*स्टील प्लांट में बॉयलर फटने से मजदूर झुलसे, अस्पताल में भर्ती*
मुज़फ्फरनगर/पुरकाजी/मंगलोर। स्टील प्लांट में बॉयलर फटने से मजदूर झुलसे, अस्पताल में भर्ती। दो दर्जन मजदूरों के झुलस्ने से मचा हड़कंप 5 की हालत गम्भीरता के चलते किया गया हायर सैंटर रैफर, 9 लोग अस्पताल में उपचारधीन बाकि को प्रथम उपचार के बाद भेजा गया घर।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के रहने वाले लगभग दो दर्जन के करीब मजदूरों के उत्तराखण्ड के थाना मंगलोर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित गांव दय्या की मंडावली क्षेत्र में गायत्री आयरन एण्ड स्टील पलांट में बॉयलर फटने से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जा रहा है कि बीती देर रात्रि अचानक स्टील प्लांट में बॉयलर फट जाने से दो दर्जन के करीब मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें चीख पुकार मच गई आनंन फानन में ही स्थानीय पुलिस के साथ ही थाना मंगलौर पुलिस एवं ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे जहां किसी तरह सभी घायलों को बायलर से बाहर निकाला गया तत्पश्चात घायलों के परिजनों के आग्रह पर पुलिस द्वारा सभी को उपचार के लिए मुजफ्फरनगर चिकित्सालय भेजा गया।
इधर मुजफ्फरनगर जनपद के दो दर्जन के करीब मजदूरों के उत्तराखण्ड में झुलस जाने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए जिसके चलते हैं सूचना मिलते ही एसडीएम सदर परमानंद झा, तहसील की टीम एवं अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के साथ अस्पतालों की ओर दौड़ पड़े जहां घायलों में से पांच की हालत गंभीरता के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
तो वही नौ लोगों को मेरठ रोड पर स्थित मिनोचा नर्सिंग होम में उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया जबकि बाकी को प्रथम उपचार देने के बाद उन्हें उनके घरों को भेज दिया गया।
यहां पहुंचे एसडीएम सदर परमानंद झा ने जानकारी देते हुए बताया कि देखिए मुजफ्फरनगर जनपद के थाना पुरकाजी क्षेत्र अंतर्गत गांव भोजाहेडी सहित अन्य गांव के कुछ मजदुर उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के थाना मंगलोर क्षेत्र अंतर्गत दय्या की मंडावली गांव के समीप गायत्री स्टील प्लांट में बॉयलर फट जाने से झूलसने के चलते गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जिन्हें उपचार के लिए मुजफ्फरनगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें पांच की हालत गंभीरता के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है तो वहीं 9 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि बाकी लोगों को प्रथम उपचार के बाद छुट्टी कर उनके घरों को भेज दिया गया है।
हमारे द्वारा घायलों से बातचीत की गई है तो वहीं अस्पताल के डॉक्टर से भी जानकारी ली गई है साथ ही साथ उनके बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
Sep 22 2023, 11:59