दुमका : नक्सल प्रभावित एरिया की महिलाए सीख रही सिलाई की गुर, एसएसबी बना रहा है आत्मनिर्भर
दुमका : सशस्त्र सीमा बल के 35 वी बटालियन द्वारा मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत सरसाजोल में 12 दिनों तक चले सिलाई प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। प्रशिक्षण के दौरान शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित सरसाजोल गांव की 26 महिलाओं को निःशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया।
गौरतलब है कि सरसाजोल के पास ही साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव कराकर लौट रहे पोलिंग पार्टी को निशाना बनाकर नक्सलियों ने हमला किया था जिसमें पांच जवान समेत आठ मतदानकर्मी शहीद हो गए थे।
गुरुवार को सरसा जोल उच्च विद्यालय में 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमाडेंट मनोरंजन कुमार पाण्डेय की अगुवाई में आयोजित समापन समारोह में वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी रमेश कुमार एवं बंकीजोर के मुखिया परमेश्वर मुर्मू भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण की शुरुआत बीते 24 अगस्त को हुई थी। 12 दिनों तक वाहिनी के दर्जी कार्मिक (प्रशिक्षक) संदीप कुमार यादव के द्वारा सरसाजोल उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें गांव की 26 महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण के दौरान ब्लाउज, कुर्ती, बच्चों का ड्रेस, पेटीकोट, सलवार आदि की कटाई व सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया।
साथ में सिलाई मशीनों की छोटी छोटी मरम्मति के भी गुर सिखाये गए। द्वितीय कमान अधिकारी रमेश कुमार,ने कहा कि सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल आप सभी के सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित करने का मूल उद्देश्य है कि आप सभी आत्मनिर्भर बने और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि आप सभी सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाए जा रहे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण, निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर एवं निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर व समय-समय पर एसएसबी द्वारा लगाए जा रहे फ्री मेडिकल चेकअप ओपीडी में शामिल हों और इसका लाभ उठाएं।
एसएसबी द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गई।
मौके पर पी एल शर्मा, उप कमाडेंट, मिहिर कुमार मंडल, प्रधान सरसाजोल, बसिर कुमार मंडल प्रधानाध्यापक, उच्च विद्यालय, शिक्षक मुकेश कुमार एवं तुसार कांत मंडल, शिक्षक एवम एफ समवाय शिकारीपारा के समवाय प्रभारी उप- निरीक्षक नितेश कुमार
महिला प्रशिक्षु, स्थानीय ग्रामीण, एसएसबी के कार्मिक उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Sep 09 2023, 20:31