/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png StreetBuzz *नवागंतुक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने किया पदभार ग्रहण* Raibareli
*नवागंतुक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने किया पदभार ग्रहण*

रायबरेली। बुधवार को जनपद में नवागंतुक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी मे विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर वर्ष 2013 बैच की आईएएस अधिकारी है।

मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर इससे पूर्व प्रयागराज, मेरठ, बस्ती, सिद्धार्थ नगर जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुकी है।

जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं को अंतिम छोर पर बैठे गरीब, पीड़ित व्यक्ति को शासन की सुविधाओं से लाभान्वित कराना, न्याय दिलाने के साथ ही जनपद में कानून व्यवस्था, शासन की योजनाओ व संकल्पों के अनुरूप आमजन को लाभ दिलाना आदि प्राथमिकताओ में शामिल होगा है।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमताओ पर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही होगी। जनपद के विकास कार्यो को गुणवत्तायुक्त युद्धस्तर व समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा। शासकीय कार्यो में शिथिलता, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी,कर्मचारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। टीम भावना से कार्य कराये जायेंगे तथा अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखकर उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।

डीएम ने कहा कि शिकायतों व आईजीआरएस की समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर उसका गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जायेगा। प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से कटिबंध है इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शीर्ष प्राथमिकताओं के साथ समस्याओं पर ध्यान देने के साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाया जाएगा।

इस दौरान दौरान मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त पूजा मिश्रा सहित नगर मजिस्टेट प्रकाश चंद उपस्थित रहे।

*ऊंचाहार में तीन बच्चे गंगा में डूबे, एक को बचाया दो लापता*

रायबरेली। गोकना गांव स्थित चांदी बाबा कुटी घाट पर नहाते समय तीन बच्चे गंगा में डूब गए। जिनमें एक बच्ची किसी तरह निकल कर बाहर सुरक्षित आ गई।

जबकि दो बच्चे गंगा की तेजधारा में गहरे जल में समा गए। किसी तरह बाहर निकली बच्ची की चीख पुकार सुनकर मौके पर लोग पहुंचे और कई लोग बच्चों की तलाश में गंगा में कूद गए। उधर, दो बच्चों के गंगा में डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चों की खोजबीन शुरू की है। लेकिन खबर लिखे जाने तक डूबे बच्चों का पता नहीं चल सका है।

बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे गोकना गांव के दलित परिवार के राकेश कुमार की पुत्री गुंजा उर्फ पायल (14) व सलोनी (13) तथा रामलाल का बेटा अभिषेक कुमार (12) गांव के बगल चांदी बाबा कुटी घाट पर गंगा नहा रहे थे। तभी तीनों गहरे जल की ओर चले गए और डूबने उतराने लगे। बताते हैं कि बच्चों की चीख पुकार सुनकर कई लोग मौके पर पहुंच गए। सलोनी किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रही।

उसी ने शोर मचाकर दो बच्चों के डूबने की बात बताई। तभी गांव के कई गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाकर बच्चों को खोजने लगे। इस बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाव व गोताखोरों की मदद से डूबे बच्चों का सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि तीन बच्चे गंगा में स्नान कर रहे थे। तभी तीनों गहरे जल में डूब गए। एक बच्ची सलोनी को गोताखोर ने बचा लिया जबकि अभिषेक और गुंजा गंगा में डूब गए हैं। गोताखोरों के साथ नाव के जरिए जल में जाल डालकर डूबे बच्चों की तलाश की जा रही है।

बच्चों के माता-पिता का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

ऊंचाहार। गोकना गांव में गंगा में डूबे दो बच्चों के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है। राकेश की दो बेटियां गुंजा और सलोनी तथा उनके भाई रामलाल का बेटा अभिषेक बुधवार को रोजाना की भांति गांव के बगल गंगा घाट पर स्नान कर रहे थे। तभी गुंजा और अभिषेक डूब गए।जिनकी गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा है। राकेश की पत्नी लाली का रो रो कर बुरा हाल है।

उसके बेहोश होने पर परिवार में दूसरी मुसीबत खड़ी हो गई। उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दो घंटे बाद उसकी तबियत ठीक होने पर उसे घर लाया गया। बिलखती लाली का कहना है। कि रोज रोज गंगा में स्नान के लिए मना किया था। लेकिन उसकी बात को अनसुना कर बच्चे चुपके से नहाने निकल गए।

वहीं डूबने से बची सलोनी उर्फ गीता ने बताया कि छोटी बहन गुंजा डूब रही थीं बचाने का प्रयास किया था। लेकिन हम डूबने लगे तो अपनी जान बचाने के लिए बाहर की ओर किसी तरह निकल आए और शोर मचाया। तभी गांव के कई लोग आ गए और डूबे बहन व चचेरे भाई को खोजने के लिए गंगा में कूद पड़े।

लेकिन उन्हें दोनों नहीं मिले। ग्रामीण बताते हैं। कि गांव गंगा के छोर पर बसा हुआ है। जिससे अधिकतर लोग रोजाना गंगा में स्नान करते हैं।लेकिन इधर गंगा में जलस्तर बढ़ने के चलते कम लोग ही गंगा में स्नान के लिए उतरते हैं। इसके बावजूद कुछ लोग व बच्चे रोजाना ही गंगा में नहाया करते हैं। लेकिन दो बच्चों के डूबने से लोग विशेषकर बच्चे डरे हुए हैं।

*विद्युत विभाग के जर्जर भवनों में जान जोखिम में डाल रहते हैं कर्मचारी*

रायबरेली। जिन कंधो पर जिले को बिजली देने की जिम्मेदारी है वही सुरक्षित नही है तो फिर किस तरह वो काम में मन लगा सकते हैं।जिला मुख्यालय और देहात में बिजली सप्लाई करने वाले विद्युत सब स्टेशन के आउट डेटेड भवन कभी भी गिरने की आशंका रहती है। आलम यह है कि रोज छत से प्लास्टर टूटकर गिरता रहता है।

सुबह ड्यूटी पर पहुंचे कर्मचारी पहले छत से गिरे प्लास्टर के टुकड़ों को बाहर फेंकते हैं। बारिश होने पर लाइन में फाॅल्ट आने पर विद्युतकर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जानकारों के अनुसार 7-8 साल में एक बार इसके लिए टेंडर कराया जाता है। जहां पर कर्मचारी व लाइन मैन दिन और रात में काम करते हैं। लेकिन 24 घंटे जिस छत के नीचे कर्मचारी काम करते हैं। बारिश के होते ही पानी टपकने लगता है और सीपेज होता है।स्टाफ भी कम इसलिए अधिक परेशानी होती है।

नगरीय क्षेत्र में पावर ट्रिप होने से लोगों के गुस्से को सामना कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को करना पड़ता है। जबकि सबसे इंसुलेटर पंचर होने की शिकायत सामने आती है। कर्मचारी कम हैं इससे भी समस्या बनी रहती है।

जर्जर भवन निर्माण के बजट के लिए भेजा प्रस्ताव : यदुराम

बिजली विभाग के एसी प्रथम यदुराम ने बताया कि विभाग के सिविल डिपार्टमेंट को इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। नगर में करीब आधा दर्जन जर्जर भवन हैं। जिसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बाकी थोड़ा बहुत निर्माण हम लोग करा लेते हैं।

*अमालेस ने किया प्रतिभाओं का सम्मान*

रायबरेली- गुरुवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में रविआभा युग निर्माण समाज एवं एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के साहित्यिक अंग अन्तर्राष्ट्रीय मानवतावादी लेखक संगठन 'अमालेस' द्वारा राही ब्लॉक के सभागार में एक सम्मान समारोह एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में हिंदी विषय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले कुछ छात्र- छात्राओं को, हिंदी के लिए समर्पित एक शिक्षक धर्मेंद्र वर्मा, और दो शिक्षिकाओं डॉ किरण श्रीवास्तव, मंजूलता सिंह तथा हिंदी पत्रकारिता में सराहनीय योगदान देने वाले दो पत्रकारों दुर्गेश मिश्र और शंकर सिंह को " अमालेस " की जिला इकाई द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन और संयोजन किया था शंकर प्रसाद मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता की सूर्य प्रसाद निशिहर ने की।मुख्य अतिथि राही ब्लॉक की नवागंतुक बीडीओ गौरी राठौर रही।

कवि सम्मेलन में काव्यपाठ करने वालों में डाॅ शकुन पाण्डेय, राजश्री यादव, डॉ किरण शुक्ला, आन्या शुक्ला,पुष्प लता पाण्डेय, लक्ष्मी, डाॅ संत लाल विश्वकर्मा, आलोक सिंह,राजेन्द्र वर्मा राज, अशोक श्रीवास्तव,दुर्गा शंकर वर्मा दुर्गेश,प्रतिमाह प्रतिमा कांत आदि शामिल थे। अंत में अमालेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा पुष्प लता पाण्डेय लक्ष्मी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी साहित्य प्रेमियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

*डीएम के सामने उठा निराश्रित पशुओं का मामला*

रायबरेली- प्रदेश भर में जहां एक तरफ सीएम योगी निराश्रित गोवंशों को गौशाला ने संरक्षित करने हेतु आईएएस स्तर के अधिकारियो को कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं वहीं रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील क्षेत्र में इसका कोई प्रभाव नही पड़ रहा है।

डलमऊ तहसील क्षेत्र के दीनशाह गौरा विकास खण्ड अंतर्गत थुलरई गांव में लाखों की लागत से गौशाला का निर्माण कराया गया है मगर अब तक गौशाला के चारो तरफ बैरिकेडिंग तक कार्य पूर्ण नही हो सका है। डीएम माला श्रीवास्तव के तहसील दिवस में पहुंचने पर गांव निवासी देवेश कुमार ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में गौशाला निर्माण के बाद अबतक गोवंश गांव में बड़ी सख्या में घूम घूमकर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं वहीं कुछ सांड लोगों पर हमलावर होकर नुकसान पहुंचा रहे है।

जबकि इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर करने पर गैर जिम्मेदाराना मजाकिया निस्तारण कर दिया जाता है। डीएम ने पशु चिकित्सा अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी दीनशाह गौरा को मामले में स्वयं मॉनिटरिंग करके गौशाला में पहुंचाए गए सभी गोवंशों की टैगिंग कराने व थुलरई गांव के निराश्रित पशुओं को संरक्षित कराने के निर्देश दिए हैं और शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता व फीडबैक के भी निर्देश दिए हैं।

*शिक्षक दिवस पर शिक्षक के निलंबन पर शिक्षकों में नाराजगी*


शिक्षक संघ ने की बीएसए बंदायू पर की कार्रवाई की मांग

रायबरेली।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल व महामंत्री मुकेश द्विवेदी के नेतृत्व में पहुँचकर बंदायू के शिक्षक को बीएसए के द्वारा शिक्षक दिवस के दिन पूर्वाग्रह में आकर निलंबित कर देने के खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन को प्रेषित किया ।

संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि बंदायू जिले के अनुभवहीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 4 सितंबर के धरने प्रदर्शन के दूसरे दिन प्रतिशोध स्वरूप बंदायू जिला के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा को बदले की भावना से निलंबित करने की कार्यवाही की है। जो कि पूर्वाग्रह से ग्रसित कार्यवाही है जिससे चारों ओर आक्रोश व्याप्त है ।

जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि यदि बंदायू जिले की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर अगर दंडात्मक कार्यवाही नही की जाती है ,तो आगामी 20 सिंतबर को प्रदेश के शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसका समस्त उत्तरदायित्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बंदायू का होगा ।

महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने बताया कि बंदायू जिले में धरने के अवसर पर लाखों शिक्षकों के प्रतिनिधि और बेसिक शिक्षा परिषद के पदेन सदस्य डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के उपस्थित होने के बावजूद अंहकार में डूबी हुई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है जिससे प्रदेश का शिक्षक आक्रोशित है ।

इस अवसर पर जिला संयुक्त मंत्री डॉ चंद्रमणि बाजपेई,अरविंद द्विवेदी,शैलेश पांडेय,विनोद अवस्थी,पंकज द्विवेदी,यादवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ संजय सिंह,गजेंद्र सिंह,शशि प्रकाश श्रीवास्तव , जनपदीय उपाध्यक्ष डॉ ब्रिज किशोर , मनीष पांडे , अकाउंटेंट गंगा चरण भारती , जनपदीय मीडिया प्रभारी अनुराग द्विवेदी ,सुधीर द्विवेदी, दिलीप गुप्ता,आशुतोष पांडेय,आलोक मिश्रा,अजय पटेल,प्रशांत वर्मा आदि उपस्थित रहे ।

*जिले में संपन्न हुई नैट परीक्षा,परिषदीय विद्यालयों के 1,30,707 बच्चों ने किया प्रतिभाग*

रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का आखिर क्या स्तर है, इसको परखने के लिए मंगलवार को निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) आयोजित किया गया। परिषदीय व कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेजों में मंगलवार को निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) हुआ।

इस टेस्ट में आज कक्षा चार से आठ तक के बच्चों ने भाग लिया। इस टेस्ट में कक्षा 4 से 8 तक कुल पंजीकृत 1,45,546 बच्चों में से 1,30,707 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिले के सभी ब्लॉकों का टेस्ट देने वाले बच्चों का प्रतिशत 89.80 रहा। इस टेस्ट में जगतपुर के सबसे अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। कक्षा से तीन क्लॉस के बच्चों का टेस्ट अब विभाग की तरफ से 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ?निदेशालय प्राप्त निर्देश के आधार पर कक्षा 1 से 5 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का भाषा एवं गणित विषय तथा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का गणित एवं विज्ञान विषयों का सरल एप के माध्यम से निपुण एसेसमेंट टेस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में आज कक्षा 4 से 8 तक की परीक्षा आयोजित की गयी जिसमें नामांकित 145546 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 130707 छात्र-छात्राएं (89.80 प्रतिशत ) उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि बुधवार को परीक्षा की हकीकत जाने के लिए प्रावि राजापुर, उप्रावि राजापुर, प्रावि गढ़ी मुतवल्ली एवं कम्पोजिट विद्यालय मधुपुरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के बच्चों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट के लिए काफी उत्साह देखने को मिला। कम्पोजिट विद्यालय मधुपुरी में अध्ध्यनरत् कक्षा-4 का दिव्यांग छात्र अनुज जो कि ट्राई साइकिल से अपने दोस्त अंश के साथ प्रतिदिन विद्यालय आता है वह भी परीक्षा में सम्मिलित हुआ। साथ ही विद्यालय में नामांकित 7 दिव्यांग छात्रों में सभी छात्र निपुण एसेसमेंट टेस्ट हेतु उपस्थित पाये गये। साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी राही बृजलाल वर्मा भी उपस्थित रहे।

अमावां ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय हिलगी और डिघिया में बच्चों की 100 प्रतिशत नैट में उपस्थिति रही। हिलगी के प्रधानाध्यापक शफीर्कुरहमान उर्फ गुड्डू मास्टर और शिक्षिका मीना का विशेष सहयोग रहा। उनके बेहतर प्र?यास की वजह से ही यहां पर बच्चों की 100 प्रतिशत उपस्थिति रही।

*रायपुर महेरी में बनेगा नया बिजली उपकेन्द्र, जमीन चिन्ह्यांकन का कार्य हुआ पूरा, डीएम के अनुमोदन के भेजा गया प्रस्ताव*


रायबरेली। सदर विधायिका के प्रयास से विद्युत वितरण मण्डल द्वितीय में राही विकास खंड में नया बिजली उपकेन्द्र बनेगा। उपकेन्द्र बन जाने से लाखों की लो-वोल्टेज तथा निर्बाध आपूर्ति मिल पायेगी ।

राही विकास खंड में सदर विधायिका के प्रयास से रायपुर महेरी में 5 एमवीए नया बिजली उपकेन्द्र बनेगा।नया बिजली उपकेन्द्र बनने से राही विकास खंड के लोगों को लो-वोल्टेज से राहत मिलेगी। अभी तक राही विकासखण्ड के मुंशीगंज, दरसवा, डीह एवं जगतपुर उपकेंद्रों से आपूर्ति दी जाती है।

नया उपकेन्द्र बन जाने से इन उपकेंद्रो पर भी लोड कम हो जायेगा। विधायिका के प्रयास से जमीन चिन्ह्यांकन का कार्य पूरा कर तहसीलदार ने स्वीकृति कर दी । प्रस्ताव को डीएम के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया है। डीएम की स्वीकृति मिलते ही बिजली उपकेन्द्र बनेगा का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता मंडल द्वितीय रामकुमार ने बताया कि जमीन चिन्ह्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है। डीएम के अनुमोदन के साथ ही उपकेंद्र बनाने का प्रारंभ करा दिया जाएगा।

*ऊंचाहार क्षेत्र पंचायत के खेल निराले,निलंबित जी एस टी पर भी भुगतान दे डाले*

रायबरेली। क्षेत्र पंचायत के कार्य में तीन फर्मों को नियम ताक पर रखकर न सिर्फ काम दिया गया , अपितु उन्हें करीब ढाई करोड़ रुपए का भुगतान भी कर दिया गया है । यही नहीं फर्मों की जीएसटी निलंबित होने के बावजूद उन्हें जीएसटी का भी भुगतान कर दिया गया है । इस सनसनीखेज मामले को उजागर करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने पंचायत राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को हेराफेरी के दस्तावेज के साथ शिकायत की है ।

मामला पिछले वित्तीय वर्ष 2021- 22 का है । भाजपा नेता का आरोप है कि इस वित्तीय वर्ष में क्षेत्र पंचायत के कार्यों का आवंटन तीन फर्मों को किया गया था । जिनको करीब ढाई करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है । आरोप है कि कार्य आवंटन में नियमों की अनदेखी की गई , और अपनी चहेती फर्मों को मनमाने ढंग से कार्य आवंटित कर दिया गया । भाजपा नेता ने बताया कि जिन फर्मों को कार्य का आवंटन किया गया , उन फर्मों की जीएसटी निलंबित थी । नियमानुसार उन्हें कार्य आवंटित नहीं होना चाहिए ।

किन्तु न उन्हें सिर्फ कार्य का आवंटन किया गया अपितु जीएसटी निलंबित होने के बावजूद उन्हें 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान भी किया गया है । इस प्रकार से करीब 45 लाख रुपए का फर्जी भुगतान किया गया है । भाजपा नेता ने पूरी गड़बड़ी के दस्तावेज के साथ अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग को शिकायती पत्र सौंपा है । उन्होंने गुरुवार को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से भी मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया है ।

*बारिश में बिजली हुई धराशाई, कई उप केंद्रों की आपूर्ति बाधित,जर्जर लाइन एवं पेड़ों की छटाई ना होने से लाइन हुए ब्रेकडाउन*

रायबरेली।मंगलवार से जिले में शुरू हुई बरसात से जहां लोगों को राहत मिली है ।वहीं बिजली की डिमांड में भी कमी आयी। इसके बाद भी उप केंद्र की जर्जर लाइन जवाब देने लगी हैं।कई उपकेंद्रों की बत्ती अभी बहाल नहीं हो पाई है।

सूखें की मार झेल रहे जनपद में मंगलवार से बरसात शुरु हुई। जिसने बिजली की डिमांड कम कर दी,लेकिन इसके बावजूद भी उपकेंद्रों की जर्जर लाइने ब्रेकडाउन में चली गई।हालत यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के कई उपकेन्द्रों की लाइनें नहीं चल पा रही है। कहीं तार टूटते हैं तो कहीं पेड़ की डाल छूने के कारण लाइने नहीं लग पा रही है। हालत यह है 24 घण्टे बीत जाने पर भी उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रही है।

उपकेन्द्र जगतपुर, गदागंज, ऊंचाहार, जमुनापुर, इटौरा, कटघर, डलमऊ सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली विभाग के अधिकारी केवल जल्द आपूर्ति बहाल करने का दावा जरूर कर रहे हैं, लेकिन कूभकरणई नींद में सोया विभाग पहले से व्यवस्थाओं को दुरुस्त क्यों नहीं करता। अधिकारियों का इतना उदासीन रवैया है कि सीयूजी फोन भी उठाना उचित नहीं समझते।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

अधीक्षण अभियंता मंडल द्वितीय रामकुमार ने बताया कि बारिश के कारण लाइनें ब्रेकडाउन में है। जल्द आपूर्ति बहाल करने के अवर अभियंताओं को निर्देश दिए गए है।