/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png StreetBuzz ब्रेकिंग ,दुमका : मारपीट की एक घटना के बाद बस पड़ाव में आदिवासी युवकों का हंगामा, धरना पर बैठे बस मालिक व कर्मी dumka
ब्रेकिंग ,दुमका : मारपीट की एक घटना के बाद बस पड़ाव में आदिवासी युवकों का हंगामा, धरना पर बैठे बस मालिक व कर्मी


दुमका : नगर थाना अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी बस पड़ाव में मारपीट की एक घटना के बाद सोमवार को आदिवासी युवको ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे युवको ने बसकर्मियों पर एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट का आरोप लगाया और पुलिस से आरोपी बसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की।

सैकड़ो की संख्या में पहुँचे आदिवासी युवको ने बस पड़ाव के एक काउंटर में तोड़फोड़ भी की और बस पड़ाव के सामने कुछ घंटों के लिए सडक जाम कर दिया। वहीं बस कर्मियों के आरोपों के मुताबिक हंगामा कर रहे युवकों ने विश्वकर्मा पूजा को लेकर तैयार हो रहे भंडारा को भी निशाना बनाया और बनाये गए भोजन को फेंक दिया और वहाँ रखी कुर्सियां तोड़ दी। इस घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी।

 बस मालिक एवं कर्मियों ने अनिश्चित कालीन बंदी का एलान करते हुए यात्री बसों का परिचालन ठप कर दिया और बस पड़ाव परिसर में ही धरना पर बैठ गए। वहीं मौके पर पहुँचे सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी और दुमका अंचलाधिकारी अमर कुमार के समझाने बुझाने के बाद सडक जाम नहीं टूटा तो पुलिस ने बिगड़ती स्थिति को नियंत्रण करने के लिए सख़्ती बरती। हंगामा कर रहे कुछ युवकों को खदेड़कर पकड़ा गया और फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है।एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने कहा कि एक मारपीट की घटना सामने आने के बाद वे लोग मौके पर पहुँचे। 

कुछ युवकों ने सड़क जाम कर दिया था। सड़क जाम हटा लिया गया है। पूरी घटना में जो भी दोषी होंगे उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ की घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। बसों के परिचालन बंद किये जाने के मुद्दे पर बस मालिक एवं कर्मियों से बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : विधानसभा लोक लेखा समिति ने योजनाओं को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश, कहा -आपत्तियों के निराकरण में नहीं बरती जाए कोई कोताही


दुमका : झारखण्ड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने विकास से संबंधित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। समिति ने योजनाओं में गुणवत्ता बरतने के साथ कुछ मामलो में उपायुक्त के स्तर से जाँच का भी निर्देश दिया है।

शनिवार को स्थानीय परिसदन में झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभापति सह खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, सदस्य सह विधायक चंदन कियारी अमर कुमार बाउरी, सदस्य सह विधायक गिरिडीह सुदिव्य कुमार तथा सदस्य सह विधायक डाल्टनगंज आलोक कुमार चौरसिया उपस्थित थे। 

बैठक में एक-एक कर सभी विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। 

ऑडिट जनरल की ओर से तय बिंदुओं पर योजनाओं पर हुए कार्यों की जांच की गई ताकि वस्तुस्थिति का पता चल सके। ऑडिटर जनरल द्वारा विभाग के बजट के प्रावधान के अनुसार कार्य हुआ है या नहीं अथवा ऑडिटर जनरल के समझ में कार्य में जो छोटी बड़ी खामी नजर आती है। उसका इस समिति द्वारा अध्ययन किया गया। बैठक में कई कंडीका पर चर्चा की गई। 

इसमें से कुछ मामलों को उपायुक्त स्तर पर जांच करने के लिए कहा गया है। लोक लेखा समिति के सदस्य ने बताया कि ऑडिटर जनरल द्वारा हर साल योजनाओं में अनुशासन रहे इसलिए ऑडिट किया जाता है। आज समिति द्वारा इसकी समीक्षा की गई है। समीक्षा के दौरान समिति ने निर्देश दिया कि जिस योजना के लिए राशि है, उन योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समिति के पास जो भी आपत्तियां आयी हैं, उन मामलों को विभागीय स्तर पर देखें, इसमें कतई कोताही नहीं बरती जाये।

बैठक में उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी,सात्विक, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए सहित संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिए गुरु मंत्र, कहा - संगठित अपराध पर लगे रोक


पॉस्को एक्ट के तहत पीड़िता की किसी सूरत में पहचान ना हो उजागर

दुमका : झारखण्ड की उपराजधानी दुमका में संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए मंगलवार को डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई टिप्स दिए। मंगलवार को एसपी के सभागार में आयोजित अपराध से जुडी समीक्षात्मक बैठक में पहुँचे संताल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने पुलिस पदाधिकारियों को अपराध और अपराधियों के गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए कई गुरु मंत्र दिया। 

मौके पर पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार भी मौजूद थे। बैठक में दुमका की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ, जेल में बंद शातिर अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने, फर्जी बेलर की जाँच करने, पॉस्को एक्ट के तहत पीड़िता को थाना नहीं बुलाने और पहचान उजागर नहीं करने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी और जरुरी दिशानिर्देश दिए गए।

बैठक में डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने सभी थाना प्रभारी को संगठित अपराध की रोकथाम के लिए क्या-क्या कार्रवाई की जानी चाहिए, विधि व्यवस्था की समस्या से निपटने के टिप्स एवं कई कानूनी जानकारियां दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों को सीसीए और एनएसए के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही फर्जी बेलर के सत्यापन की प्रक्रिया, पॉस्को एक्ट और अवैध खनन व परिवहन को रोकने में पुलिस की भूमिका आदि की जानकारियां दी गयी। एसपी श्री खेरवार ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को लंबित कांडो के जल्द निष्पादान, चोरी एवं वाहन चोरी की घटनाओ पर रोक लगाने, सामुदायिक पुलिसिंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कई निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने विधि व्यवस्था संबंधित विषयों पर समीक्षा कर सभी पुलिस पदाधिकारी को विशेष दिशा निर्देश भी दिया। वहीं वाहन चोरी की घटना को रोकने के लिए गस्ती पार्टियों को लगातार गस्ती करने का दिए निर्देश। महिला सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के स्कूल एवं कॉलेजों में सेमिनार आयोजित कर पोक्सो एक्ट, साइबर अपराध की रोकथाम से संबंधित जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भाजपा ने की मिट्टी इकट्ठा, पूर्व मंत्री ने लोगों को बताया अभियान का मकसद

दुमका : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर चल रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत सोमवार को सूबे की पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी के नेतृत्व में दुमका नगर में पार्टी कार्यकर्ताओ ने घूम घूमकर मिट्टी इकट्ठा की।

मौके पर रेणुका मुर्मू, पूर्व वार्ड पार्षद इंदु देवी, मृणाल मिश्रा, मनोज साह, रामअवतार भालोटिया, अखिलेश सिंह, सीतेश साहा, अभिजीत चटर्जी, अजय गुप्ता, अजय पाठक, ओम केशरी, प्रिया रक्षित, अमिता रक्षित, संजय केशरी, प्रदीप मिश्रा, सुनील गुप्ता, सुशील श्रीवास्तव, मनोज रक्षित, रंजना उपाध्याय, अमित रक्षित, शशि उपाध्याय, राम मंडल, मंटू ठाकुर, राजीव रंजन, रवि शंकर मंडल,, पवन राणा, रोहित गुप्ता,, महेंद्र गुप्ता, आनंद कुमार, अनुज सिंह, दीपेन झा, विक्की पाठक, अभिषेक झा, अमर कुमार, जय शंकर यादव, अनहद लाल, सुमित पटवारी, मृत्युंजय ठाकुर, सोमनाथ तिवारी, किसलय पल्लव, सूरज पाठक, अभिषेक सिंह, शिव अग्रवाल, रितेश साहा, कुमार अभिजीत, देबाशीष दत्ता, राजू दुबे, सुनील सिंह, सौरव कुमार , सुमित पटवारी, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

अपडेट:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बाबा बासुकीनाथधाम में की पूजा अर्चना, कहा - नरेन्द्र मोदी ने कोई काम नहीं किया सिर्फ झूठ बोला


दुमका : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नलने सोमवार को अपनी पत्नी एवं बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ झारखण्ड के 

दुमका में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम में विधिवत पूजा अर्चना की।

पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लालू यादव और राबड़ी देवी को पूजा अर्चना कराया गया। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण सहित कई कार्यकर्ता एवं प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद थे।

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की मजबूती और देश में बदलाव के लिए बाबा बासुकिनाथ से प्राथर्ना करने आये थे। देश मे बढ़ते अत्याचार और अनाचार को समाप्त करने की भी कामना की।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : एसएसबी का 17वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न, नक्सल विरोधी अभियान में एसएसबी की अहम भूमिका

दुमका :- सशस्त्र सीमा बल के 35 वी वाहिनी का 17 वाँ स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। एसएसबी परिसर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ वाहिनी के कमांडेंट मनोरंजन कुमार पाण्डेय ने शहीद नीरज छेत्री के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर किया।

इस अवसर पर कमांडेंट श्री पांडेय एवं अन्य अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गयाI कमांडेंट द्वारा बल के सभी कार्मिकों व उनके परिवार को स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए एस.एस.बी. के महानिदेशक के शुभकामना संदेश को भी पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय प्रांगण में कार्मिकों तथा कार्मिकों के परिवार के लिए विभिन्न प्रकार का खेल कूद जैसे रस्साकशी , म्यूजिक चेयर, बच्चों के लिए लेमन रेस, जलेबी रेस आदि का आयोजन किया गया। साथ में मनोरंजन के लिए बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया I 

कमांडेंट द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मनोरंजन कुमार पाण्डेय, कमांडेंट श्री पाण्डेय ने कहा कि साल 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद, साल 1963 के शुरू में नेफा, उत्तरी asm, उत्तरी बंगाल की सीमावर्ती जनसँख्या के दिलों में धैर्य, साहस एवं मनोबल बनाए रखने तथा प्रतिरोध की भावना विकसित करने के उदेश्य से एस०एस०बी० प्रकाश में आयी I

साल 1965 से साल 1991 के मध्य संगठन का मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू, मेघालय, सिक्किम, राजस्थान, गुजरात, मिजोरम, दक्षिण बंगाल और नागालैंड के अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में विस्तार किया गया। इसके बाद साल 2001 से एस०एस०बी० भारत नेपाल, भारत-भूटान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी करने के साथ साथ नक्सल विरोधी अभियान के तहत छतीसगढ़, झारखण्ड, बिहार जैसे राज्य में नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने का दायित्व सौंपा गया है। इसी के साथ 35वीं वाहिनी का नौ सितम्बर 2006 को कुमारसेन, हिमाचल प्रदेश में स्थापना की गई।

बीते दो वर्ष के कार्यकाल के उपरांत इस वाहिनी का स्थांतरण भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी करने के लिए वर्ष 2008 में राजनगर, मधुबनी बिहार में किया गया तत्पश्चात ये वाहिनी नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए 15 अक्टूबर 2017 को दुमका में स्थान्तरण हुआ I

वाहिनी के कार्यकाल के दौरान दुमका जिला में 35वीं वाहिनी द्वारा बहुत सारे नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया जिसमें नक्सलियों को भागने तथा आत्मसमर्पण करने में मजबूर कर दिया I  

मौके पर रमेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ नवीन कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सक), पी. एल. शर्मा, उप कमांडेंट, संजय प्रसाद, उप कमाडेंट के साथ अन्य कार्मिक एवं कार्मिक के परिवार उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : चोरी के मामले का खुलासा, ज्वेलरी दुकान के मालिक सहित 4 गिरफ्तार


दुमका : दुमका पुलिस ने चोरी के एक मामले का शनिवार को खुलासा करते हुए तीन अपराधियों सहित एक ज्वेलरी दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी की गयी ज्वेलरी, दो हजार रूपये नगद, एक मोबाइल फोन, चोरी के दौरान इस्तेमाल धारधार सामान आदि बरामद किया है।

मामला नगर थाना अंतर्गत बंदरजोरी स्थित राजभवन के पास की है जहाँ बीते दो सितम्बर को पंकज कुमार सिंह के घर में ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने ज्वेलरी समेत कई सामान चोरी कर लिया था।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि बीते दो सितम्बर को चोरी की घटना के बाद मकान मालिक पंकज सिंह ने नगर थाना मे एफआइआर दर्ज करवाया था। मामले के उदभेदन के लिए सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने छापेमारी कर तीन अभियुक्तों आकाश चालक, रोहित हरि और शंकर रजक को गिरफ्तार किया। एसपी ने कहा कि तीनों की निशानदेही पर चोरी की गयी सामान और घटना में इस्तेमाल सबल को बरामद किया गया। चोरी किये गए सोने की नथ को आरोपियों ने बैजू वर्मा एन्ड संस गोल्डन अलंकार को बेच दिया था जिसे बरामद करते हुए दुकान मालिक रोहित राज वर्मा उर्फ़ गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया गया। कहा कि चोरी का सामान खरीदना और बेचना कानूनन जुर्म है। अभियुक्त शंकर रजक का आपराधिक इतिहास भी रहा है।

मौके पर पुअनि कौशलेन्द्र कुमार ठाकुर, सअनि सह आइओ गौतम मेहता, मुस्ताक आलम, मुकेश कुंवर सहित अन्य उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : नक्सल प्रभावित एरिया की महिलाए सीख रही सिलाई की गुर, एसएसबी बना रहा है आत्मनिर्भर

दुमका : सशस्त्र सीमा बल के 35 वी बटालियन द्वारा मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत सरसाजोल में 12 दिनों तक चले सिलाई प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। प्रशिक्षण के दौरान शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित सरसाजोल गांव की 26 महिलाओं को निःशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया।

गौरतलब है कि सरसाजोल के पास ही साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव कराकर लौट रहे पोलिंग पार्टी को निशाना बनाकर नक्सलियों ने हमला किया था जिसमें पांच जवान समेत आठ मतदानकर्मी शहीद हो गए थे।

गुरुवार को सरसा जोल उच्च विद्यालय में 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमाडेंट मनोरंजन कुमार पाण्डेय की अगुवाई में आयोजित समापन समारोह में वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी रमेश कुमार एवं बंकीजोर के मुखिया परमेश्वर मुर्मू भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण की शुरुआत बीते 24 अगस्त को हुई थी। 12 दिनों तक वाहिनी के दर्जी कार्मिक (प्रशिक्षक) संदीप कुमार यादव के द्वारा सरसाजोल उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें गांव की 26 महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण के दौरान ब्लाउज, कुर्ती, बच्चों का ड्रेस, पेटीकोट, सलवार आदि की कटाई व सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया।

साथ में सिलाई मशीनों की छोटी छोटी मरम्मति के भी गुर सिखाये गए। द्वितीय कमान अधिकारी रमेश कुमार,ने कहा कि सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल आप सभी के सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित करने का मूल उद्देश्य है कि आप सभी आत्मनिर्भर बने और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि आप सभी सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाए जा रहे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण, निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर एवं निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर व समय-समय पर एसएसबी द्वारा लगाए जा रहे फ्री मेडिकल चेकअप ओपीडी में शामिल हों और इसका लाभ उठाएं।

एसएसबी द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गई।

मौके पर पी एल शर्मा, उप कमाडेंट, मिहिर कुमार मंडल, प्रधान सरसाजोल, बसिर कुमार मंडल प्रधानाध्यापक, उच्च विद्यालय, शिक्षक मुकेश कुमार एवं तुसार कांत मंडल, शिक्षक एवम एफ समवाय शिकारीपारा के समवाय प्रभारी उप- निरीक्षक नितेश कुमार

महिला प्रशिक्षु, स्थानीय ग्रामीण, एसएसबी के कार्मिक उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : चिकित्सा पदाधिकारी व जीएनएम को शॉ कॉज, रोजगार सेवक व पंचायत सचिव का वेतन बंद करने का निर्देश, डीडीसी ने पायी कई खामियां

 

दुमका : रामगढ़ के कड़बिंधा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी एवं जीएनएम को शॉ कॉज किया जाएगा। बुधवार को उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा के निरीक्षण के दौरान दोनों ड्यूटी से गायब मिली।

उप विकास आयुक्त श्री सिन्हा

रामगढ़ प्रखंड के निरीक्षण के दौरान कड़बिंधा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी पहुंचे और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था दुरुस्त कर सुधार लाने का निदेश दिया। 

निरीक्षण के दौरान डीडीसी श्री सिन्हा को जानकारी मिली कि पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी श्रावणी महीने के शुरू होने से अबतक एक बार भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं आयी हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जीएनएम भी अनुपस्थित पायी गई। बाह्य स्रोत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत सफाई कर्मियों को विगत कई माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है।

 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक दवाओं एवं जाँच उपकरणों की उपलब्धता कम पाई गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी एवं जीएनएम को अनुपस्थिति के आलोक में कारण पृच्छा करने का निदेश दिया गया तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ प्रखंड को उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर सुधार लाने का निदेश दिया गया। 

निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र सुसनियाँ बन्द पाया गया। डीडीसी ने खेद जताते हुए संबंधित सेविका व सहायिका का आज का मानदेय स्थगित रखने एवं कारण पृच्छा करने का निदेश दिया। उप विकास आयुक्त ने पंचायत भवन सुसनियाँ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पंचायत भवन अव्यवस्थित एवं गंदा पाया गया। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि पंचायत भवन नहीं खुलता है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 15वीं वित्त आयोग से योजना नहीं ली गई है। 

शिकायत की गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत मनरेगा से प्राप्त होने वाली मजदूरी राशि निकल गया है, परन्तु लाभुक के खाते में राशि नहीं आयी है। इस पर उप विकास आयुक्त द्वारा अविलम्ब पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक का वेतन बंद करने तथा कारणपृच्छा करते हुए आगे अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिपथ में रखते हुए परियोजना पदाधिकारी (मनरेगा), जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को गहनता से जाँचकर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई एवं राशि सही लाभुक तक पहूँचाने का निदेश दिया गया । 

पंचायत भवन के समीप अवस्थित मध्य विद्यालय सुसनियाँ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में प्राचार्य को निदेश दिया गया कि प्हर छात्र का आधार सीडिंग कराते हुए बैंक खाता खुलवाना सुनिश्चित किया जाय। विद्यालय में खराब पड़े चापाकल को दो दिनों के अंदर चालू कराने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। 

विद्यालय के किचेन की जाँच के दौरान पाया गया कि लकड़ी के चूल्हा पर खाना पकाया जाता है। इस पर उप विकास आयुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि भोजन पकाने की प्रक्रिया में गैस चूल्हा का ही प्रयोग किया जाय। प्राचार्य को निदेश दिया गया कि सामुदायिक पुस्तकालय एवं विद्यालय के पुस्तकालय को सुव्यवस्थित कर छात्रों के उपयोग में लाएँ। 

छात्रों को सुगम रूप से पुस्तकालय का लाभ प्राप्त हो यह सुनिश्चित करायें। विद्यालय में निर्मित शौचालय स्वच्छ नहीं पाया गया, जिसकी अविलम्ब साफ-सफाई कराने का निदेश दिया गया। सुसनियाँ पंचायत के ग्रामीणों द्वारा कृषि हेतु कूप निर्माण की मांग की गई। इस बिन्दु पर उप विकास आयुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि कम से कम 20 सिंचाई कूप योग्य स्थल एवं जरूरत के अनुरूप स्वीकृत किया जाय।

 सुसनियाँ पंचायत भवन तक आने वाले रास्ते की मरम्मति के लिए कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल को पत्र भेजने का निदेश दिया गया। सुसनियाँ ग्राम में जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए सोक पीट निर्माण कराने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। 

पंचायत भवन, विद्यालय तथा गाँव के खराब चापाकल को अविलम्ब चालू करने का निदेश दिया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित परियोजना पदाधिकारी चन्द्रशेखर पाण्डे तथा अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : केंद्र की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का 4 को धरना, कहा - रसोई गैस की कीमत में कटौती महज चुनावी स्टंट

दुमका : केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमत में की गयी कटौती को कांग्रेस ने चुनावी स्टंट बताया है। पार्टी केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ 4 सितंबर को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी।

रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

पार्टी के दुमका प्रभारी सह प्रदेश महासचिव रवींद्र वर्मा ने कहा कि मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री इंडिया गठबंधन की दो बैठक के बाद कुनमुनाना शुरू कर दिया है और मुंबई के तीसरी बैठक के बाद गैस के दाम में 200 रूपये प्रति सिलेंडर कम कर दिया गया। 

कहा कि वर्ष 2014 से ही लगातार गैस की कीमतों में बढ़ोतरी होती रही। पेट्रोलियम और डीजल के मूल्य बढ़ते रहे। रसोई घर में उपयोग होने वाली सारे सामानों के कीमत बढ़ते रहे लेकिन यह मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने कभी आम लोगों की बात को नहीं सुना।विपक्ष की बात नहीं सुनी। कहा कि संसद में यदि विपक्ष के किसी नेता ने सरकार के खिलाफ कोई बात कही तो उसे सदन से निकाल दिया गया।

 उसके घर खाली करवाए गए और कोर्ट को भी कठघरे में खड़ा कर दिया लेकिन आज अमीर लोगों को अमीर बनाने वाले प्रधानमंत्री ने चुनाव के वक्त गरीबों की सुधि लेकर अपनी मंशा जता दी। कहा कि भाजपा चुनावी स्टंट के साथ अब जनता की हमदर्द बनना चाह रही है और सामानों के कीमतों में कटौती करना शुरू कर दी जबकि पार्टी महंगाई के खिलाफ हमेशा आवाज़ उठाती रही लेकिन मोदी सरकार ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया। कहा कि सवाल है कि अब तत्काल रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रूपये की कीमत कम कर केंद्र सरकार जनता को क्या संदेश देना चाहती है। श्री वर्मा ने कहा कि बीते नौ सालों में मोदी सरकार ने रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाकर 31.37 करोड़ लोगों को लूटा है और उन्होंने जनता की जेब से लगभग 8 लाख 33 हजार 640 करोड़ रूपये से अधिक लूटा हैं। 

कहा कि उज्जवला योजना के नाम पर 2017 से अब तक मोदी सरकार ने लगभग 70 हजार करोड़ रूपया की लूट की है। मोदी सरकार द्वारा छह राज्यों में होने वाले चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए यह हथकंडा अपनाया है ताकि आने वाले दिन फिर जनता मोदी सरकार को वोट दे लेकिन देश की जनता अब जाग गई है। घरेलू सामानों के मूल्य कई गुना बढ़ गए हैं। दलहन हो या चावल चावल हो या मसाला तेल हो, सभी सामानों के मूल्य आसमान छू रहे हैं और केंद्र हम दो हमारे दो के तर्ज पर देश को गर्त में धकेल रहे हैं। कहा कि विभिन्न साबुनों के दाम में भी 22% तक की बढ़ोतरी हुई। दवाओं के मूल्य में 32% की बढ़ोतरी हुई। 

मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की जीडीपी 8.2 से घटकर 7.2% हो गई और देश पर कुल कर्ज का भार तीन गुना बढ़ गया। कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 2014 की तुलना में 20% कम होने के बावजूद पेट्रोलियम के मूल्य पर 30 से 40 रुपए लीटर महंगे बेचे जा रहे जिसे साबित होता है कि यह सरकार चंद पूंजीपतियों के लिए बनी है और मोदी सरकार का ध्यान केवल उन्हें पूंजीपतियों पर है। श्री वर्मा ने कहा कि भाजपा को बहुत घमंड था कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में काफी ईमानदारी दिखाया लेकिन उनकी यही ईमानदारी कैग के रिपोर्ट में साफ दिख रही है कि किस प्रकार से देश में भ्रष्टाचार हुआ है और नरेन्द्र मोदी आज भी सपने देख रहे हैं। आने वाले 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन मुंहतोड़ जवाब देगा। मौके पर जिला अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह, प्रेम कुमार साह, संजीत कुमार सिंह, अरविंद कुमार, शहरोज़ शेख, अली इमाम टिंकू , सत्यनारायण यादव, सुनील हेम्ब्रम, पौलुस मुर्मू, खुर्शीद आलम, दशरथ मंडल, अमित कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)