*शिक्षक दिवस पर शिक्षक के निलंबन पर शिक्षकों में नाराजगी*
शिक्षक संघ ने की बीएसए बंदायू पर की कार्रवाई की मांग
रायबरेली।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल व महामंत्री मुकेश द्विवेदी के नेतृत्व में पहुँचकर बंदायू के शिक्षक को बीएसए के द्वारा शिक्षक दिवस के दिन पूर्वाग्रह में आकर निलंबित कर देने के खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन को प्रेषित किया ।
संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि बंदायू जिले के अनुभवहीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 4 सितंबर के धरने प्रदर्शन के दूसरे दिन प्रतिशोध स्वरूप बंदायू जिला के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा को बदले की भावना से निलंबित करने की कार्यवाही की है। जो कि पूर्वाग्रह से ग्रसित कार्यवाही है जिससे चारों ओर आक्रोश व्याप्त है ।
जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि यदि बंदायू जिले की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर अगर दंडात्मक कार्यवाही नही की जाती है ,तो आगामी 20 सिंतबर को प्रदेश के शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसका समस्त उत्तरदायित्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बंदायू का होगा ।
महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने बताया कि बंदायू जिले में धरने के अवसर पर लाखों शिक्षकों के प्रतिनिधि और बेसिक शिक्षा परिषद के पदेन सदस्य डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के उपस्थित होने के बावजूद अंहकार में डूबी हुई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है जिससे प्रदेश का शिक्षक आक्रोशित है ।
इस अवसर पर जिला संयुक्त मंत्री डॉ चंद्रमणि बाजपेई,अरविंद द्विवेदी,शैलेश पांडेय,विनोद अवस्थी,पंकज द्विवेदी,यादवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ संजय सिंह,गजेंद्र सिंह,शशि प्रकाश श्रीवास्तव , जनपदीय उपाध्यक्ष डॉ ब्रिज किशोर , मनीष पांडे , अकाउंटेंट गंगा चरण भारती , जनपदीय मीडिया प्रभारी अनुराग द्विवेदी ,सुधीर द्विवेदी, दिलीप गुप्ता,आशुतोष पांडेय,आलोक मिश्रा,अजय पटेल,प्रशांत वर्मा आदि उपस्थित रहे ।
Sep 16 2023, 20:10