दुमका : विधानसभा लोक लेखा समिति ने योजनाओं को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश, कहा -आपत्तियों के निराकरण में नहीं बरती जाए कोई कोताही
दुमका : झारखण्ड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने विकास से संबंधित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। समिति ने योजनाओं में गुणवत्ता बरतने के साथ कुछ मामलो में उपायुक्त के स्तर से जाँच का भी निर्देश दिया है।
शनिवार को स्थानीय परिसदन में झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभापति सह खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, सदस्य सह विधायक चंदन कियारी अमर कुमार बाउरी, सदस्य सह विधायक गिरिडीह सुदिव्य कुमार तथा सदस्य सह विधायक डाल्टनगंज आलोक कुमार चौरसिया उपस्थित थे।
बैठक में एक-एक कर सभी विकास योजनाओं की समीक्षा की गई।
ऑडिट जनरल की ओर से तय बिंदुओं पर योजनाओं पर हुए कार्यों की जांच की गई ताकि वस्तुस्थिति का पता चल सके। ऑडिटर जनरल द्वारा विभाग के बजट के प्रावधान के अनुसार कार्य हुआ है या नहीं अथवा ऑडिटर जनरल के समझ में कार्य में जो छोटी बड़ी खामी नजर आती है। उसका इस समिति द्वारा अध्ययन किया गया। बैठक में कई कंडीका पर चर्चा की गई।
इसमें से कुछ मामलों को उपायुक्त स्तर पर जांच करने के लिए कहा गया है। लोक लेखा समिति के सदस्य ने बताया कि ऑडिटर जनरल द्वारा हर साल योजनाओं में अनुशासन रहे इसलिए ऑडिट किया जाता है। आज समिति द्वारा इसकी समीक्षा की गई है। समीक्षा के दौरान समिति ने निर्देश दिया कि जिस योजना के लिए राशि है, उन योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समिति के पास जो भी आपत्तियां आयी हैं, उन मामलों को विभागीय स्तर पर देखें, इसमें कतई कोताही नहीं बरती जाये।
बैठक में उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी,सात्विक, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए सहित संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Sep 18 2023, 20:09