ये क्या बोल गए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के सलाहकार? भारत, चीन के लोगों की बुद्धिमता पर उठाया सवाल, ड्रैगन ने तो लगा दी क्लास
#ukraine_controversial_statement_on_india_china
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्याक ने बुधवार को एक ऐसा बयान दिया जिससे हंगामा खड़ा हो गया। मिखाइलो पोडोल्याक ने न्यूज़ एजेंसी स्पुतनिक को दिए इंटरव्यू में भारत और चीन के लोगों की बुद्धिमता पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, जब विवाद बढ़ा तो यूक्रेन के विदेशी मंत्रालय ने उनके बयान से खुद को किनारा कर लिया जिसके बाद पोडोल्याक अपने बयान से ही पलट गए।उनकी ये टिप्पणी भारत में हल ही में संपन्न हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के कुछ दिनों बाद आई है।इस टिप्पणी को भारत में हुए जी20 की प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है। इस सम्मेलन के बाद जो घोषणा पत्र जारी हुआ, उसमें रूस का जिक्र नहीं था लेकिन यूक्रेन युद्ध का जिक्र हुआ था। वहीं, मायखाइलो पोडोल्याक के बयान पर चीन काफी नाराज है और उसने पोडोल्याक से सफाई मांगी है।हालांकि, भारत की तरफ से अभी पोडोल्याक की टिप्पणी पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार मायखाइलो पोडोल्याक ने “स्पुतनिक” को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत, चीन के साथ समस्या यह है कि वे अपने कदमों के परिणामों का विश्लेषण नहीं कर रहे हैं, दुर्भाग्य से इन देशों की बौद्धिक क्षमता कमजोर है।’ मायखाइलो पोडोल्याक इतने पर नहीं रूके, बल्कि उन्होंने भारत के स्पेस मिशन चंद्रयान-3 को लेकर भी कुछ ऐसा कहा जिससे विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा, हां, वे विज्ञान में निवेश करते हैं, भारत ने चंद्रयान भी लॉन्च किया है, और उसका रोवर चंद्रमा की सतह पर ट्रैकिंग कर रहा है। लेकिन इससे यह नहीं तय हो जाता कि ये देश पूरी तरह समझ चुके हैं कि आधुनिक दुनिया किसे कहते हैं।
भारत में यूक्रेनी दूतावास ने बयान से किया किनारा
हालांकि भारत की तरफ से इस बयान पर कोई जवाब नहीं दिया गया है। लेकिन भारत में यूक्रेनी दूतावास ने मायखाइलो पोडोल्याक ने इस बयान से किनारा कर लिया है। दिल्ली में स्थित यूक्रेनी दूतावास ने कहा, 'मायखाइलो पोडोल्याक के बयान उनके निजी विचार हैं और उनके विचार यूक्रेन के विदेश मंत्रालय और राष्ट्रपति कार्यालय को नहीं दर्शाते हैं।
पोडोल्याक के बयान पर चीन सख्त
वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार मायखाइलो पोडोल्याक के बयान पर चीन ने सख्ती से जवाब दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने पोडोल्याक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उस बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है। निंग ने एक और रूसी न्यूज एजेंसी से कहा कि यूक्रेन के अधिकारी को अपनी टिप्पणी के लिए सफाई देनी होगी। उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट पर, चीन हमेशा शांति के लिए बातचीत को बढ़ावा देने और राजनीतिक समाधान की सुविधा के लिए जिम्मेदार तरीके से काम करता आया है। निंग ने पोडोल्याक का जिक्र करते हुए कहा, 'जिस व्यक्ति का आपने हवाला दिया है उसे सटीक व्याख्या के आधार पर चीन की स्थिति को सही ढंग से देखना चाहिए।
दिल्ली घोषणापत्र पर यूक्रेन ने आपत्ति जताई
मायखाइलो पोडोल्याक का बयान तब सामने आया है जब भारत ने जी-20 समिट के दौरान यूक्रेन युद्ध मुद्दे पर भी 'न्यू दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन' को सर्वसम्मति से मंजूर किया। डिक्लेरेशन (घोषणापत्र) पर यूक्रेन ने आपत्ति जताई है। 'न्यू दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन' में रूस का जिक्र न होने पर यूक्रेन ने आपत्ति जताई. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय देशों के रुख को लेकर हैरानी भी जताई. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेग निकोलेंको ने डिक्लेरेशन को लेकर कहा कि घोषणापत्र में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे लेकर गर्व किया जा सके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर हमें मौका मिलता तो हम स्थिति को कहीं बेहतर तरीके से सामने ला सकते थे.
Sep 14 2023, 15:42