/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *गोण्डा के सभी विकासखंडों में कृषि गोष्ठी का आयोजन, किसानों को मिली आवश्यक जानकारी* Gonda
*गोण्डा के सभी विकासखंडों में कृषि गोष्ठी का आयोजन, किसानों को मिली आवश्यक जानकारी*

गोण्डा - जनपद गोंडा में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय मेलों तथा सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय गोष्ठियों का आयोजन विगत 21 अगस्त से 11 सितंबर तक जनपद के समस्त 16 विकासखंडों में किया गया।

विकासखंड तरबगंज में आयोजित हुई गोष्ठी में विधायक प्रेम नारायन पांडेय, विकासखंड रुपईडीह तथा हलधरमऊ में आयोजित हुई गोष्ठियों में माननीय विधायक श्री बावन सिंह तथा विकासखंड छपिया एवं बभनजोत में आयोजित हुई गोष्ठियों में माननीय विधायक श्री प्रभात कुमार वर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उन्होंने बताया है कि जनपद के समस्त 16 विकासखंडों में आयोजित हुई गोष्ठियों में लगभग 5500 कृषकों द्वारा प्रतिभाग कर कृषि से संबंधित नवाचारों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई।

उन्होंने बताया है कि गोष्ठियों में कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों द्वारा कृषि उत्पादन के विषय में नवीनतम तकनीकियों की जानकारी प्रतिभागी कृषकों को प्रदान की गई। गोष्ठियों में क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं ग्राम प्रधानों सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस गोष्ठियों में उप कृषि निदेशक श्री प्रेम कुमार ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद तथा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री शिव शंकर चौधरी द्वारा भी प्रतिभागी किया गया तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रतिभागी कृषकों को प्रदान की गई।

इस गोष्ठियों/ मेलों में कृषकों को उपयोगी साहित्य का भी वितरण किया गया तथा कृषि एवं संबंधित विभागों और कृषि से जुड़े हुए प्रतिष्ठानों द्वारा अपने स्टाल भी लगाए गए।

*नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं से घटित अपराधों में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

निर्देश के अनुक्रम में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त अरविन्द वर्मा उर्फ रवीन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना वजीरगंज क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को अपने बहला फुसलाकर भगा ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता की माँ द्वारा थाना वजीरगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*शिक्षामित्रों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर पीएम और सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन सांसद कीर्तिवर्धन सिंह को सौंपा*

गोंडा- सोमवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सांसद कीर्तिवर्धन सिंह को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

मुख्यतिथि के रूप मे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार कुमार शुक्ला मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि 2017 में शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद से आज तक एक पैसे की कोई वृद्धि या अन्य सुविधाओं में सुधार सरकार द्वारा नहीं किया गया। सरकार से लगातार शिक्षामित्रों के प्रतिनिधि सामंजस्य बनाए रखे हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को हम सभी जन-जन तक पहुंचा कर लाभान्वित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं उधर बेसिक शिक्षा में गरीब दलित पिछड़े छात्रों को निपुण बनाने में पूरी तन्मयता से शिक्षामित्र कार्य कर रहे हैं। शिक्षामित्रो के समस्याओं के निदान हेतु पूर्व में देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा बनारस की धरती पर आश्वस्त किया गया था कि शिक्षामित्रो के साथ न्याय होगा। शिक्षामित्र धैर्य रखें हम उनके साथ है किंतु समय बीतता गया और शिक्षामित्रो के भविष्य के बारे में कोई सुधार नहीं हुआ। अब शिक्षामित्र इस महंगाई के दौर में अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिला पा रहे हैं। अपने माता-पिता की दवा कराने में काफी कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इसलिए डबल इंजन की सरकार से अपील है कि शिक्षामित्रो को स्थाई समाधान कराकर उनके उज्जवल भविष्य को स्थापित किया जाए।

जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा ने कहा की समायोजन निरस्त होने के बाद से जनपद में दर्जनों शिक्षामित्रो ने सदमे में जान गवां दी। आज उनके बच्चे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं सरकार के तरफ से कोई राहत नहीं दी गई। देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग है कि हम शिक्षामित्रो की विभिन्न समस्याओं को शीघ्र समाधान कराने का कष्ट करें। जिससे शिक्षामित्र चिंता मुक्त होकर पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य करते रहे। अपने ज्ञापन में शिक्षामंत्री ने नियमावली में संशोधन करके शिक्षामित्रो की योग्यता पूर्ण करा कर सभी को समायोजित /नियमित करने,समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक 12 माह 62 वर्ष की सेवा सुरक्षित करते हुए सभी शिक्षामित्रो को सम्मानजनक वेतन देने,नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रो को सम्मिलित करके भविष्य सुरक्षित करने, 25 जुलाई 2017 के बाद से अद्यतन मृतक शिक्षामित्रो के अहेतुक सहायता प्रदान कराते हुए परिवार के आश्रित को जीवकोपार्जन हेतु विभाग में नियुक्ति प्रदान करने , यू पी टेट /सीटेट योग्यता धारी शिक्षामित्रो को नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए सहायक अध्यापक के पद पर नियमित करने, मूल विद्यालय में वापसी से वंचित शिक्षामित्रो को पुन: एक अवसर प्रदान करते हुए मूल विद्यालय में वापस करने तथा महिला शिक्षामित्रो को उनके पति के निवास स्थान पर शिक्षण कार्य करने हेतु निर्देशित करने की मांग प्रमुख रुप से शामिल है।

*सघन मिशन इन्द्रधनुष द्वितीय चरण अभियान का डीएम व सीडीओ ने किया शुभारंभ*

गोण्डा- सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय इमामबाड़ा में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत टीकाकरण सत्र का शुभारंभ किया गया। साथ में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली व मुख्य चिकित्सा अधिकारी और यूनिसेफ के डीएमसी और जिला /ब्लॉक के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने एक बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिला कर सत्र का शुभारंभ किया गया।

इस क्षेत्र में आने वाले प्रतिरोधी परिवारों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने और उनका टीकाकरण कराने के लिए सभासदों और कोटेदारों को निर्देशित भी किया गया।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चन्द्र, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जय गोविंद, डीसीपीएम डॉक्टर आरपी सिंह, यूनीसेफ डॉक्टर शेषनाथ सिंह सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*डीएम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को दिए आवश्यक निर्देश*

गोण्डा- आज सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण कर कार्य प्रगति का लिये जायजा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 282 करोड़ की लागत से बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर प्राचार्य आवास, प्रशासनिक भवन, महिला छात्रावास, पुरुष छात्रावास एवं अन्य सभी तैयार हो रहे सभी बिल्डिंग भवनों में जाकर कार्य प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी ली। साथ ही संबंधित कार्यदाई संस्था एवं अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण में और तेजी लाएं ताकि सत्र प्रारंभ से पहले पूरी गुणवत्ता के साथ तैयार हो सके।

निरीक्षण के दौरान कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज में बचे हुए कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द तैयार करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर राजकीय नोडल अधिकारी डा० कुलदीप पाण्डेय, एई भवन निर्माण खंड बलरामपुर, सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*अटल आवासीय विद्यालय सिसवा मनकापुर का शैक्षणिक सत्र का आयुक्त ने किया शुभारम्भ*

गोण्डा- सोमवार को अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-सिसवा तहसील मनकापुर जिला गोण्डा में आयुक्त, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा की अध्यक्षता एवं नोडल अधिकारी गौरव कुमार, कार्यालय श्रमायुक्त, उ०प्र०, कानपुर की उपस्थिति में शैक्षणिक सत्र 2023-24 का शुभारम्भ किया गया। शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ करते हुए आयुक्त द्वारा उपस्थित सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बच्चों को अच्छे भविष्य की शुभकामनायें दीं तथा बच्चों को आशीर्वाद के साथ नियमित 15 दिनों के अन्तराल पर बच्चों से संवाद करने की बात कही। जिस पर बच्चों एवं अभिभावकगण द्वारा तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

नोडल अधिकारी / मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय संचालन की सम्पूर्ण प्रक्रिया से विस्तार से अवगत कराया गया। उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल द्वारा आयुक्त और नोडल अधिकारी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी।विद्यालय केह प्रधानाचार्य द्वारा शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ का परिचय कराते हुए बच्चों के शैक्षिक एवं शारीरिक विकास पर बल दिया गया। समस्त कार्यक्रम अटल आवासीय समिति द्वारा निर्धारित प्रथम दिवस के कार्यक्रमानुसार "प्रवेश उत्सव" के रूप में मनाया गया।

     

इस अवसर पर आयुक्त, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा, नोडल अधिकारी श्री गौरव कुमार, अभियन्ता / विद्युत यांत्रिकी, कार्यालय श्रमायुक्त, उ०प्र०, कानपुर, श्री अनुभव वर्मा, उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा के साथ मुहम्मद अब्बास, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, सहायक श्रमायुक्त, बहराइच, हकीमुल्लाह सिद्दकी, प्रधानाचार्य, अटल आवासीय विद्यालय, गोण्डा, योगेश दीक्षित, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, गोण्डा, सत्येन्द्र प्रताप, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, गोण्डा, रिजवान खान, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, कैसरगंज, बहराइच, विन्ध्याचल शुक्ला, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बहराइच, भूपेन्द्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, उतरौला, बलरामपुर, अशोक पाण्डेय, कम्पयूटरव आपरेटर, विनोद कुमार तिवारी, कम्प्यूटर आपरेटर, रोहित सोनी, कम्प्यूटर आपरेटर, अजीत कुमार पाण्डेय, कम्प्यूटर आपरेटर, अनूप कुमार यादव, चालक, आदि उपस्थित रहे।

*गौवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

निर्देश के अनुक्रम में थाना परसपुर पुलिस द्वारा प्रकाश में आये वाछिंत अभियुक्त 01. अनिल यादव को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त थाना परसपुर के मु0अ0सं0-341/2023, धारा 3/5ए/8 गौवध निवारण अधि0, 11 पशु क्रूरता अधि0 में वांछित चल रहा था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में कार्यालय व थानों में चला स्वच्छता अभियान*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

विशेष रूप से थानों पर खाली पड़े हुए स्थान पर जगह-जगह उगी हुई घास को कटवाने व गंदगी को साफ करने का निर्देश दिए गए थे।

पुलिस कार्यालय व थानों में कार्यरत समस्त अधि0/कर्म0गण द्वारा कार्यालय परिसर में श्रमदान किया गया तथा लोगों को अपने आस-पास के वातावरण एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देकर जागरूक किया गया।

*आयुक्त ने बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर रोका वेतन*

गोण्डा । मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने बिना अनुमति के मुख्यालय छोडने के कारण सहायक आयुक्त खाद्य, देवीपाटन मण्डल अजय कुमार जायसवाल के खिलाफ़ कार्यवाही करते हुये उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।

मंडलायुक्त ने बताया कि विभागीय कार्यों के संबंध में जानकारी करने हेतु सहायक आयुक्त को कैम्प कार्यालय पर बुलाया गया था परन्तु उनके द्वारा बताया गया कि द्वितीय शनिवार व रविवार अवकाश होने के कारण मुख्यालय से बाहर चले आये हैं। मण्डलायुक्त ने बताया कि पूर्व में बिना अवकाश स्वीकृति अथवा मुख्यालय छोड़ने की अनुमति के मुख्यालय से बाहर न जाने के निर्देश दिए गये है।

इस लापरवाही पर मण्डलायुक्त ने निर्देशों का पालन न करने एवं बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने पर सहायक आयुक्त खाद्य का वेतन रोका है, साथ ही सहायक आयुक्त को 3 दिन के अन्दर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

*जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई, कोटेदार समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज*

गोण्डा । खाद्यान्न की कालाबाजारी और घटतौली करने वालों पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है। खाद्यान्न की कालाबाजारी का प्रकरण संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी के आदेश पर शुरू हुई जांच में गड़बड़झाले की पुष्टि हुई। जिसके बाद थाना खोडारे में कोटेदार समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

जानकारी के मुताबिक पांच सितम्बर की रात को नान्हू नगर चौराहे पर मुकेश कुमार नामक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा। जिसके पास से पुलिस ने चावल की दो बोरी बरामद कीं। बरामद चावल की यह बोरियां सरकारी प्रतीत हो रही थीं। जिसकी जानकारी होने पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हरकत में आते हुए अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश दिए। जांच में यह अनाज खाद्य एवं रसद विभाग का होने की पुष्टि हुई।

दरअसल, पूछताछ के दौरान मुकेश कुमार पुत्र राम नरेश निवासी ग्राम पंचायत केशव नगर, बभनजोत मनकापुर ने बताया कि उसने यह चावल सुकरौली निवासी सनाउल्लाह से 1000 रुपये प्रति बोरी की दर पर खरीदा है। मुकेश की सूचना पर कोटेदार तहिरुनिशा पत्नी सनाउल्लाह की सुकरौली स्थित उचित दर की दुकान का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जांच में नौ बोरी चावल स्टाक में अधिक पाया गया।

इतना ही नहीं जांच में कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा से कम मात्रा का वितरण किए जाने की बात भी पुष्ट हुई। यह पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई। जिलाधिकारी ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए एफआईआर के आदेश दिए। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाना खोडारे में कोटेदार तहिरुनिशा निवासी सुकरौली व क्रेता मुकेश कुमार के खिलाफ विधि संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।