*छेड़खानी के दौरान हुई छात्रा के मौत के मामले में एंटी रोमियो दस्ते पर भी कार्रवाई की गिरी गाज*
अंबेडकर नगर । जनपद के हंसवर थाना अंतर्गत हीरा बाजार में छेड़खानी के दौरान हुई छात्रा के मौत के मामले में एंटी रोमियो दस्ते पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है।
पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए एक एस आई समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
विदित हो कि महिलाओं के साथ हो रही छेड़खानी करने वाले मनचलों पर शिकंजा कसने एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर थाना क्षेत्र में एंटी रोमियो सचल दस्ते का गठन किया गया है।
चर्चा यह भी है कि क्षेत्र में अगर एंटी रोमियो सचल दस्ता सक्रिय रहता तो ऐसी घटना को रोका जा सकता था।
एंटी रोमियो सचल दस्ते की लापरवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने हंसवर थाना क्षेत्र से संबंधित एंटी रोमियो दस्ते में शामिल उप निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा, दीवान मुकेश कुमार, कांस्टेबल नवनीत कुमार व महिला पुलिसकर्मी अंकित सिंह और सुमन को लाइन हाजिर कर दिया है
Sep 20 2023, 11:55