दुमका : बाबूलाल मरांडी ने सीएम को दी खुली चुनौती, कहा- FIR दर्ज कर जब्त करें मेरी सम्पत्ति
दुमका : झारखण्ड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को खुली चुनौती दी है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर मैंने संताल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में निवेश कर अरबों रूपये की काली कमाई की है तो हेमंत सरकार मेरे ऊपर एफआईआर कर जाँच करवाये और मेरी सम्पत्ति को जब्त करें।
श्री मरांडी ने आज संकल्प यात्रा के दौरान दुमका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुड़ा बहाल चौक स्थित एक मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को लुटेरा कहता हूँ तो उन्हें बड़ी तकलीफ होती है। भ्रष्टाचार को समाप्त करने का आवाज़ उठाता हूँ तो पहले इन्होंने मेरे ऊपर आधा दर्जन अलग अलग थानो में केस करवा दिया।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को रांची में जेएमएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर संताल परगना में सैकड़ो एकड़ जमीन खरीदने और संताल परगना बिल्डर्स कंपनी में कालाधन निवेश करने का आरोप लगाया था।
बाबूलाल मरांडी ने अपने सम्बोधन के दौरान जे एम एम पर पलटवार करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन आपकी सरकार है और मेरे ऊपर जो भी आरोप लगा रहे है बिना बिलम्ब किये हुए उस कंपनी पर एफ आई आर कीजिए। जाँच में सहयोग करने के लिए मैं तैयार हूँ। उन्होने कहा कि राजनीति ऐसे नहीं चलती है। जनता को भ्रमित करने की कोशिश मत कीजिए। कहा कि जो लोग खुद भ्रष्टाचार में शामिल है और भ्रष्टाचार को संरक्षण देता है उनलोगो से भ्रष्टाचार कभी समाप्त नहीं हो सकता है। हेमंत सोरेन ने पाप किया है और उन्हें जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता। ईडी ने जब पूछताछ के लिए बुलाया तो हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट का हवाला दे रहे है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को बताना चाहिए कि इतनी संपत्ति कहां से अर्जित की। ईडी पूछ रही तो साफ साफ बता दें, लेकिन ये भयभीत हैं, सुप्रीम कोर्ट जा रहे, महंगे वकील रख कर पैरवी करा रहे।
अगर हेमंत सोरेन ने कोई चोरी नहीं किया है तो उन्हें ईडी दफ्तर चले जाना चाहिए था।
श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है और जब जब भाजपा की सरकार बनती है तो विकास की चर्चा होती है और जब झामुमो,कांग्रेस राजद की सरकार बनती है तो भ्रष्टाचार की चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन परिवार खुद भ्रष्टाचार में डूबा है और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण भी दे रहा है।
आलम यह है कि परिवार ने भ्रष्टाचार के क्षेत्र का भी बंटवारा कर लिया है। रेलवे साइडिंग भी अपने परिवार में सीता सोरेन, वसंत सोरेन के नाम से बांट लिए हैं।
कहा कि हेमंत सरकार में अपराधियों, भ्रष्टाचारियों की हिम्मत बढ़ गई है।
कहा कि आज अपराधियों पर मुकदमे नही होते बल्कि अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने वालों पर मुकदमे दर्ज होते हैं।
उन्होंने कहा राज्य से हेमंत सरकार को हटाए बिना विकास संभव नहीं।
उन्होंने जनता से राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए भय, भूख और भ्रष्टाचार मुक्त देश और प्रदेश के लिए भाजपा को समर्थन देने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि यह संकल्प यात्रा राज्य में गरीब कल्याण, सुशासन और विकास को स्थापित करने के लिए है। सभा को सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री डॉ0 लुईस मरांडी सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, जिलाध्यक्ष परितोष सोरेन, निवास मंडल, सत्येंद्र सिंह, सुरेश मुर्मू , पिंटू अग्रवाल, जिला महामंत्री विवेका नन्द राय, दीपक स्वर्णकार, दुमका विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, जिला परिषद के कुछ सदस्य आदि उपस्थित थे ।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Sep 01 2023, 20:02