डुमरी उपचुनाव :शांतिपूर्ण ढंग व निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न, 64.84 प्रतिशत हुआ मतदान
गिरिडीह:डुमरी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज 5 सितंबर मंगलवार को विधान सभा क्षेत्र के 373 बूथों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ।क्षेत्र में मतदान के दिन रूक रूक कर हो रहे बूंदाबांदी के बीच सभी मतदान बूथों में सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की पंक्ति मतदान करने हेतु लग गयी थी।मतदान को ले
बुजुर्गों एवं नये मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया वहीं मुस्लिम महिलाओं की भी अच्छी भीड़ बूथों में देखी गई।उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के बूथों पर भी क्षेत्र के मतदाताओं की भीड़ देखने को मिला जबकि दिन चढ़ने के साथ साथ मतदान प्रतिशत भी बढ़ता गया।सुबह 9 बजे तक जहां 11:40 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं पूर्वांह्न 11 बजे तक 27.56 प्रतिशत मतदान हुआ इसी तरह दोपहर 01 बजे तक 43.55 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 3 बजे तक 58.92 फीसदी तथा 5 बजे तक कुल 64.84 फीसदी मतदान हुआ।
सभी बूथों में अपने नियत समय पर मतदान शुरू हुआ। हालांकि बुथ संख्या 115 भगत मध्य विद्यालय इसरी बाजार में ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण करीब 6-7 मिनट के लिए मतदान प्रभावित हुआ। जिसके बाद नया ईवीएम मशीन को लगाकर मतदान को चालू किया गया।इसी तरह बुथ संख्या 89 में सुबह लगभग 10 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ।सभी बूथों में जहां वेब कैमरा लगाया गया था।तो वहीं सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किये गए थे।
विधानसभा उपचुनाव में अपना अपना भाग्य आजमा रहे 6 प्रत्याशियों क्रमशः I.N.D.I.A. गठबंधन की बेबी देवी, एनडीए गठबंधन की यशोदा देवी, एआईएमआईएम के अब्दुल मोबीन रिजवी, निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू,नारायण गिरी और रोशनलाल तुरी ने अपने अपने बुथ पर मतदान किए।
डुमरी विधानसभा क्षेत्र के डुमरी प्रखंड में 31 मजिस्ट्रेट,नावाडीह में 22 व चंद्रपुरा प्रखंड में 7 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए थे। जबकि 373 बूथों में 1640 मतदान कर्मियों को लगाया गया था। वहीं 111 मतदान कर्मियों को रिजर्व रखा गया था। साथ ही सभी मजिस्ट्रेट के वाहन में जीपीएस लगाए गए थे। मतदान अवधि के दौरान सामान्य प्रेक्षक टी जी विनय (आईएएस) पुलिस प्रेक्षक सतीश गजभिए (आईपीएस) एवं व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना प्रमोद दत्तार (आईआरएस) सहित प्रशिक्षु आइएस दिपेश कुमारी बूथों में जा जाकर मतदान की जानकारी लेते दिखे।
इनके अलावे डुमरी विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम डुमरी मो शहजाद परवेज सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ डुमरी धनंजय गुप्ता सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डुमरी
बीडीओ अन्वेषा ओना, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ नावाडीह अशोक कुमार सिन्हा व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चन्द्रपुरा रेणु बाला
भी पल पल की मॉनिटरिंग करते रहे।गिरिडीह डीसी
नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद आदि भी विभिन्न बुथों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
मीडिया कर्मियों को मतदान संबंधी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अनुमंडल कार्यालय डुमरी में मीडिया कोषांग बनाया गया था।साथ ही कंट्रोल रूम बनाया गया था, जहां से सभी बूथों के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।वहीं स्वास्थ्य से संबंधित आपात स्थिति में निपटने के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी अलर्ट मोड पर रहे।इधर I.N.D.I.A. गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी व एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी यशोदा देवी ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया में मतदाताओं का आशीर्वाद मिलने अर्थात विजयी होने की बात कही है।
वहीं देर शाम जिला प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव का मतदान सुबह 7 बजे पूर्वाह्न से डुमरी विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथों पर शुरू हुआ,इस दौरान अपराह्न 5:00 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत 64.84 रहा।
Sep 06 2023, 18:44