*डीएम के सामने उठा निराश्रित पशुओं का मामला*
रायबरेली- प्रदेश भर में जहां एक तरफ सीएम योगी निराश्रित गोवंशों को गौशाला ने संरक्षित करने हेतु आईएएस स्तर के अधिकारियो को कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं वहीं रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील क्षेत्र में इसका कोई प्रभाव नही पड़ रहा है।
डलमऊ तहसील क्षेत्र के दीनशाह गौरा विकास खण्ड अंतर्गत थुलरई गांव में लाखों की लागत से गौशाला का निर्माण कराया गया है मगर अब तक गौशाला के चारो तरफ बैरिकेडिंग तक कार्य पूर्ण नही हो सका है। डीएम माला श्रीवास्तव के तहसील दिवस में पहुंचने पर गांव निवासी देवेश कुमार ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में गौशाला निर्माण के बाद अबतक गोवंश गांव में बड़ी सख्या में घूम घूमकर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं वहीं कुछ सांड लोगों पर हमलावर होकर नुकसान पहुंचा रहे है।
जबकि इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर करने पर गैर जिम्मेदाराना मजाकिया निस्तारण कर दिया जाता है। डीएम ने पशु चिकित्सा अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी दीनशाह गौरा को मामले में स्वयं मॉनिटरिंग करके गौशाला में पहुंचाए गए सभी गोवंशों की टैगिंग कराने व थुलरई गांव के निराश्रित पशुओं को संरक्षित कराने के निर्देश दिए हैं और शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता व फीडबैक के भी निर्देश दिए हैं।
Sep 16 2023, 20:11