ब्रेकिंग ,दुमका : मारपीट की एक घटना के बाद बस पड़ाव में आदिवासी युवकों का हंगामा, धरना पर बैठे बस मालिक व कर्मी
दुमका : नगर थाना अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी बस पड़ाव में मारपीट की एक घटना के बाद सोमवार को आदिवासी युवको ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे युवको ने बसकर्मियों पर एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट का आरोप लगाया और पुलिस से आरोपी बसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की।
सैकड़ो की संख्या में पहुँचे आदिवासी युवको ने बस पड़ाव के एक काउंटर में तोड़फोड़ भी की और बस पड़ाव के सामने कुछ घंटों के लिए सडक जाम कर दिया। वहीं बस कर्मियों के आरोपों के मुताबिक हंगामा कर रहे युवकों ने विश्वकर्मा पूजा को लेकर तैयार हो रहे भंडारा को भी निशाना बनाया और बनाये गए भोजन को फेंक दिया और वहाँ रखी कुर्सियां तोड़ दी। इस घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी।
बस मालिक एवं कर्मियों ने अनिश्चित कालीन बंदी का एलान करते हुए यात्री बसों का परिचालन ठप कर दिया और बस पड़ाव परिसर में ही धरना पर बैठ गए। वहीं मौके पर पहुँचे सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी और दुमका अंचलाधिकारी अमर कुमार के समझाने बुझाने के बाद सडक जाम नहीं टूटा तो पुलिस ने बिगड़ती स्थिति को नियंत्रण करने के लिए सख़्ती बरती। हंगामा कर रहे कुछ युवकों को खदेड़कर पकड़ा गया और फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है।एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने कहा कि एक मारपीट की घटना सामने आने के बाद वे लोग मौके पर पहुँचे।
कुछ युवकों ने सड़क जाम कर दिया था। सड़क जाम हटा लिया गया है। पूरी घटना में जो भी दोषी होंगे उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ की घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। बसों के परिचालन बंद किये जाने के मुद्दे पर बस मालिक एवं कर्मियों से बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Sep 19 2023, 20:23