भारतीय वायु सेना की और बढ़ी ताकत, देश को आज मिला पहला C-295 एयरक्राफ्ट, जानें क्या है खासियत
#indianairforcewilreceivefirstc295aircraftfrom_spain
देश को आज पहला C-295 टैक्टिकल मिलिट्री एयर लिफ्ट प्लेन मिलने जा रहा है।जिससे हवा में भारत की ताकत और बढ़ने वाली है।भारतीय वायुसेना को आज स्पेन से पहला C-295 एयरक्राफ्ट मिलने जा रहा है। C-295 टैक्टिकल एयरक्राफ्ट को भारत लाने के लिए वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी स्पेन पहुंच चुके हैं। इसकी तैनाती आगरा एयरबेस में की जाएगी।
कुल 56 C-295 एयरक्राफ्ट बढ़ाएंगे देश की ताकत
देश में लाए जाने वाले इस पहले एयरक्राफ्ट का इंडक्शन हिंडन एयरबेस पर होगा। एयरक्राफ्ट इसी महीने 25 सितंबर को भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा। दूसरा C-295 एयर लिफ्ट प्लेन मई 2024 में आएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन से ऐसे 56 एयरक्राफ्ट लाने की योजना थी। इसमें 16 फुली रेडी विमान भारत आएंगे। अन्य 40 एयरक्राफ्ट गुजरात के वडोदरा में तैयार किए गए जाएंगे।
करीब 21 हजार करोड़ रुपए की है डील
2024 से इन्हें तैयार करने का काम टाटा एडवांस सिस्टम कंपनी करेगी। भारत में पहला स्वदेशी सी-295 विमान 2026 में बनकर तैयार होगा। फाइनल असेम्बलिंग के लिए एयरबस और टाटा के हैदराबाद व नागपुर प्लांट में 14,000 से ज्यादा स्वदेशी पार्ट्स तैयार कर वडोदरा भेजे जाएंगे। बता दें कि भारत ने सितंबर 2021 में यूरोपियन कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के लिए करीब 21 हजार करोड़ रुपए की डील की थी।
आगरा में होगी पायलटों की विशेष ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक पहले सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की तैनाती आगरा एयरबेस में होगी। यहां विमान के पायलटों के लिए विशेष ट्रेनिंग सेंटर भी तैयार किया जा रहा है। वायु सेना के मुताबिक ट्रेंनिंग सेंटर अगले वर्ष तक बनकर तैयार हो जाएगा।
एयरक्राफ्ट में क्या है खास
इसमें कई ऐसी खूबियां हैं जो इसे दूसरेऑपरेशनल एयरक्राफ्ट से अलग बनाती हैं। जैसे- इमरजेंसी के समय में इसकी मदद से शॉर्ट टेक-ऑफ और लैंडिंग की जा सकती है। स्पेन की कंपनी का कहना है कि इसमें मात्र 320 मीटर की दूरी से टेक-ऑफ करने की क्षमता है। इसके अलावा लैंडिंग के लिए मात्र 670 मीटर की दूरी काफी है।इसके अलावा एयरक्राफ्ट अपने साथ 7,050 किलोग्राम वजन ले जा सकता है। विमान एक बार में अपने साथ 71 सैनिक, 44 पैराट्रूपर्स, 24 स्ट्रेचर या 5 कार्गो पैलेट को ले जा सकता है। इसके साथ ही यह ट्रांसपोर्ट विमान लगातार 11 घंटे तक उड़ान भर सकता है।
Sep 13 2023, 18:22