*न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्या, प्रार्थना पत्र देकर दी चेतावनी*
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में शादी करीब 6 साल पहले करीब 40 लाख रुपए खर्च करके की थी लेकिन मेरी ससुराल वाले पति शबाब आलम, ससुर हनीफ खान व सास सईदा बेगम,ननदे रफिया व ताहिरा, ननदोई खुर्शीद व जेठानी शबनम व जेठ इरफान शादी के बाद से अतिरिक्त दहेज में बुलोरो कार व हीरो के हार व एक मकान की मांग करते चले आ रहे थे। कई बार मेरे परिवार या मेरी मम्मी द्वारा उनकी मांग पूरी की गयी।
लेकिन उसके बाद भी उनकी मांग बढ़ती चली गयी और बच्चा न होने के कारण मुझे बाझ होने के ताने देते थे । खुर्शीद ने शबनम के घर बुलाकर प्राथीर्या के साथ जबरदस्ती शबनम के कहने पर बगैर मेरी मर्जी के बलात्कार किया और मेरा सारा स्त्रीधन छीनकर मुझे घर से बाहर धक्के देकर निकाल दिया था। जिसकी रिपोर्ट मैने थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर में करायी थी और ताहिरा ने शबाब आलम से जबरदस्ती मुझे तीन बार तलाक दिलवाया था।
लेकिन थाना नई मण्डी मुजफफरनगर के एस. आई. ज्ञानेन्द्र सिंह नागर द्वारा मेरे मुकदमें की सही विवेचना नही की गयी ओर मुलजिमान से साज करके काफी धाराये मुकदमें से हटा दी और तीन तलाक के मुकदमें में मुझे बिना सुने शबाब आलम की जमानत हो गयी है और मुझे शबाब आलम, हनीफ खान, सईदा बेगम, इरफान, खुर्शीद, रफीया ताहिरा बेगम लगातार गाली गलौच व टोर्चर कर रहे है आये दिन मेरे खिलाफ झूठे प्रार्थना पत्र देते रहते है। मुझे कोई न्याय नही मिल रहा है। शासन प्रशासन भी मेरा साथ नही दें रहा है। इसलिये मै आज प्रेस वार्ता कर रही हूँ । यादि मुझे न्याय नहीं मिला तो मै वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफफरनगर के कार्यालय के बाहर आत्महत्या करने के लिये मजबूर हो जाऊगी।
Sep 14 2023, 19:20