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। जमियत उलेमा जिला मुजफ्फरनगर की एडहॉक कमेटी की देखरेख में आज अंबा विहार के मदीना गार्डन के हॉल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जमियत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना सययद अशहद रशीदी की अध्यक्षता में मुफ्ती नावेद करौली के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई।
वहीं जामियत उलमा जिला मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित बैठक में तदर्थ समिति के सदस्य मुफ्ती मुहम्मद इंतिजार कासमी द्वारा उत्तर प्रदेश के जामियत उलमा के अध्यक्ष और मुजफ्फरनगर जिले के सदस्यों और उपस्थित लोगों के लिए एक स्वागत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
जिसमें जिला मुजफ्फरनगर की सैकटरी रिपोर्ट एडहाक कमेटी के कन्वीनर मौलाना मुकर्रम क़ासमी ने पेश की मुजफ्फरनगर जिले के अभूतपूर्व प्रदर्शन को प्रस्तुत किया गया और मुजफ्फरनगर जिले सुधार समाज की रिपोर्ट और इस्लामी पहचान और इस्लामी भेदभाव से संबंधित प्रस्ताव जमीयत उलेमा शहर मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष मुफ्ती मुजीबुर रहमान कासमी ने पेश कीऔर मणिपुर से संबंधित मौलाना सादिक छतीला द्वारा प्रस्तुत किया गया।
मनिपुर मेवात ।और हाफिज शेर दीन ने वोट जागरूकता अभियान से संबंधित और मौलाना अब्दुल खालिक ने भीड़ हिंसा के खिलाफ समान नागरिक संहिता से संबंधित मौलाना बद्र अख्तर मजाहिरी ने और मौलाना अब्दुल कय्यूम ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित और मौलाना जुबैर रहमानी ने लोकतंत्र और विद्वतावाद से संबंधित प्रस्ताव रखा। मौलाना नसीम ने शोक प्रस्ताव रखा और मौलाना मुहम्मद अहमद, मौलाना मुदस्सर, मौलाना इमरान, मौलाना रिजवान, मौलाना मुनीस जमाल, हाफिज इसराइल, मौलाना मुजफ्फरुल्लाह और जमीयत उलमा जिला मुजफ्फरनगर के सभी सदस्यों ने इन सुझावों को मंजूरी दे दी और अपने अध्यक्षीय भाषण में मौलाना सैयद अशहद ने कहा उत्तर प्रदेश प्रांत के जमीयत उलमा के अध्यक्ष रशीदी ने कहा कि नफरत से नफरत से नहीं, बल्कि प्यार और स्नेह से लड़ाई लड़ी जाएगी, उन्होंने कहा कि हम धर्म की परवाह किए बिना लड़ेंगे। वे फिरकापरस्ती के खिलाफ हैं, चाहे वे मुस्लिम हों या गैर-मुस्लिम और उन्होंने कहा कि मदरसों में पांच प्रतिशत बच्चे हैं, बाकी उम्मत के बच्चे अपनी समकालीन शिक्षा को लेकर चिंतित हैं।
मुख्य बात दिल से अल्लाह की सेवा करना है और बैठक हजरत की दुआं के साथ समाप्त हुई। मौलाना हुसैन, मौलाना वकील, मुफ्ती मोहम्मद दानिश कासमी, मुफ्ती नौशाद खतोली, कारी फुरकान, कारी जिया-उर रहमान कासमी, कारी नफीस, मौलाना गुलजार, मौलाना अरशद, खलीलुर्रहमान, मौलाना अल्लाह मेहर, मुफ्ती सलमान, मुफ्ती ऐनुद्दीन, हाफिज नवाब, मौलाना नदीम अख्तर राही, मुफ्ती अमजद, मौलाना अमजद समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।
Sep 22 2023, 12:27