/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *महालक्ष्मी इन्क्लेव में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव में भजन संध्या आयोजित, श्याम रसोई प्रसाद भी वितरित किया श्रीकृष्ण छठी महोत्सव* Muzaffernagar12
*महालक्ष्मी इन्क्लेव में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव में भजन संध्या आयोजित, श्याम रसोई प्रसाद भी वितरित किया श्रीकृष्ण छठी महोत्सव*

मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर स्थित महालक्ष्मी इन्क्लेव में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव में भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

भजन संध्या के पश्चात श्याम रसोई प्रसाद भी वितरित किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भोग प्रसाद ग्रहण किया।

जानकारी के अनुसार महालक्ष्मी एनक्लेव, जानसठ रोड पर अभिनव गोयल (मोन्टू) विद्युत विभाग व समस्त गोयल परिवार तथा महालक्ष्मी एनक्लेव, जानसठ रोड के सभी निवासियों ने श्रीकृष्ण छठी पर भजन संध्या आयोजित की। तत्पश्चात श्याम रसोई में भोग प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक व सामाजिक कार्यों से समाज में धर्म की भावना व समरसता बढ़ती है। सभी को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

इस अवसर पर पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, उधमी रघुराज गर्ग, भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, अशोक अग्रवाल, अमित गोयल, रेणु गर्ग समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

*स्कूली छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम एवं विधिक साक्षरता के प्रति किया जागरूक*

मुज़फ्फरनगर। आज आईजी पब्लिक स्कूल चरथावल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं थाना मानव तस्करी विरोधी इकाई के तत्वाधान में स्कूली छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाएं हेल्पलाइन नंबर एवं साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्राओं को आरक्षी अमरजीत ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया एवं कोई भी घटना घटित होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने को कहा महिला कांस्टेबल श्वेता सिंह ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए एवं पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 वूमेन पावर लाइन 1090 वन स्टॉप सेंटर 181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1070 आदि के बारे में विस्तार से बताया ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से परलीगल वालंटियर गौरव मालिक ने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को जनकल्याणकारी योजनाएं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं विधिक जानकारी जैसे अपने अधिकारों अपने कर्तव्य लोक अदालत आदि के बारे में विस्तार से बताया।

ग्रामीण समाज सेवा संस्थान मेरठ से आए हुए अतिथि गजेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को बाल विवाह के बारे में विस्तार से बताया बाल विवाह अधिनियम कानून एवं विभाग की सही उम्र के बारे में उपस्थित विद्यार्थियों को जागरूक किया एवं कार्यक्रम के अंत में उपस्थित विद्यालय स्टाफ छात्रों को बाल विवाह की शपथ दिलाई कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रधानाचार्य विद्यालय शिक्षक सामाजिक व्यक्ति नितिन त्यागी आरक्षित शालू मलिक अमित जी विजय राज पवार तारीक जी आदि लोगों का सहयोग रहा।

*नये कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण को लेकर फिर से सुगबुगाहट शुरू*

मुजफ्फरनगर। पिछले दिनों कचहरी स्थित डीएम कार्यालय की छत गिरने के बाद नये कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण को लेकर फिर से सुगबुगाहट शुरू हुई है। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने एसडीएम सदर परमानंद झा को नई कलेक्ट्रेट के लिए स्थान की तलाश व नाजिर को प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए हैं।

भूमि तलाश करने के बाद लगभग एक वर्ष प्रस्ताव पास होने में लगेगा। प्रस्ताव पास होने के बाद नया भवन बनने में लगभग तीन वर्ष का समय लगेगा। नई कलेक्ट्रेट छपार में बनेगी। इसको लेकर आज एडीएम प्रशासन द्वारा अधीनस्थों से वार्ता कर तैयारी की जा रही है।

छपार में ई बस स्टेंड व जीएसटी कार्यालय भी बनेगा। नई कलेक्ट्रेट बनने से शहर वासियों को भीड़भाड़ से निजात भी मिलेगी, लेकिन अभी इसकी जगह तय नहीं है। कई साल पहले डीएम आवास के सामने गन्ना शोध केंद्र की भूमि पर नया कलेक्ट्रेट भवन बनाने की चर्चा चली थी, लेकिन बाद में यह मामला अधूरा रह गया।

*सराहनीय: तीन माह में भाटिया परिवार ने मरणोपरांत 3 सदस्यों के नेत्रदान करा छह नेत्रहीन व्यक्तियों की जिंदगी बदलने में मदद की*

मुजफ्फरनगर। गाँधी कॉलोनी निवासी भाटिया परिवार पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूटा है परन्तु इस घनघोर दुख की घड़ी में जो उदाहरण भाटिया परिवार ने प्रस्तुत किया है वैसा उदाहरण शायद कहीं और सुनने या देखने को नहीं मिलेगा, पिछले लगभग 3 माह में भाटिया परिवार ने अपने 3 सदस्यों को खोया है उन तीनों सदस्यों के नेत्रदान कर परिवार के सदस्य जाते जाते भी 6 लोगों को इस दुनिया को देखने के लिए नेत्रज्योति अर्पित करते गए।

समर्पित युवा समिति के संस्थापक सदस्य दीपक भाटिया जोकि होली एंजेल्स पब्लिक स्कूल के अध्यापक हैं और श्री कृष्ण जानकी सरस्वती शिशु मंदिर के सहव्यस्थापक हैं व बचपन से संघ के स्वयंसेवक व अन्य दायित्वों को निभाते आ रहे हैं, उनकी माता जी का स्वर्गवास कल रात्रि हो गया था जिनके नेत्रदान का निर्णय परिवार के सदस्यों संजय भाटिया, राजेश भाटिया, अंजलि भाटिया, रजनी भाटिया, सोना भाटिया व शिखा भाटिया ने सर्वसम्मति से लेते हुए रात्रि में ही बेगारजपुर मेडिकल कॉलेज के नेत्रविभाग को सूचना दी, बेगारजपुर मेडिकल कॉलेज की टीम ने देर रात्रि आकर नेत्र एकत्रित किये, परिवार को नेत्रदान के लिए प्रेरित करने वाले दीपक भाटिया के घनिष्ठ मित्र संजीव अरोरा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज टीम के अनुसार अधिक आयु के बाद भी दोनों नेत्र स्वस्थ हैं व दोनों नेत्र दो लोगों को नेत्रज्योति देने में सक्षम हैं।

दुःखद संयोग है कि पिछले लगभग 3 माह में भाटिया परिवार ने मरणोपरांत 3 सदस्यों के नेत्रदान करा 6 नेत्रहीन व्यक्तियों की जिंदगी बदलने में मदद की है

लगभग 3 माह पूर्व दीपक भाटिय की चाची उमा भाटिया हृदयाघात के चलते परलोक चली गयीं व लगभग 20 दिन पहले दीपक भाटिया के चचेरे भाई संदीप भाटिया का स्वर्गवास किडनी फेलियर के कारण हुआ उन दोनों का सफल नेत्रदान भी परिवार द्वारा कराया गया था गाँधी कॉलोनी व नगर में भाटिया परिवार के इस आदर्श उदाहरण की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।

*भाकियू तोमर ने जिला कारागार पर दिया धरना, कटोरा लेकर मांगी भीख*

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं नेजिला कारागार पर जमकर प्रदर्शन किया। जिला जेल पर धरना देते हुए आरोप लगाया कि जेल प्रशासन द्वारा बंदियों और मिलाई पर आने वाले उनके परिजनों से से अवैध उगाही की जा रही है।

धरना देते हुए कार्यकर्ताओं ने जेल अधीक्षक के विरुद्ध नारेबाजी भी की । यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कई दिन पहले जिला जेल में बंद बंदियों और उनसे मिलाई के लिए जाने वालों से अवैध उगाही किए जाने का आरोप लगाया था। साथ ही चेतावनी दी गई थी कि इस मामले में शनिवार को जिला जेल पर धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा।

दरअसल शनिवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के ब्लॉक अध्यक्ष निखिल चौधरी के नेतृत्व में किसान जिला जेल पहुंच गए। जिला जेल के गेट पर किसानों ने धरना देना शुरू कर दिया। निखिल चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी का भी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मौके पर ज्ञापन लेने पहुंचे जेलर से भी उनकी वार्ता सफल नहीं रही। इसके बाद निखिल चौधरी ने जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने जेल प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। वहीं भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं द्वारा कटोरा लेकर भीख भी मांगी गई। हंगामें की सूचना पर थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक बीएस वर्मा भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

*यूपी के मुजफ्फरनगर में छात्रों को बनाया गया मजदूर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो*

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक जूनियर हाई स्कूल और प्राथमिक पाठशाला के छात्र ईट ढुलाई का काम करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 14 सितंबर का पुरकाजी ब्लॉक स्थित ताजपुर कला गांव का बताया जा रहा है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को ईट ढुलाई का काम करने वाले सभी पीड़ित बच्चे अपने अपने परिजनों के साथ जिलाधिकारी के पास शिकायत और कार्रवाई की मांग लेकर पहुंचे। जिस पर जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले की जांच शुरू करवा दी है।

दरअसल पुरकाजी ब्लॉक के ताजपुर कला गांव स्थित जूनियर हाई स्कूल और प्राथमिक पाठशाला के तकरीबन 10 बच्चों द्वारा मंदिर निर्माण के लिए ईट ढुलाई का काम 14 सितंबर को कराया गया था पीडित छात्रों का आरोप है कि ग्राम प्रधान शक्ति मोहन ने अनुज नाम के अध्यापक से मंदिर निर्माण के कार्य के लिए बच्चो से काम कराने को कहा था जिसपर अध्यापक अनुज ने तकरीबन 10 बच्चो को काम करने के लिए भेजा था। इस दौरान गांव के किसी व्यक्ति द्वारा यह पूरा वाक्या अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

जिसके बाद सभी बच्चे अपने परिजनों के साथ जिला कलेक्टर पहुंचे। सभी ने जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी से मुलाकात कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद जिलाधिकारी ने तुरंत एक ज्वाइंट कमेटी बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में आठवीं क्लास में पढ़ने वाले पीड़ित छात्र प्रियांश का आरोप है कि गांव प्रधान स्कूल में आए और उसने गुरुजी को कहा कि हमें चार-पांच बच्चे दे दो क्योंकि हमें ईट उठवानी है, तो शिक्षक अनुज ने बच्चों को ईंट ढुलाई के लिए भेज दा। प्रियांश ने बताया की तकरीबन 10 बच्चों ने सड़क पर रखी ईंटों को मंदिर परिसर तक पहुँचाया।वही, पीडित छात्रों के अभिभावक विनोद कुमार की माने तो वहां पर जो मास्टर लोग हैं वह बच्चों से ईट ढूआते हैं एवं जब हम इस मामले में डीएम साहब से मिले तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी, यह वीडियो ग्राम ताजपुर कल का है, यह 10 12 बच्चे थे जिनसे ईट ढूआई जा रही थी, अब यह तो प्रधानाचार्य बताएंगे या जांच के दौरान पता चलेगा की किसके द्वारा ढूआई कराई जा रही थी, हां प्रधान का नाम आ रहा है एवं वीडियो में वह दिखाई दे रहे हैं अगर प्रधान ही है तो प्रधान भी इसमें शामिल है, डीएम साहब से हमें बहुत अच्छा आश्वासन मिला है एवं उन्होंने कहा है की जांच करने के बाद हम कानूनी कार्रवाई करेंगे, हां पहले घास आदि खुदवाना व जो मिड डे खाना होता है वह बहुत घटिया तरह का दिया जाता है और वहां केवल चावल और आलू दिए जाते हैं, टीचर का नाम अनुज है।

बहरहाल इस मामले में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कल शाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे यह मामला ताजपुर ब्लॉक पुरकाजी का संज्ञान में आया है तो इसमें जो वीडियो वायरल हुई है उसमें एक जॉइंट कमेटी बनाई गई है एवं इसमें दो अधिकारी, पीएसी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं मनरेगा भी है तो उनकी तरफ से ये जॉइंट कमेटी से जांच कराई जा रही है और जांच कराने के बाद आगे बोर्ड के बेसिस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्र संत ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ महाराज की पुण्यतिथि पर सामाजिक समरसता व सहभोज का हुआ आयोजन

मुज़फ्फरनगर- ब्रह्मलीन राष्ट्र संत अवैद्यनाथ जी महाराज की 9 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम विहिम प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के आह्वान पर पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है।उसी कड़ी में सहारनपुर मंडल के जनपद मुजफ्फरनगर में बड़े महाराज की पुण्यतिथि कार्यक्रम पूर्ण आदर पूर्वक मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आशा सबरवाल प्रदेश मंत्री मातृशक्ति प्रकोष्ठ, मुख्य वक्ता पंकज वालिया प्रभारी सहारनपुर मंडल, विशिष्ट अतिथि अनु शर्मा जिला अध्यक्ष सहारनपुर- पवन मित्तल अध्यक्ष शहीद भगत सिंह एकता मंच - व्यापारी नेता राजेश संगल जी-गौरक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शामली राजकुमार उर्फ आशु सैनी - राष्ट्रकवि सत्य प्रकाश विश्वकर्मा जी- ओमवीर प्रधान - सीमा गर्ग जिला अध्यक्ष शामली ने मंच पर उपस्थित होकर मंच की शोभा बढ़ाई।

सर्वप्रथम सभी उपस्थित पदाधिकारीयों ने ब्रह्मलीन संत अवैधनाथ महाराज के चित्र पर व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया आज के कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया। उपस्थित सभी पदाधिकारीयों ने वक्ताओं ने ब्रह्मलीन संत अवैधनाथ महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनका स्मरण किया और संगठन को आगे बढ़ाने के लिए विस्तार के लिए सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें।

वही जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा की संस्तुति पर बुढ़ाना निवासी व्यापारी नेता राजेश संगल को मंडल प्रभारी पंकज वालिया ने जनपद मुजफ्फरनगर का जिला प्रभारी नियुक्त कर मनोनयन पत्र सौंपा तथा मातृशक्ति जिला अध्यक्ष पूनम राणा के अस्वस्थ होने के कारण पूनम गोस्वामी को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष मातृशक्ति नियुक्त किया साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए जिले में कई अनेक लोगों को संगठन में जिम्मेदारी दी गई।

*क्रांतिकारी शालू सैनी शमशान घाट पहुंचकर पहले लावारिस को देती है अपना नाम, फिर अपने हाथों से देती हैं मुखाग्नि*

मुजफ्फरनगर। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष लावारिसो की वारिस वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर क्रांतिकारी शालू सैनी ने हजारों लावारिस शवों के निशुल्क अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन करके मिथक को तोड़ा ह। ै क्रांतिकारी शालू सैनी हर बार की तरह इस बार भी लावारिस की वारिस बनकर सामने आई मुजफ्फरनगर जनपद अंतर्गत एक साथ दो लावारिस शवो की सूचना मिली सिविल लाइन थाने व सहर कोतवाली द्वारा क्रांतिकारी शालू सैनी को लावारिस शव की जानकारी दी गई ।

जानकारी मिलते ही क्रांतिकारी शालू सैनी ने मृतक की वारिस बनकर अंतिम संस्कार पुरे विधि विधान से किया । क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि उन्हें अलग अलग थानों से सूचना पराप्त हुई सिविल लाइन थाना व सहर कोतवाली के प्रशासन द्वारा उन्हें लावारिस शव प्राप्त होने की जानकारी दी गई जिसके बाद प्रशासनिक औपचारिकता पूर्ण करके प्रशासन की मौजूदगी में उनके द्वारा स्थानीय नई मंडी श्मशान घाट पर मृतक की बहन बनकर वारिस के रूप में पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार क्रांतिकारी ने अपने हाथो से किया।

जिसमे एक महिला का शव था एक पुरुष का थानों से आये प्रशासनिक प्रतिनिधियों ने क्रांतिकारी शालू सैनी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया क्रांतिकारी शालू सैनी ने आमजन से अपील की लावारिस शव या कोई परिवार अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हो तो अंतिम संस्कार हेतु 8273189764 पर उनको जानकारी जरूर दी जाए जिससे लावारिस को वारिस मिल सके व विधि विधान के साथ निशुल्क अंतिम संस्कार किया जा सके असमर्थ परिवार की जानकारी गुप्त रखी जाती है।

*राष्ट्रीय पक्षी का हुआ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार*

मुजफ्फरनगर। भारत देश में जहां देश के जवानों के शहीद होने और राजनेताओं के निधन के बाद उनका राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाता है तो वही जनपद मुजफ्फरनगर में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु हो जाने के बाद उसका वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पोस्टमार्टम कर तिरंगे में लपेटकर राजकीय के सम्मान के साथ राष्ट्रीय पक्षी मोर को दफनाया गया ।

दरअसल पुरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव खाई खेड़ी का है जहां आसमान में उड़ता हुआ राष्ट्रीय पक्षी मोर एक हाई टेंशन लाइन के खंभे पर बैठ गया तभी अचानक हाई टेंशन लाइन में बिजली प्रवाहित हो गई और करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर बुरी तरह से झुलस गया इसके बाद राष्ट्रीय पक्षी की मौके पर मौत हो गई।

जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय पक्षी मोर का पोस्टमार्टम कर उसके सब को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण का कहना है कि उड़ता हुआ मोर बिजली के खंभे पर बैठ गया था उसे समय लाइट भागी हुई थी मगर तभी अचानक लाइट आ गई और करंट लगने से मोर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई हमने वन विभाग वालों को सूचना दी है अब वह उसे लेकर जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड: डीएम

मुजफ्फरनगर। 1आयुष्मान भवः अभियान के सफल क्रियावयन एवं जनजागरूकता बढ़ाने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। 

मीडिया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु तथा जन समुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने, महत्वपूर्ण सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः का एक अभियान आरंभ किया गया है। जिसका शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा 13 सितंबर को किया गया था इस अभियान के 5 घटक है जिसके पहले घटक के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा, यह 17 सितंबर से आरंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस पखवाडे के तीन अंग है इसके अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान तथा अंगदान की शपथ दिलाने के लिए जन जागरूकता की जाएगी उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे ।

 मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि जनपद में 17 सितंबर से आयुष्मान मेलों का भी आरंभ किया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को समस्त हेल्थ और वैलनेस सेंटरो पर आयुष्मान मेलों का आयोजन किया जाएगा तथा प्रत्येक रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ द्वारा सेवाये दी जाएंगी जिसका समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेलों का आयोजन किया जाएगा। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को विभिन्न स्वास्थ्य योजना और सेवाओं के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम स्तर पर आयुष्मान सभाओ का आयोजन किया जाएगा तथा जो आयुष्मान ग्राम के समस्त सूचकांकों को पूर्ण कर लेगा उन्हें 31 मार्च 2024 को आयुष्मान ग्राम से सम्मानित किया जाएगा।

प्रेस वार्ता में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा एवं डीपीएम विपिन कुमार एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।