मानदेय न मिलने से परेशान केयर टेकर परेशान
आलापुर (अम्बेडकर नगर) विकासखंड जहांगीरगंज के ग्राम पंचायतों में सामुदायिक सुलभ शौचालय पर नियुक्त सफाई कर्मचारी (केयरटेकर) शौचालय की साफ सफाई कर रही हैं। परन्तु समय से लेकर मानदेय न मिलने से परेशान हो कर इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से की है ।
मालूम हो सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजन स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग कर रही केयर टेकरो को समय से मानदेय नही मिल रहा है।
वर्षो से केयर टेकर गाँव में बने सामुदायिक शौचालयों की साफसफाई कर रहे हैं मानदेय न मिलने पर इसकी शिकायत केयरटेकरों द्वारा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी से की गई थी लेकिन ग्रामपंचायतों में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा इनकी मांग को अनसुना कर दिया ।
विकास खण्ड जहांगीरगंज की दर्जनों सफाई कर्मचारियों(केयर टेकर) ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया । केयर टेकरो ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हम लोगों की बात को गम्भीरता से सुना और आश्वस्त किया कि नियुक्त कोई भी केयर टेकर हटाया नहीँ जाएगा और मानदेय न मिलने की बात यदि दुबारा आयी तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कि केयर टेकरो को तत्काल मानदेय का भुगतान किया जाय तो कहीं कही बौखलाए ग्राम प्रधान ग्राम सचिव व उपायुक्त स्वरोजगार आर,बी, यादव अब सभी शिकायत करने वाली महिलाओं को काम से हटवाने की धमकी दे रहे हैं।
विकास खण्ड जहांगीरगंज में जिन ग्रामपंचायतो में ग्रामपंचायत अधिकारी रामजीत यादव है वहाँ स्वतः रोजगार उपायुक्त आर, बी, यादव ने मानदेय न मिलने की शिकायत करने वाली महिलाओं को केयर टेकर पद से हटाने की धमकी के साथ गाँव में बने समूह की महिलाओं को गुमराह कर उन्हें नौकरी पर रखने की बात कह विवाद बढ़ाने में लगे हुए हैं। सचिव रामजीत यादव व उपयुक्त स्वतः रोजगार आर, बी, यादव की साठगांठ का दंश केयर टेकर महिलाएं भुगत रही हैं और कई ग्रामपंचायत मे मारपीट तक हो गई। जिन ग्रामपंचायतो में ग्रामसचिव रामजीत यादव है वहाँ पर ड्यूटी कर रही केयर टेकरो को रामजीत यादव व आर, बी, यादव द्वारा कार्य करने के बावजूद भी उन्हें केयर टेकर पद से हटाने का षडयंत्र किया जा रहा है ।
जिसका सबूत विगत दिनों स्वतः रोजगार आर, बी, यादव के वायरल ऑडियो क्लिप में मौजूद हैं जिसमें केयर टेकर महिला को काम से हटा देने की धमकी दे रहे हैं। इधर मुख्यमंत्री के दरबार से वापस आयी केयर टेकर महिलाओं को अब यह भरोसा है कि उन्हे न्याय मिलेगा और उनका मानदेय समय से मिलेगा। मुख्यमंत्री के दरबार से वापस लौटी महिलाए काफी उत्साहित दिख रही है।
Sep 15 2023, 13:41