*कार्य की धीमी रफ्तार को लेकर तल्ख हुए जिलाधिकारी के तेवर, दिए कड़े निर्देश*
अंबेडकरनगर।जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में बोरिंग की धीमी प्रगति को लेकर जिलाधिकारी के तेवर तल्ख हो गए, ब्लाक रामनगर बिहार और बसखारी में 75 प्रतिशत से काम प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह मीटिंग करते हुए बाधाओं को तत्काल दूर किए जाने के निर्देश दिए।जहांगीरगंज टांडा रामनगर कटेहरी और बसखारी मे सोलर कार्य भी 40% से कम जगहों पर प्रारंभ होने पर डीएम के तेवर सख्त रहे।
ओपी यूनिट में ब्लाक रामनगर, बसखारी, भियांव की प्रगति महज 60% से कम रही।पाइपलाइन बिछाने में कुल 60% कार्य पूर्ण हुआ लेकिन कटेहरी, रामनगर विकासखंड की प्रगति 50% से भी कम होने,पंप हाउस में ब्लाक रामनगर, बसखारी, भियांव तथा जहांगीरगंज की प्रगति 50% से भी कम होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की।
सोलर कार्य में जहांगीरगंज, टांडा ,रामनगर, कटेहरी तथा बसखारी काफी पीछे रहे।जिलाधिकारी द्वारा सभी परियोजनाओं संचालन प्रारंभ करने हेतु निर्देश के साथ साथ यह भी निर्देश दिया गया कि सभी ब्लॉक हेड संबंधित एसडीएम तथा खंड विकास अधिकारी से संपर्क करते हुए प्रत्येक सप्ताह मीटिंग करते हुए आने वाली बाधाओं को तत्काल दूर करें।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी,सभी एसडीएम, बीडीओ समेत संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Sep 14 2023, 14:42